Creative business store ideas in Hindi | 70 से भी ज्यादा क्रिएटिव बिज़नेस स्टोर IDEAS

0



"Creative business store ideas in Hindi" हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल में आज हम आपको बताएंगे क्रिएटिव  बिजनेस स्टोर आईडियाज के बारे में,  इस दुनिया में बहुत सारे ऐसे क्रिएटिव बिजनेस है जिनके बारे में हम ज्यादा नहीं जानते,  कॉमन बिजनेस के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन कुछ क्रिएटिव बिजनेस ऐसे भी हैं जिनको जाने से आप अपना करियर बना सकते हैं

 अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं आप इंसान है तो आपके लिए यह क्रिएटिव बिजनेस काफी फायदेमंद हो सकते हैं, बहुत सारे लोगों को बिजनेस के बारे में ज्यादा जानकारियां नहीं होती जिसकी वजह से उनको ज्यादा ऑप्शन नजर नहीं आते कि वह किस तरह की बिजनेस को करें उसी समस्या को दूर करने के लिए हम आपके लिए ऐसे बिजनेस ढूंढ कर लाए हैं जो आपकी जानकारी को पढ़ाएंगे जिनको समझकर जिनके बारे में आप ज्ञान प्राप्त करके उन बिजनेस को चला सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.  यह बिजनेस बहुत सारे लोग ऑलरेडी कर रहे हैं और उनसे अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं आप ही इन बिजनेस को समझ कर अपने बिजनेस को बेहतर बना सकते हैं

 चलिए बात करते हैं  उन क्रिएटिव बिजनेस स्टोर के बारे में जिसको आप शुरू कर सकते हैं,  नीचे हमने 70 से भी ज्यादा क्रिएटिव बिजनेस स्टोर के बारे में बताया हुआ है आप उनको एक एक करके आराम से पढ़ो और अपने इंटरेस्ट के हिसाब से उस बिजनेस को चूस करें जो आपको सही लगता है


Creative business store ideas in Hindi


क्रिएटिव आइडियाज वाली दुकान आपको दूसरों से अलग और आकर्षक बनाने में मदद कर सकती है। यहाँ कुछ क्रिएटिव आइडियाज हैं जो आप अपनी दुकान में शामिल कर सकते हैं:

1. हैंगिंग प्लांट्स की दुकान: आप एक हैंगिंग प्लांट की दुकान खोल सकते हैं यह काफी आकर्षक और आधुनिक आइडिया है जिसमें लोग अपने घरों के लिए प्राकृतिक और स्वास्थ्य वातावरण के लिए ऐसे हैंगिंग प्लांट्स को खरीद सकते हैं

2. विन्टेज वस्तुओं की दुकान: आप विंटेज वस्तुओं की दुकान भी खोल सकते हैं जैसे कि कपड़े शीशे जुड़वा या फिर एंटी सामानों को बेचकर आप अच्छा खासा अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं यह आईडी आपको एक अलग स्टोर खोलने का अनुभव देगा

3. नाटक आभूषण की दुकान: आप अपनी दुकान में अनोखे नाटक वस्तुओं को बेचकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसके अंदर काफी सारी चीजें शामिल होती है जैसे कि दस्ताने, झुमके, नाथ, बाजूबंद, बाले आदि जैसे सामानों को बेचकर आप एक यूनिक स्टोर खोल सकते हैं

4. बेकरी दुकान: बेकरी की दुकान एक अच्छा आईडिया हो सकता है जिसके अंदर आप पेस्ट्री केक बिस्किट ब्रेड आदि जैसे खाने वाले आइटम को रख सकते हैं इसमें आप अलग अलग स्वाद के उत्पाद जैसे कि स्पाइसी, मीठे, नमकीन, आदि भी बेच सकते हैं और अपनी दुकान को खाद्य सामग्री के साथ-साथ बेकरी के उत्पाद भी शुरू कर सकते हैं

5. बालों की सेवा की दुकान: बालों की कटिंग करने की सेवा भी काफी अच्छा और यूनिक आइडिया है आप ऐसी शॉप   खोल सकते हैं इसमें आप बालों की सर्विस देना शुरू कर सकें, जिसमें आप हेयर कट, हेयर स्टाइल, हेयर स्पा, हेयर कलरिंग, आदि जैसे सर्विस को प्रोवाइड कर सकते हैं

6. कस्टम फोटो की दुकान: कस्टम फोटो की शॉप शुरू करना एक अच्छा आईडिया है इसमें आप लोगों की फोटो को कस्टमाइज करके उनको पहले से ज्यादा अच्छा और आकर्षक बनाने का काम करते हैं आप फोटो उसके अलावा फोटो फ्रेम, कैनवस पेंटिंग, आदि जैसी सर्विस भी दे सकते हैं

7. सामुदायिक कला दुकान:
आप समुदाय कला दुकान की शुरुआत कर सकते हैं इसके अंदर आप स्थानीय कलाकारों के आइटम जैसे कि पेंटिंग, स्कल्प्चर, ज्वेलरी आदि जैसे सामानों को बेचकर आप एक यूनीकनेस क्रिएट कर सकते हैं जिसमें स्थानीय कलाकारों को बढ़िया मार्केट प्लेटफार्म भी प्रदान कर सकते हैं जिससे उनको उपयोगकर्ताओं के साथ एक कनेक्शन मिल सके

