11 Truck Business Ideas in hindi, 11 Truck business कोनसे है ?

 


Truck Business क्यों करना चाहिए ?


अगर आप ट्रक का बिज़नेस शुरू करते है तो अप्प अपने हसाब से लोकेशन और सामान को चुन सकते है. आप अपने मालिक खुद रहेंगे और आप ये फैसला ले सकते है की आपको कौन सा सामान ट्रांसपोर्ट करता है। 


ट्रक बिज़नेस मंदी के दौर में भी फायदेमंद होते है ट्रक बिज़नेस कोई प्रोडक्ट नहीं बनती बल्कि सामान धुलाई का काम करती है जिसके ऊपर मंदी के दौर में भी कोई फर्क नहीं पड़ता। 


ट्रक बिज़नेस का स्कोप बहुत ज्यादा है। हमने आपको बताया के 80 से ज्यादा बिज़नेस ट्रांसपोर्टेशन पर डिपेंड है  ट्रक की आवशकता होती है। 


सबसे जरुरी बात यह है के आप अपने मालिक खुद होते हो और आप अपनी मर्जी से किसी भी सामान की धुलाई कर सकते हो, अगर आपको कीसी कंपनी का सामान को ट्रांसपोर्ट नहीं करना चाहते है तो आप साफ़ साफ़ मना कर सकते है। 


11 Truck businesses Ideas


हेलो दोस्तों स्वागत है आपका, आज हम आपको 15 ऐसे ट्रक business के बारे में बताएंगे जिनको आप कर सकते है और, अपना करियर शुरू कर सकते है, अगर आपके पास ड्राइविंग का अच्छा खासा तजरुबा है तो तो आप ये ऑप्शन चुन शक्ति है, आप अपने ट्रक बिज़नेस को कितनी भी उचाईयो तक ले जा सकते है। अपने अपने आस पास बहुत से ट्रक को अलग अलग रूप में काम करते हुए देखा होगा, ट्रक का काम भरी सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाना होता है। 


ट्रक का इस्तेमाल काफी अलग अलग फील्ड में किया जाता है, हर बिज़नेस में ट्रांसपोर्ट की आवशकता तो पड़ती ही है, ज्यादातर कम्पनिया खुद ट्रांसपोर्ट नहीं करती वो, बल्कि अपने सामान को ट्रांसपोर्ट करने के लिए ऐसे ही ट्रक एजेंसी को टायप करती है जिसमे कंपनी का काफी पैसा बच जाता है, अगर आपको ये काम पसंद आता है तो आप इसके बारे में विचार कर सकते है, 


ट्रक बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास ट्रक होना जरुरी है, अगर आप खुद ट्रक चलाकार काम  तो आपको ड्राइविंग का तजरुबा होना जरुरी है, लेकिन इस बात पर ध्यान दीजिये के अगर आप खुद ट्रक चलाएंगे तो आप उसको बिज़नेस नहीं बोल सकते है, अगर अप्प ट्रक का असली बिज़नेस करना चाहते है तो आपको एक से ज्यादा ट्रक की आवशकता पड़ेगी, आप अपनी एक एजेंसी खोल सकते है जिससे आप कंपनी से टायप करके उसके सामानो को ट्रांसपोर्ट कर सकते है। 


ये जरुरी नहीं है के आपको बड़े ट्रक खरीदने है आप छोटे ट्रक, टम्पू, वेन इत्यादि का भी बिज़नेस कर सकते है ,

इसमें आपको ज्यादा बड़े ट्रक की आवशकता नहीं पड़ेगी, ऐसे बहुत से प्रोडक्ट्स है जिनको आप छोटे वाईकल का स्तेमाल भी कर सकते है।  


Truck Business Turnover 2022 


अगर हम आपको 2022 के trunover के बारे में बताये तो वह $800 बिलियन है जो की बहुत ही बड़ा नंबर है 2020 में ये संख्या $732 बिलियन थी अब ये बढ़कर 800 तक पहुंच गयी है, दुनिया के 80% business ट्रक बिज़नेस पर आधारित है। जिनमे माल को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाना होता है।   


