India मे कितना types के क्रेडिट कार्ड उपयोग होते है | Credit cards type in india

0

 

Types Of Credit Cards In India



हेलो दोस्तों, आज हम आपको क्रेडिट कार्ड के टाइप्स के बारे में बताने जा रहे है, क्या आप जानते है भारत में कितने तरह से क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल किए जा रहे है, हम आपको आज इस टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी देंगे और क्रेडिट कार्ड के सारे टाइप्स के बारे में बात करेंगे, चलिए जानते है क्रेडिट कार्ड के टाइप्स के बारे में । भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा पता चला है के मार्च 2021 में क्रेडिट कार्ड जारी करने से वर्षीय दर में बढ़ोतरी हुई है। 


क्रेडिट कार्ड से आप किसी भी वस्तु और सेवाओं को खरीद सकते है। क्रेडिट कार्ड से आप किसी भी वस्तु की भरपाई कर सकते है, यहां तक आप की क्रेडिट कार्ड, आपको बैंक में पैसे ट्रांसफर और ATM से पैसे निकालने की भी सुविधा देता है। क्रेडिट कार्ड में आपको पेसो की लिमिट मिलती है जिसको आप अपने जरुरी काम के लिए इस्तेमाल कर सकते है। 


किसी भी इमरजेंसी हालात में क्रेडिट कार्ड एक बहुत अच्छा स्त्रोत है, अगर आपको किसी समय जरुरी काम से पेसो की जरुरत पड़ जाती है, तो आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है, हम आपको इसी के साथ एक सुझाव भी देना चाहते है,तो अगर आप नए नए क्रेडिट कार्ड users है, तो वो लोग अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल जरुरत के समय ही करे, वरना आपको भरी कर्ज का बोझ उठाना पड़ सकता है, नए users, ज्यादा उत्साह में अपने क्रेडिट कार्ड की धन राशि उड़ा देते है, जिसके बाद उनको जरुरत के वक्त पर क्रेडिट कार्ड से या किसी और जगह से कर्जा लेना पढता है।


भारत में क्रेडिट कार्ड के Types 


कैशबैक क्रेडिट कार्ड (Cashback Credit Cards) 


जब आप कैशबैक क्रेडिट कार्ड से कोई सामान खरीदते है तो क्रेडिट कार्ड आपको उस सामान की पूरी राशि वापस करने का ऑफर देता है, ये बिज़नेस करने का एक सिंपल तरीका है, कैशबैक क्रेडिट कार्ड दो प्रकार के होते है। 


  • वो क्रेडिट कार्ड जो सामान खरीदने पर सारे पैसे वापस कर देते है 

  • वो क्रेडिट कार्ड जो वास्तु के हिसाब से कैशबैक का ऑफर देते है। 

रिवॉर्ड पॉइंट क्रेडिट कार्ड (Reward Points Credit Cards) 

इन क्रेडिट कार्ड में आपको पेमेंट करने पर reward दिए जाते है. अगर आप 100 रुपए की पेमेंट करते है तो आपको 3-4 रिवॉर्ड दिए जाते है। जिसका इस्तेमाल आप किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट को खरीदने में कर सकते है, इससे आपको वास्तु के ऊपर कुछ डिस्काउंट मिल जाता है।

  • reward क्रेडिट कार्ड दो  टाइप के होते है rewarded क्रेडिट कार्ड जिसमे आप अपने रिवार्ड्स को cash में बदल सकते है। 
  • rewarded क्रेडिट कार्ड जिसमे आप रिवॉर्ड का उपयोग करके पार्टनर कंपनी के प्रोडक्ट को खरीद सकते है। जैसे ऑनलाइन e-बुक पढ़ना इत्यादि।

लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड (Life Time Free Credit Cards)


कभी कभी कुछ कंपनी अपने कार्ड और सर्विस को प्रमोट करने के लिए कस्टमर लाइफ टाइम क्रेडिट कार्ड दे देती है। इन कार्ड में कस्टमर्स को कोई सालाना फीस नहीं देनी होती है, और इसके अलावा पेमेंट करने पर कॅश बैक ऑफर और रिवॉर्ड भी मिलते है। 


यात्रा क्रेडिट कार्ड (Travel Credit Cards)


बहुत सी क्रेडिट कार्ड कंपनियों ने यात्रा कंपनी के साथ गठजोड़ होता है, जिसमे उन कस्टमर के लिए यात्रा कार्ड उपलब्ध कराया जाता है, जो घूमना ज्यादा पसंद करते है, या छुट्टियों में यात्रा करना पसंद करते है, इस क्रेडिट कार्ड के उपयोग से आपको यात्रा करने में डिस्काउंट और reward मिलते है। 


ईंधन क्रेडिट कार्ड (Fuel Credit Cards)

ईंधन क्रेडिट कार्ड के उपयोग से आप पेट्रोल डीज़ल, गैस पर डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है, बैँक और फ्यूल कंपनी का आपस में कोलब्रेशन होता है, जिसमे आपको फ्यूल पर थोड़ी छूट मिल जाती है. क्रेडिट कार्ड के द्वारा पेमेंट करने से आपको कैशबैक और रिवॉर्ड दिए जाते है. आप जमा किए हुए रिवार्ड्स को पार्टनर कंपनी फ्यूल पंप पर फ्यूल खरीद सकते है।

को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड (Co-Branded Credit Cards) 

इंडिया के काफी सारे बैंक बड़ी ऑनलाइन E - कॉमर्स वेबसाइट के साथ कोलब्रेशन रखते है, जिससे जब कोई कस्टमर प्रोडक्ट खरीदता है और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करता है तो उनको अच्छा डिस्काउंट और कैशबैक औफर के साथ रिवॉर्ड भी मिलते है। 

प्रीमियम क्रेडिट कार्ड (Premium Credit Cards)


प्रीमियम क्रेडिट कार्ड एक एक्सपेंसिव क्रेडिट कार्ड है जिसका उपयोग महंगी और luxurie जगह पर किया जाता है, इस क्रेडिट कार्ड के उपयोग से यूज़र्स को ज्यादा फैसिलिटी और कम्फर्ट प्राप्त होता है, इसके साथ काफी सारे फीचर्स जुड़े होते है, अगर आप किसी एयरपोर्ट पर है तो आपको अनलिमिटेड ट्रॉलीबेग्स और lounges,की फैसिलिटी मिलती है, और इसी के साथ हेल्थ केयर फैसिलिटी, फ्लाइट बुकिंग डिस्काउंट, डाइनिंग डिस्काउंट इत्यादि। ये कार्ड नार्मल कार्ड से 10 गुना एक्सपेंसिव होते है।

बॉटम लाइन


हमने ऊपर कुछ क्रेडिट कार्ड के बारे में बात की है, हमने आपको क्रेडिट करड के types के बारे में बाताया है, अगर आप क्रेडिट कार्ड को इशू कराना चाहते है तो आप बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त करे, अपनी सुविधा के अनुसार अपना क्रेडिट कार्ड चुने, आधी अधूरी जानकारी के आधार पर फैसला ना करे, अपने क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी लेने के बाद ही क्रेडिट कार्ड इशू कराए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top