MINI NEWS: Maruti Suzuki ने भारत में लॉन्च की फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी, कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरू
0hindiiwayjt अप्रैल 24, 2023
Maruti Suzuki ने नई Fronx compact SUV को लांच किया है जिस की शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपए हैं।(ex-showroom)
इस एसयूवी में नेक्सा की तरह सिग्नेचर डिजाइन लैंग्वेज "Crafted Futurism" होगा और यह आने वाली नेक्स्ट जनरेशन पावरट्रेन और ट्रांसमिशन feature के साथ आपको दिखाई देगी।
इसके अंदर एक हेड अप डिस्पले वायरलेस स्मार्ट फोन चार्जर जैसे बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध है उस 6 एयरबैग, ESP, और ISOFIX चाइल्ड सीट की एंकरेज जैसी सुरक्षा प्रदान की गई है।
यह एसयूवी मोनोटोन आपको दस अलग-अलग रंगों में के ऑप्शन में उपलब्ध की जाएगी।