11 Truck business कोनसे है ?


1. Transportation 

 

ट्रांसपोर्टेशन बिज़नेस में आप सम्मान को ट्रांसपोर्ट कर सकते है जैसी - लकड़ी, पाइप, फर्नीचर, सीमेंट, इत्यादि ट्रांसपोर्टेशन में आपको जरूरी नहीं एक ही प्रोडक्ट की कंपनी से टायप करना है, आप अलग अलग प्रकार के प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी के लिए ट्रांसपोर्ट कर सकते हो, जिसके लिए आप कंपनी से अपना चार्ज लेंगे और उनके लिए ट्रांसपोर्ट करेंगे। 


2. Moving Service 


बहुत से ऐसे काम होते है जिनको आप कएने के लिए आप खुद लोगो के पास जाते है, जिसको होम सर्विस भी बोल सकते है, बहुत से ट्रक बिज़नेस ऐसे हे जिनको आप लोगो के घर  घर जाकर करते है, जैसे सब्जी बेचना, या खाने की डिश बेचना, इत्यादि काम करते है, अपने अपने गली माहौल में जरूर देखा होगा लोगो को अपने टम्पू में सब्जी भरकर गली गली घूमते है और लोग उनसे सब्जी खरीदते है, कोई खाने की डिश को बेचते है.


3. Delivery  


ट्रक का द्वारा आप किसी भी चीज को डिलीवर कर सकते है, आज करोडो लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते है और एक ही एरिया से बहुत से लोग आर्डर देते है और कुछ प्रोडक्ट बड़े साइज के होते है जैसे - फ्रीज़, वाशिंग मशीन, अलमारी, इत्यादि  आर्डर होते है जिसके लिए बड़े ट्रक या टेम्पू की जरुरत पड़ती है। आपको शिपिंग कंपनी से टायप करना है।


4. Travel Agency 


ट्रेवल एजेंसी में आप अपनी वैन, गाड़ी और ट्रक को इस्तेमाल कर सकते है. इसमें आप लोगो को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जा सकते है, बहुत सारे लोग किसी दूर स्थान पर पर जल्दी पहुंचने के लिए गाड़ी बुक करते है जिसमे ट्रेवल एजेंसी उनसे ट्रेवल का चार्ज लेती है और उनको उनके लोकेशन तक पहुँचाती है। आप ट्रक की मदद से लोगो की मदद कर सकते है, रोजाना की जिंदिगी में बहुत से लोग अपना स्थान शिफ्ट करते है जिनके लिए उनको सामान लेजाने के लिए टैम्पो, या ट्रक की जरुरत पड़ती है। 


5. Farming & agriculture business 


एग्रीकल्चर में बड़े ट्रक की आवशकता पड़ती है, इसमें प्राकर्तिक चीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जाता है। अपने  wood फैक्ट्री में बड़े बड़े ट्रक के अंदर बड़े बड़े बड़े पेड़ को देखा होगा, जो जंगलो से आते है, जिनके लिए हैवी और बड़े ट्रक का उपयोग होता है। कम्पनिया माल जंगल से फैक्ट्री तक लाने के लिए ट्रक एजेंसी को टायप करती है। 


6. Snow Removal 


ट्रक का उपयोग तो बहुत सारी जगहों पर होता है। उनमें से एक बर्फ को हटाना है। बर्फीली जगाओ पर बारिश की जगह बर्फ गिरती है। जो सड़को पर जमा होजाती है। इसलिए सड़को को साफ़ करने के लिए ट्रक के आगे बर्फ हटाने वाली मशीन लगा दी जाती है जिससे कुछ ही मिंटो में सड़के साफ़ होजाती है। अगर आप ऐसे ही जगाओ पर रहते है तो आपके लिए ये अच्छा बिज़नेस विकल्प है। 


