Seo Beginners Guides in hindi

0

हेलो दोस्तों, आज हम एक बहुत जरूरी टॉपिक के बारे में बात करने वाले है, इस टॉपिक के बारे में आपने भी सुना होगा।  आज हम आपको SEO से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले है। अगर आप ऑनलाइन बिज़नेस  करते है या आपका कोई पर्सनल ब्लॉग है तो आपको SEO के बारे में जानना बहुत जरुरी है। अपने प्रोडक्ट को रैंक कराने  के लिए आपको SEO करना जरूरी है।


हम SEO की पूरी सीरीज आपके लिए लेकर आए है। इस सीरीज में आपको SEO से जुडी सारी जानकारी मिल जाएगी। इस आर्टिकल में SEO के introduction के बारे में बात करेंगे। तो चलिए शुरू करते है। बहुत सारे लोग अपना ब्लॉग शरू कर लेते है लेकिन SEO ना करने की वजह से उनका ब्लॉग ज्यादा रैंक नहीं कर पाता। अगर आपको अपने बिज़नेस को boost करना है तो SEO जरूर करे। इस SEO सीरीज में सिंपल तरीके से आपको SEO करना सिखाया जायेगा। 


INTRODUCTION



SEO सीरीज में आपका स्वागत है। इस आर्टिकल में हम आपको SEO से रिलेटेड BASIC जानकारी और Guides दी जाएगी। अगर आप SEO करना सीख जाते है तो ये आपको आपके बिज़नेस में बहुत मदद करने वाला है। seo करना एक बेसिक स्टेप्स है अगर अपनी वेबसाइट और ऑनलाइन बिज़नेस को रैंक करने के लिए SEO guidens को करना बेहद जरुरी है। 


ये guides आपको SEO से सम्बंधित जानकारी को समझने में मदद करेगी। इन guides को इसी तरीके से बनाया गया है के आप SEO के सभी पहलुओं को अच्छे से समझा जा सके, और आपकी साइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक आ सके, SEO बेसिक्स से आपको keywords के बारे में रिसर्च के बारे में जानकारी मिलेगी, जिससे आपकी साइट रैंक कर सके और आप गुड मार्केटिंग और वलुएअबल लिंक्स बना सकें। 


SEO की छोटी जानकारी आपकी वेबसाइट के लिए बड़ा बदलाव लेकर आ सकती है। वैसे तो SEO की दुनिया बहुत ही कॉम्प्लिकेटेड है और समय समय पर बदलती रहती है, कुछ बेसिक जानकारी है जो हमेशा रहती है, जिसको आप आसानी से समझ सकते है और अपने ऑनलाइन प्लेटफार्म को बेहतर तरीके से रैंक करा सकते है। SEO के बारे में बेसिक गाइड आपको इंटरनेट पर फ्री में मिल जाएगी। 


SEO के लिए  Basics Guides


 

Successful SEO के लिए इन Basic guides का उपयोग करें


1.  Snippet/schema markup - SERPs(search engine results pages) में अलग दिखने के लिए Snippet/schema markup


2. Title, Url, & Descriptions - ज्यादा रैंकिंग के लिए Title, URL and description का उपयोग करें। 


3. Share-worthy content - Share-worthy content की मदद से आप किसी दूसरी साइट पर बैकलिंक क्रिएट कर सकते है। 


4. Great users Experience - वेबसाइट की स्पीड को बढ़ाने के लिए अच्छा users experience होना चाहिए। 


5.  Keywords optimized - searchers और इंजन को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए keyword का उपयोग करें 


6. Compelling Content - users द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देना 


7. Crawl Accessibility - Crawl accessibility करे जिससे इंजन आपके पेज को रीड कर सके 





Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top