SEO कैसे करे ? 6 basic Seo tips For New Bloggers in hindi

0

हेलो दोस्तो आज हम आपको SEO से जुड़ी कुछ जरूरी टिप्स बताना चाहते है। अगर आप इंटरनेट की दुनिया में नए है तो आपको आपको Seo के बारे में ज्यादा पता नहीं होगा। बहुत से लोग ऑनलाइन में अपना करियर बना रहे है और कुछ लोग है जो अभी शुरुआत कर सारे है पर उन लोगों को इतनी जानकारी नहीं है के कैसे अपने प्रोडक्ट या वेबसाइट को रैंक कैसे करें। दरअसल SEO काम होता है आपके प्रोडक्ट्स या वेबसाइट को रैंक करने। 



SEO Full Form (search engine optimization) होता है। जिसमे आप अपने आप इंटरनेट के साथ अपनी वेबसाइट का अच्छा कनेक्शन बना सकते है। SEO एक प्रोसेस होती है जिसके अंदर काफी चीजे होते है जिससे आपकी site रैंक करती है, अगर आप वो चीजे कर लेते है तो आपको इसका काफी ज्यादा फायदा पहुंचेगा, आपकी साइट या प्रोडक्ट्स ज्यादा लोगो तक पहुचाये। आज हम आपको कुछ ऐसी ही शुरुआती टिप्स के बारे में बताएंगे जिससे आपको अपनी नई साइट को रैंक करने में मदद मिलेगी। 


beginner के लिए Basic SEO टिप्स


1. High Quality Content 


अगर आप अपनी साइट को और अपने आर्टिकल या प्रोडक्ट को बेहतर तरीके से रैंक करना चाहते है तो आपको अपने कमेंट में Quality देनी होगी। जितना अच्छा आपका कंटेंट होगा उतना ही लोग आपके साथ जुड़ेंगे। और गूगल भी आपके आर्टिकल को रैंक करने में मदद करेगा। आप इसको एक तरीके से भी समझ सकते है के गूगल उससे website को top में दिखता है। जिसका कंटेंट Quality वाला होता है। 


अगर आपके कंटेंट  में दम है तो आपकी साइट खुद बा खुद रैंक करने लगेगी। लोगो को आपका कंटेंट पसंद आने लगता है तो आपकी साइट को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। इसलिए सबसे पहला  कदम होता है अपने कंटेंट में Quality देना, जिससे उसेर्स को कोई फायदा पहुंचे और वो आपकी साइट पर बार बार आये। 


2. Backlinks बनाना 


हमने ऊपर आपको बताया hai के अगर आपका कंटेंट में Quality होगी तो आपकी साइट अपने आप रैंक करने लग जाएगी, लेकिन उसके लिए आपको अपनी साइट या आर्टिकल को लोगो तक पहुँचाना होगा तभी लोगो को आपकी साइट के बारे में पता चलेगा, backlinks का मतलब होता है जैसी और प्लेटफार्म या website पर अपनी साइट और आर्टिकल ला लिंक पोस्ट करना जिससे दूसरी साइट पर आने वाला कुछ ट्रैफिक आपकी साइट पर भी आएगा। इससे आपकी साइट पर views बढ़ेंगे और आपकी इनकम भी बढ़ेगी। 


आप अपने Niche या category से related websites पर जाकर Backlinks बना सकते है। Backlinks काफी tips के होते है जैसे - 1. Comments Backlinks - किसी पोस्ट के नीचे comments करके अपना वेबसाइट का लिंक दे सकते है, या फिर  2. guest posting - जिसमे आप किसी और वेबसाइट के आर्टिकल में अपने आर्टिकल का लिंक दे सकते है, आर्टिकल Submission backlinks - जिसमे आप अपना आर्टिकल लिखकर उसमे आर्टिकल लिंक लगा सकते है। 


3. Good Title and Description 

 

अगर आप अपने आर्टिकल में attractive Title और good discription इस्तेमाल इस्तेमाल करते है तो आपके आर्टिकल रैंक होने की possibilty बढ़ जाती है। दूसरा फायदा ये होता है के google या other ब्राउज़र आपके टाइटल को analyse करके, टॉप सर्च लिस्ट में दिखाता है। जिससे आपके पेज और साइट पर ज्यादा ट्रैफिक आने का चांस बढ़ जाता है। 