7. Road Cleaning 


जैसा के हमने बताया बड़े ट्रक के आगे बर्फ हटाने के लिए मशीन का इस्तेमाल होता है ऐसे ही सड़को की सफाई करने के लिए भी ट्रको की बड़ी भूमिका है, एक बड़े ट्रक  में काफी ज्यादा स्पेस होता है जिससे काम आसान और जल्दी होजाता है, अब  ट्रक के साथ कुछ ऐसी मचिनो को जोड़ा जाता है जिससे गन्दी सड़के धूल मिट्टी साफ़ होजाती है. ट्रक के अंदर पानी की बड़ी टंकी भी जोड़ी जा सकती है जिससे सड़को के किनारे  उगे हुए पेड़ पोधो को पानी दिया जाता है।  


8. Liquid Deliver 


जैसा के हमने बताया के ट्रक बड़े साइज़ के होने के कारण बहुत फायदे के होते है, इसमें 1000 लीटर की टंकी जोड़ी जा सकती है जिसमे आप कोई भी लिक्विड लेकर जा सकते है. या आप किसी कंपनी के साथ मिलकर उनके सामान को लेजाने का काम कर सकते है, जैसे के अपने अपने आज पास पानी, पेट्रोल, डीज़ल, दूध इत्यादि से भरी टंकी के ट्रक को देखा होगा।  


9. Waste Removal 


सरकार द्वारा या वेद कंपनियों द्वारा कूड़े कचरे को इखट्टा करके उनको रीसायकल करने काम किया  जाता है, जिससे काफी सारे प्रोडक्ट्स बनाये जाते है। इन सब wast मटेरियल को इखट्टा करने के लिए बड़े वाहन की जरुरत पड़ती है जिसमे काफी सारा कूड़ा कचरा इखट्टा हो सके, आपने अपने गली माहौल में कूड़ा लेजाने वाली गाडी तो देखि ही होगी जो आपके घर के कूड़े  लेजाकर एक बड़े ट्रक में खली करती है और वो ट्रक फैक्ट्रियो में जाता है।  


10. Antique Goods Transport 


बहुत सी कम्पनिया एंटीक सामानो का बिज़नेस करती है। जिसके लिए वो अलग अलग प्राचीन जगहो पर घूमती है अलग अलग एंटीक आइटम्स को ढूंढ़ने के लिए। इन सामानो को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए बड़े वाहन की जरुरत पड़ती है, इसलिए कम्पनिया ट्रक एजेंसी से टायप रखती है उनके सामानो को लाने-लेजाने के लिए 

 

11. Steel & Overload Transportation 


बड़े फैक्ट्रियो में सारा ट्रांसपोर्टेशन बड़े ट्रक द्वारा ही होता है, कोई कंपनी है जो स्टील बनती है तो वो अपना माल मजबूत और बड़े ट्रक के अंदर ही लजायेगी, ऐसे ही बड़ी मील के सामानो को हैवी ट्रक के अंदर ही लेजाया जाता है जिससे माल सही सलामत पहुंचाया जा सके, नई गाड़ियों को एक साथ बड़े ट्रक के द्वारा ले जाया जाता है। 


हमने आपको कुछ ट्रक बिज़नेस के बारे में बात की है, अगर आपके पास ट्रक है तो आप इनमे से कोई भी बिज़नेस चुन सकते है, हमे उम्मीद है के आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा, हम आपके लिए ऐसे ही स्माल बिज़नेस ideas लेकर आते रहेंगे, हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका धन्येवाद। 

 

 In English

11 Truck Business Ideas in hindi, What is 11 Truck Business?


Why should you do Truck Business?

If you start a truck business, then you can choose the location and goods according to your choice. You will be your own boss and you can decide which goods transport you.

Truck business is beneficial even in times of recession. Truck business does not make any product, but does the work of washing goods, which does not make any difference even in times of recession.

The scope of the truck business is huge. We told you that more than 80 businesses depend on transportation and require trucks.

The most important thing is that you are your own owner and you can do the washing of any goods as per your wish, if you do not want to transport the goods of any company, then you can clearly refuse.

11 Truck Business Ideas

Hello friends, welcome to you, today we will tell you about 15 such truck business, which you can do and start your career, if you have a lot of experience in driving, then you have the power to choose this option, you You can take your truck business to any height. You must have seen many trucks working in different forms around you, the job of the truck is to carry the loaded goods from one place to another.

