हेलो दोस्तों आज हम आपको *401* scam के बारे में बताने जा रहे है *401* Kya hai इस scam में स्कैमर्स आपको कॉल करते है और आपके नेटवर्क ऑपरेटर या इंटरनेट सर्विस बांके बात करते है और वो आपको बोलेंगे के आपका नेटवर्क हैक हो चूका है या आपके सिम कार्ड में प्रॉब्लम है फिर वो आपको इस प्रॉब्लम का समाधान देने के बारे में बताएँगे और आपसे कहेंगे के *401* नंबर को डायल करे जिससे आपकी समस्या ठीक हो जाएगी।
*401* Kya hai?
*401* नंबर को डायल करने से आपकी सभी एक्टिविटी फोरवोर्ड हो जाएगी जिसमे आपके text messages, calling, इंटरनेट, wifi, इत्यादि सभी पर्सनल और इम्पोर्टेन्ट जानकारी उनके पास चली जाएगी। जिससे वो आपके फ़ोन में आने वाले OTP को प्राप्त कर सकते है।
आजकल स्कैमर्स ज्यादा स्मार्ट हो गए है वो ऐसे ऐसे तरीके ढूंढ़ने लगे है बाकि एकाउंट्स पर 2-वेरिफिकेशन कोड स्थापित करते है जिसके बाद वापस से पहुंच प्राप्त करना मुश्किल हो जाता है।
दुर्भाग्य से स्कैमर्स भोले भले लोगो को इस तरीके से लूटने के लिए नए नए तरीके ढूंढ़ते रहते है वे आपके मोबाइल ऑपरेटर या इंटरनेट सर्विस बनके आपको यकीन दिलाने की कोशिश करते रहते है। इसके लिए वे फर्जी कॉलर id से आपको कॉल करती है वे किसी सरकारी एजेंसी से कॉल करने का दिखावा भी कर सकते है।
सुरक्षित कैसे रहें। (*401* se kaise bache?)
अगर आपके पास किसी अनजान नंबर से कॉल आता है तो उसे truecaller पर चेक करे। सबसे पहले आपको truecaller इनस्टॉल करके उसमे अनजान नंबर को जांचना होगा उससे आपको पता चल जायेगा के वो नुमैर वेलिड है या अवैध, और साथ ही साथ आपको ये भी पता चलेगा के वो कोई स्कैमर है या नहीं।
हर अनजान कॉल पर संदेह करे और अगर कोई भी आपको किसी भी तरह के नंबर को डायल करने को कहे तो उसे डायल ना करे, अपनी तरफ से पूरी जांच पड़ताल करे के वो जो कह रहे है वो सच है या नहीं, अगर किसी भी तरह से आपको कोई शक होता है तो उनकी बात मत माने।
किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सुचना पुलिस को दे अगर आपको लगता है के किसी ने आपके साथ scam करने की कोशिश की है तो आप अपने मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर और स्थानीय पुलिस को संपर्क करे।
अगर आपके साथ scam हो गया है तो अपने मोबाइल ऑपरेटर से तुरंत संपर्क करे और पता लगाए के कॉल फॉरवार्डिंग को कैसे रोके जिसमे आपको कंपनी की तरफ से एक कोड बताया जायेगा जिससे आपकी कॉल फॉरवर्डिंग रुख जाएगी। scam होने के बाद मोबाइल ऑपरेटर और पुलिस को सम्पर्क जरूर करे।
हमेशा सूचित रहकर, सतर्क रहकर , अपनी सुरक्षा के लिए जरुरी सावधानिया बरतकर, आप खुद को बड़े scam से बचा सकते है और इसे आलावा आप दुसरो को इस बड़े scam से बचा सकते है उन्हें जागरूक करके।