आर्टिकल और पोस्ट को रैंक करने के लिए आपके टाइटल और डिस्क्रिप्शन का बहुत बड़ा रोल है, जैसे के हमने बताया के Quality कंटेंट होने के साथ साथ आपको अट्रैक्टिव टाइटल और डिस्क्रिप्शन की भी जरुरत पड़ती है। अगर आप आज से अपने टाइटल को अट्रैक्टिव बना लेते है तो ट्रैफिक आने का चांस बढ़ जाएंगा। आपके आर्टिकल या वीडियो के टाइटल के आधार पर ही ये तय होता है के Viewers आपके आर्टिकल या वीडियो पर क्लिक करेगा या नहीं। 


4. Internal Links 


Internal links का मतलब होता है, अपने ही आर्टिकल में अपनी किसी और आर्टिकल या पोस्ट का लिंक देना। अगर आप अपनी आर्टिकल पोस्ट में आने दूसरी पोस्ट का लिंक लगते है तो हो सकता है के Viewers को वो पोस्ट पढ़ने का मनन करे तो इससे वो आपकी दूसरी पोस्ट पर चला जायेगा, जिससे Viwers नई जानकारी मिलेगी और आपको views जिसमे दोनों का फायदा है। 


internal links का सबसे बड़ा फायदा ये होता है के आप अपनी पोस्ट में जितने मर्जी लिंक लगा सकते है. और इससे आपकी साइट पर ट्रैफिक बढ़ता है. आप अपनी आर्टिकल के बीच में अपना लिंक पोस्ट कर सकते है, आपको अपने दूसरे आर्टिकल का लिंक अपनी किसी और पोस्ट में पुरे टाइटल के साथ या एक word के साथ लगा सकते है। 


5. Share on Social media 


अपने आर्टिकल को सोशल मीडिया पर पोस्ट करें, और पोस्ट प्रमोट करे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाए। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसपर आप अपने  वेबसाइट पर views बढ़ा सकते है। आपको सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाना है और अपने आर्टिकल्स पोस्ट करने है। आप पॉपुलर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करे, जैसे Facebook, Instagram, twitter, linkedin इत्यादि जैसे प्लेटफार्म पर अपने आर्टिकल का प्रमोशन करे, ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपने साथ जोड़े जिससे ज्यादा लोगो तक आपके प्लेटफार्म  पता चले। 


जरूरी बात 


अपनी पोस्ट रैंक कराने के लिए Social Media पर अपने आर्टिकल को पोस्ट कर सकते है लेकिन आपको ये ध्यान देना है के आपको सिर्फ 20 % ट्रैफिक ही लेना है बाकी 80 % ट्रैफिक आपके organic होना चाहिए, 80% ट्रैफिक आपका बैकलिंक या गूगल के द्वारा आना चाहिए तभी आपकी साइट सही से रैंक कर पायेगी। और इससे आपका adsense account भी सुरक्षित रहेगा। 


बहुत से नए bloggers, affiliate marketers, ये गलती कर देते है के वो मैक्सिमम ट्रैफिक सोशल मीडिया से लाने की कोशिश करते है जिसमे वो अपने हर आर्टिकल का लिंक शेयर करते है। जिससे उनका adsense account disable हो जाता है। आपको 10 में से 2 आर्टिकल ही सोशल मीडिया पर शेयर  करने है जिससे बैलेंस बना रहे,  तो अगर adsense से पैसे कमाना चाहते है  तो आपको ऑर्गेनिक ट्रैफिक का ध्यान रखना है। इसके लिए आप ऊपर के स्टेप्स फॉलो करे और अपनी साइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक लेकर आए। 


6.  Mobile Optimization & Load Speed 


हमारी साइट तभी अच्छे से रैंक करती है जब उसकी स्पीड, नेविगेशन system, अगर आपके आर्टिकल में Quality है और बैकलिंक्स भी अच्छे खासे है लेकिन, साइट की स्पीड कम है जिससे आपका आर्टिकल लेट open होगा इससे Viewer परेशां होजायेगा और वो उस साइट को छोड़कर किसी और साइट पर चला जायेगा, साइट की स्पीड काम होने का कारन होता है theme की Quality, आपको अच्छी और impressive को चुनना है, जिससे कम समय में आपकी साइट खुल जाये और viewers आपके पेज पर आ सके। 


ज्यादातर लोग स्मार्टफोन इस्तेमाल करते है. इसलिए ये जरुरी हो जाता है के आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली होनी चाहिए और उसकी स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए। बहुत सारी टेम्पलेट आपको इंटरनेट पर मिल जाएगी जिसमे फ्री और प्रीमियम दोनों वर्शन मिल जाएंगे आप किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है। आप फ्री टेम्पलेट में भी अच्छी स्पीड और मोबाइल फ्रेंडली दोनों मिल जाएगी। 