Trucks are used in many different fields, there is a need for transport in every business, most of the companies do not transport themselves, but to transport their goods, they type the same truck agency in which the company's Saves a lot of money, if you like this work then you can consider it,

To start a truck business, you must have a truck, if you work by driving a truck yourself, then you must have driving experience, but keep in mind that if you drive a truck yourself, then you cannot call it a business, If you want to do real business of app truck, then you will need more than one truck, you can open your own agency so that you can transport its goods by typing from the company.

It is not necessary that you have to buy big trucks, you can also do business of small trucks, tents, vans etc.

In this you will not need a very big truck, there are many products that you can also use a small vehicle.

Truck Business Turnover 2022

If we tell you about the trunover of 2022, then it is $800 billion which is a very big number, in 2020 this number was $732 billion, now it has increased to 800, 80% of the world's business is based on truck business. In which goods have to be transported from one place to another.

11 truck business?

1. Transportation

In transportation business, you can transport respect like - wood, pipe, furniture, cement, etc. Yes, for which you will take your charge from the company and transport for them.

2. Moving Service

There are many such works for which you yourself go to the people, which can also be called home service, there are many truck businesses that you do by going to people's homes, such as selling vegetables, or eating. Selling dishes, etc. work, must have been seen in their own street environment, people roam the street by filling vegetables in their tents and people buy vegetables from them, some sell food dishes.

3. Delivery

You can deliver anything by truck, today millions of people do online shopping and many people order from the same area and some products are of large size like - fridge, washing machine, cupboard, etc. For which a big truck or tempo is needed. You have to type with the shipping company.

4. Travel Agency  

You can use your van, car and truck in the travel agency. In this, you can take people from one place to another, many people book a car to reach a far away place quickly, in which the travel agency takes the charge of travel from them and transports them to their location. You can help people with the help of truck, in daily life many people shift their place for which they need tempo, or truck to carry goods.

5. Farming & agriculture business

Big trucks are needed in agriculture, in which natural things are taken from one place to another. In your wood factory, you must have seen big big trees inside the big trucks, which come from the forests, for which heavy and big trucks are used. The company types the truck agency to bring the goods from the forest to the factory.

6. Snow Removal

Trucks are used in many places. One of them is snow removal. Wake up icy, but instead of rain, snow falls. which accumulates on the streets. Therefore, to clear the roads, a snow removal machine is installed in front of the truck, which clears the roads in a few minutes. If you live like this, then this is a good business option for you.

7. Road Cleaning


As we told, machines are used to remove snow in front of big trucks, in the same way trucks have a big role to clean the roads, a big truck has a lot of space, which makes the work easy and quick, now Some such machinos are attached to the truck, which clears the dust from the dirty roads. A large water tank can also be added inside the truck, from which water is given to the trees growing on the side of the road.


8. Liquid Deliver


As we mentioned, trucks are of great benefit due to their large size, 1000 liters of tank can be added to it, in which you can take any liquid. Or you can work with a company to carry their goods, as you must have seen a tank truck filled with water, petrol, diesel, milk etc.


9. Waste Removal


The work is done by the government or by Ved companies to collect the garbage and recycle them, from which many products are made. To collect all these waste materials, a big vehicle is needed in which a lot of garbage can be collected, you must have seen the garbage vehicle in your street environment, which takes the garbage of your house and empties it in a big truck. And that truck goes to the factory.


10. Antique Goods Transport


Many companies do business in antique goods. For which she travels to different ancient places to find different antique items. To carry these goods from one place to another, a large vehicle is required, so the company keeps the type from the truck agency to transport their goods.



11. Steel & Overload Transportation



In big factories, all transportation is done by big trucks, if there is a company that makes steel, then it will carry its goods inside a strong and big truck, similarly large mile goods are transported inside heavy trucks only, so that the goods are right. To be delivered safely, the new vehicles are moved together by larger trucks.



We have talked to you about some truck businesses, if you have a truck then you can choose any of these businesses. We hope you liked this article of ours, we bring you such small business ideas. Thank you for staying connected with us.



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !