Hindi kahaniya (Story) सेनापति गीदड़ की मजेदार कहानी

0



सेनापति गीदड़ 


एक समय की बात है एक वन में एक गीदड़ रहता था। वो गीदड़ अपना पेट भरने के लिए छोटे जीवो का शिकार करता था। एक दिन खाने की तलाश में उसने एक खरगोश को देखा, उसके लिए उसने काफी दूर तक खरगोश का पीछा किया जिसके कारण से उसके पैर में एक जहरीला काँटा चुभ गया, जिसकी वजह से उसका पूरा पैर सूज गया. कुछ समय बाद जब सूजन काम हुई तो, जहर के कारन से वो लंगड़ा हो गया था, अब उसके लिए शिकार करना बहुत ही मुश्किल था, जिसके बाद अब वो मरे हुए खाने की तलाश में इधर उधर भटकने लगा। 


एक दिन उसे शेर को मांस खाते हुए देखा, वो शेर के पास गया और बोला। .......  महाराज में बहुत भोका हुआ, मुझे आप अपना सेवक बना लीजिये मेरा जीवन सफल हो जायेगा।  शेर समझ गया था के गीदड़ की हालत बहुत ख़राब है। और उसके पैर में चोट भी लगी हुई है। शेर ने जल्दी से अपना पेट भरा और बचा हुआ मांस गीदड़ को खाने को दे दिया, भूखा गीदड़ मांस पर टूट पड़ा, पेट भरने के बाद शेर ने गीदड़ से कहा। ..... क्या तुम मेरा एक काम करोगे ? गीदड़ ने कहा जी महाराज आप हुकुम कीजिए। शेर ने उससे कहा के तुम्हे उस टीले पर बैठकर जंगल की तरफ नजर रखनी है, और जो भी शिकार नजर आए तुरंत मुझे सूचना देनी है। और जोर से ये कहना है “हे जंगल के राजा शेर, धमको” गीदड़ शेर की बात समझ गया, उसने अगले दिन से ऐसा ही किया, जंगल में उसने हाथी को जाता हुआ देखा, तो वह तुरंत शेर के पास गया और हाथी की सुचना दी और जोर से चिलाया “हे जंगल के राजा शेर धमको” शेर तेजी से जंगल की और भगा और हाथी को मार डाला, दोनों ने पेट भरके भोजन किया। 


अब रोज का ये ही काम था गीदड़ शिकार की सुचना शेर को देता और शेर उसका शिकार करता, गीदड़ की मजे से जिंदिगी कट रही थी, मुफ्त का खाते खाते वो मोटा हो गया था, एक दिन उसके दिमाग में एक विचार आया के शेर की शक्ति उस मंत्र में है जिससे वो शिकार करता है जिससे वो हाथी जैसे बड़े जानवर को भी मार सकता है. अब से में भी इसी मंत्र का उपयोग करके शिकार किया करूँगा। वह शेर के पास गया और उसने बोला के महाराज आप शिकार करके थक चुके होंगे अब आपकी जगह पर में शिकार करूँगा आप टीले पर जाकर आराम करो और जो कोई शिकार नजर आए मुझे उसकी सूचना दे।  और जोर से बोले “हे जंगल के सेनापति गीदड़ धमको” ...... शेर समझ गया था के गीदड़ पागल हो गया है और अंदर ही अंदर शेर हस रहा था. वह सब जनता था पर उसने गीदड़ को कुछ नहीं बताया, शेर टीले पर चला गया और जंगल की और नजर रखनी शुरू कर दी। उसने हाथी को जंगल की और देखा और ये सूचना गीदड़ को दी और जोर से बोला हे जंगल के सेनापति गीदड़ धमको। गीदड़ लंगड़ाते हुए जंगल की और भगा और हाथी की और कूदा मगर हाथी ने अपनी सूंड से उसे पेड़ की डाली पर फ़ेंक दिया। …. डाली टूटने से गीदड़ नीचे गिरा और उसकी हड्डी पसली टूट गई. उसके बाद बची कुछ जान हाथी ने उसके ऊपर पैर रख कर निकल दी। जिसकी वजह से गीदड़ अपनी जान दे बैठा। 


सीख: इस कहानी से ये सीख मिलती है के नक़ल के लिए भी अकल की जरुरत पड़ती है




captain jackal
Once upon a time there lived a jackal in a forest. That jackal used to hunt small creatures to fill his stomach. One day in search of food, he saw a rabbit, for that he chased the rabbit for a long distance, due to which a poisonous thorn pricked his leg, due to which his whole leg was swollen. After some time when the swelling subsided, he became lame due to the poison, now it was very difficult for him to hunt, after which he started wandering here and there in search of dead food. One day he saw a lion eating meat, he went to the lion and said. ....... Maharaj is very hungry, you make me your servant, my life will be successful. The lion understood that the jackal's condition was very bad. And his leg is also injured. The lion quickly filled his stomach and gave the remaining meat to the jackal to eat, the hungry jackal broke down on the meat, after filling his stomach the lion said to the jackal. ..... will you do me a favor ? The jackal said, Sir, please order. The lion told him that you have to sit on that mound and keep an eye on the forest, and whatever prey you see, you have to inform me immediately. And to say loudly "O lion king of the jungle, threaten". Died and shouted loudly, "O king of the jungle, don't threaten the lion!" Now this was the daily work of jackal giving information about hunting to lion and lion used to hunt him, life of jackal was being spent happily, he had become fat by eating free food, one day a thought came in his mind that lion The power is in the mantra with which he hunts, with which he can kill even a big animal like an elephant. From now on also I will hunt using this mantra. He went to the lion and said that Maharaj, you must be tired of hunting, now I will hunt at your place, you go to the mound and rest and inform me of any prey you see. And said loudly "O commander of the jungle, threaten the jackal"...... The lion had understood that the jackal had gone mad and the lion was laughing inside. He knew everything but he didn't tell the jackal anything, the lion went to the mound and started keeping an eye on the forest. He saw the elephant towards the forest and gave this information to the jackal and said loudly, O commander of the jungle, threaten the jackal. The jackal limping, ran towards the forest and jumped towards the elephant, but the elephant threw it on the branch of the tree with its trunk. , Due to breaking of the branch, the jackal fell down and his bone rib was broken. After that, the elephant left some life by keeping its feet on it. Because of which the jackal gave up his life. Lesson: This story teaches us that copying also requires intelligence.


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top