MINI NEWS: 9 महीने में 53 लाख लोगों ने छोड़ा शेयर बाजार, WFO नहीं तो trading नहीं
0hindiiwayjt अप्रैल 19, 2023
9 महीने में 53 लाख लोगों ने छोड़ा शेयर बाजार, WFO नहीं तो trading नहीं
NSE के 9 महीने के सर्वे में 53 लाख एक्टिव यूजर्स की संख्या में गिरावट आई है
FY23 मैं 3 साल में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है 3 साल पहले 49,200 करोड़ रुपए था, जबकि अब BSE और NSE में निवेशकों का औसत दैनिक कारोबार 2023 में 29% से भी नीचे पहुंचकर 23,700 करोड़ रुपए हो गया है
वर्क फ्रॉम होम के दौरान जो लोग ट्रेडिंग की तरफ आकर्षित हुए थे अब उनको ट्रेडिंग करने में मुश्किलें आ रही है उनको लगता है कि अब ट्रेडिंग करना या निवेश करना अब इतना आसान नहीं रहा जिसकी वजह से कमजोर इन्वेस्टर ट्रेडिंग को छोड़ रहे हैं .