बिना छुट्टी लिए 27 साल बर्गर किंग में नौकरी करने के बाद कंपनी ने दिया 3 करोड़ रुपए का रिटायरमेंट गिफ्ट kevin ford को

hindiiwayjt
0

 


  • बर्गर किंग में नौकरी करने वाला एक कर्मचारी केविन फोर्ड को कंपनी ने उसकी रिटायरमेंट पर तीन करोड़ से ज्यादा रुपए गिफ्ट दिया
  • 27 साल के कैबिनेट ने अपनी नौकरी में एक भी छुट्टी नहीं थी, इसलिए कंपनी ने उनके काम से इंप्रेस होकर 54 साल के  केविन  को उनकी रिटायरमेंट पर 3.67 करोड़ रुपए दिए जाएंगे
  •  यह पैसे Gofundme कैंपेन के द्वारा दिए जाएंगे, केविन ने अपने करियर में 27 साल तक बिना किसी छुट्टी के काम किया है जिसको देखकर लोग उनकी खूब वाहवाही कर रहे हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया है जो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है
  • 25 साल के करियर में कंपनी ने  केविन के लिए Gofundme  के तहत एक कैंपेन शुरू किया था,  उनकी मेहनत और लगन को देखकर लोगों ने उन्हें डोनेशन दिया, रिटायरमेंट के के बाद वह पैसा केविन को अब गिफ्ट के रूप में दिया जाएगा 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top