अब आप जान चुके है के  अपनी साइट और ब्लॉग को रैंक कराने के लिए  SEO की बेसिक टिप्स क्या है। अगर आप ये चीजे कर लेते है तो आपका आर्टिकल रैंक होना शुरू हो जायेगा। हमे उम्मीद है के आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा। हम ऐसे ही जरुरी Tips & Experts Advice आपके लिए लेकर आते रहेंगे।


In English


How to do SEO? 6 Basic Seo Tips For New Bloggers


Hello friends, today we want to tell you some important tips related to SEO. If you are new to the world of Internet then you will not know much about Seo. Many people are making their career in online and there are some people who are just starting out but those people do not have much knowledge about how to rank their product or website. Actually SEO work is to rank your products or website. SEO is full form (search engine optimization). In which you can automatically make a good connection of your website with the Internet. SEO is a process within which there are many things that make your site rank, if you do those things then you will get a lot of benefit from it, your site or products reach more people. Today we will tell you about some such starting tips which will help you to rank your new site.

Basic SEO Tips for Beginners

1. High Quality Content If you want to rank your site and your article or product better, then you have to give quality in your comment. The better your content, the more people will engage with you. And Google will also help to rank your article. You can also understand this in a way that Google shows the website in the top. Whose content is of quality. If your content is strong then your site will automatically start ranking. If people start liking your content, then no one can stop your site from moving forward. Therefore, the first step is to give quality to your content, so that the users get some benefit and they come to your site again and again. 2. Creating Backlinks We told you above that if you have quality in your content then your site will automatically start ranking, but for that you will have to reach your site or article to the people only then people will know about your site, backlinks would mean Like posting your site and article la link on other platform or website so that some traffic coming to other site will also come to your site. This will increase the views on your site and your income will also increase. You can create backlinks by visiting websites related to your niche or category. Backlinks are of many tips like - 1. Comments Backlinks - you can give a link to your website by commenting below a post, or 2. guest posting - in which you can give a link to your article in another website's article, Article Submission backlinks - In which you can write your article and put article link in it. 3. Good Title and Description If you use attractive title and good description in your article, then the possibilty of getting your article rank increases. Another advantage is that google or other browsers analyze your title and show it in the top search list. Due to which the chances of getting more traffic to your page and site increase. To rank articles and posts, your title and description have a big role, as we mentioned that along with having quality content, you also need an attractive title and description. If you make your title attractive from today, then the chances of getting traffic will increase. Based on the title of your article or video, it is decided whether the viewers will click on your article or video or not. 4. Internal Links Internal links mean giving a link to another article or post in your own article. If you find a link to another post coming in your article post, then it may be that the viewers think of reading that post, then it will go to your second post, from which the viewers will get new information and you will get views in which both have the advantage. The biggest advantage of internal links is that you can put as many links as you want in your post. And this increases traffic to your site. You can post your link in the middle of your article, you can put the link of your other article in any of your other posts with full title or with one word. 5. Share on Social media

Post your article on social media, and promote the post to reach as many people as possible to make your post reach as many people as possible. Social media is a platform on which you can increase the views on your website. You have to create an account on social media and post your articles. You should use popular social media, like promote your article on platforms like Facebook, Instagram, twitter, linkedin etc., engage more and more people with you so that more people know your platform.


urgent matter


To rank your post, you can post your article on social media, but you have to keep in mind that you have to take only 20% of the traffic, the remaining 80% of your traffic should be organic, 80% of the traffic should come through your backlink or Google. Only then your site will be able to rank properly. And with this your adsense account will also be safe.


Many new bloggers, affiliate marketers, make this mistake that they try to bring maximum traffic from social media, in which they share the link of each of their articles. Due to which their Adsense account gets disabled. You have to share only 2 articles out of 10 on social media so that the balance is maintained, so if you want to earn money from adsense then you have to take care of organic traffic. For this, you follow the above steps and bring organic traffic to your site.


6. Mobile Optimization & Load Speed


Our site ranks well only when its speed, navigation system, if your article has quality and backlinks are also good but, the speed of the site is less so that your article will open late, it will disturb the viewer and he will leave that site. Will go to another site, the speed of the site is due to the quality of the theme, you have to choose good and impressive, so that your site opens in less time and viewers can come to your page.


Most of the people use smartphones. Therefore it becomes necessary that your website should be mobile friendly and its speed should also be good. You will find many templates on the Internet, in which both free and premium versions will be available, you can use any. You will get good speed and mobile friendly both in free template too.


Now you know what are the basic tips of SEO to rank your site and blog. If you do these things then your article will start getting ranked. We hope that you liked our article. We will keep bringing such important Tips & Experts Advice for you.

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top