हेलो दोस्तों स्वागत है आपका, आज हम करने वाले है (Avatar: The Way of Water) का रिव्यू, दोस्तों हम मूवी देख चुके है, और हम आपको बताएंगे के आखिर इस मूवी में कितना दम है, लेकिन आप चिंता ना करे हम मूवी की स्टोरी आपको नहीं बताएंगे क्योंकि ये एक रिव्यु आर्टिकल है अगर आप स्टोरी पढ़ना चाहते है तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा, हम तब तक स्टोरी को शेयर नहीं कर सकते है वरना आपका मजा ख़राब हो जाएग, हमारा सुझाव है के आप पहले अवतार मूवी को 3D में अपने नजदीकी सिनेमा घर में जाकर देखे, ये सिर्फ मूवी नहीं है, बल्कि एक एक्सपीरियंस है, जो आपको देखने से ही होगा।
movie review
सबसे पहले बात करते है के हमे मूवी लगी किसी और फिर हम बात करेंगे के हमारे अलावा लोगों को ये मूवी कैसी लगी ? अगर हम अपनी बात करे तो हमे ये मुवी 2021 - 2022 की सबसे ज्यादा पसंद आने वाली 3D मूवी है, इससे पहले हमने डॉक्टर स्ट्रेंज को 3D में देखा था जिसका एनीमेशन हमें काफी ज्यादा पसंद आया था, लेकिन इस मूवी में बेहतरीन एनीमेशन के साथ-साथ अच्छा एक्शन और इमोशन भी देखने को मिलेगा, और इसी के साथ स्टोरी भी अच्छी है।