8. हेल्थ स्टोर: हेल्थ सेंटर फील्ड अच्छा आईडिया है आज के दौर में स्वस्थ रहने की जरूरत हर एक इंसान को है इसलिए एक अच्छा हेल्थ स्टोर खोल सकते हैं जहां पर लोगों के लिए आयुर्वेदिक औषधि, फिटनेस सप्लीमेंट और ऑर्गेनिक खाद सामग्री आदि प्रोवाइड करा सकते हैं

9. होम डेकोर स्टोर:  घर को सजाने वाली एक होम डेकोर स्टोर शुरू करना एक अच्छा सुझाव है इस स्टोर को शुरू करके आप घरों की साज सजावट के लिए सामानों को बेच सकते हैं और इसके अंदर आप जैसे भी फ्लोर मैप,  वॉल आर्ट, दीवार की कलाकारी आदि जैसे सामानों को बेच सकते हैं

10. हाउसहोल्ड स्टोर: इसके अंदर आप घर में जरूरत पड़ने वाली छोटी मोटी आवश्यकताओं को को पूरा करने वाले प्रोडक्ट के एक स्टोर को खोलते हैं जैसे कि बर्तन, ग्लास, क्रोकरी, उपकरण, गैजेट्स, बाथरूम एक्सेसरीज, इत्यादि  जैसे सामानों को बेच सकते है

11. फैशन स्टोर: फैशन स्टोर खोलना एक बहुत ही अच्छा और लोकप्रिय आईडिया है इसमें आप कपड़े, बेग, जूते और अन्य फैशन एक्सेसरीज, जैसी चीजों को बेच सकते हैं आप लोकल एरिया के शिल्पकार और डिजाइनरों के साथ मिलकर अपना एक अच्छा खासा बिजनेस शुरू कर सकते हैं और एक अनोखा और आकर्षक प्रोडक्ट बना सकते हैं

12. ऑनलाइन स्टोर: अगर आप बड़े लेवल पर ऑनलाइन स्टोर खोलना चाहते हैं तो ऑनलाइन स्टोर और आप के लिए एक बेहतर ऑप्शन है इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट बनानी होगी और उस पर अपने प्रोडक्ट को बेचना होगा इसके लिए आप अपनी प्रोडक्ट की डिटेल को अच्छी तरह से देंगे, और इसी के साथ-साथ डिलीवरी विकल्प के options भी प्रदान करने होंगे।

13. पेट फूड स्टोर: अगर आपको जानवरों से प्यार है और आप चाहते हैं एक पेट फुड स्टोर खोलना तो आप पेट फूड स्टोर शुरू करके कमाई कर सकते हैं जहां पर आप पालतू जानवरों के लिए फ़ूड प्रोवाइड करेंगे,  जैसे कि डॉग फूड, कैट फूड, फिश फूड आदि उपलब्ध कराएँगे। 

14. बुक स्टोर: अगर आपके पास अच्छा खासा ज्ञान उपलब्ध है तो आप अपना एक बुक स्टोर खोल सकते हैं उसमें आप काफी सारी अलग-अलग प्रकार की किताबें, पत्रिकाएं, नोटबुक, ग्रीटिंग कार्ड इत्यादि जैसी सामग्री को बेच सकते हैं

15. क्राफ्ट स्टोर: आप अपना एक क्राफ्ट स्टोर शुरू कर सकते हैं इन स्टोर में आप हाथों से बनाई गई चीजों को उपलब्ध कराएंगे जैसे सूटी, टेडी बियर, लैंप, स्क्रैपबुकिंग सामग्री आदि को बेच कर आप अपना स्टोर चला सकते हैं

16. गिफ्ट स्टोर: गिफ्ट स्टोर शुरू करना एक अच्छा और यूनीक आइडिया है जिसके अंदर आप विशेष अवसरों के लिए अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट उपलब्ध करा सकते हैं आप चॉकलेट, ग्रीटिंग कार्ड, कपड़े और सामान्य गिफ्ट आइटम जैसे कुछ अलग अलग वस्तुओं का भी ऑप्शन कस्टमर को दे सकते हैं

17. प्लांट स्टोर: प्लांट्स स्टोर शुरू करना एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है अगर आपको पेड़ पौधों से लगाव है और आप औरों को भी पेड़ पौधे लगाने की सलाह देना चाहते हैं तो आप अपना एक प्लान स्टोर  शुरू कर सकते हैं जिसके अंदर आप छोटे छोटे प्लांट्स को बेचकर लोगों के आंगन को हरा-भरा बना सकते हैं

18. टॉय स्टोर: टॉय स्टोर बच्चों के लिए एक बहुत ही बेहतर ऑप्शन है अगर आप टॉय स्टोर खोलना चाहते हैं और आपको पसंद है बच्चों की सामानों को रखना तो आप एक टॉय स्टोर शुरू कर सकते हैं जिसके अंदर आप बच्चों के खिलौने जैसे- बेबी डॉल, लेगो ब्लॉक, बच्चों के जूते और भी अलग-अलग प्रकार के खिलौने बेच कर अपन स्टोर शुरू कर सकते हैं

19. स्पोर्ट्स स्टोर: स्पोर्ट्स स्टोर एक अच्छा आईडिया है लोग फिटनेस की तरफ ज्यादा ही ध्यान देने वाले लोगो के लिए,  स्पोर्ट्स सामानों की जरूरत पड़ती है खेल कूद वाले प्रोडक्ट को बेचकर आप अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं, स्पोर्ट्स स्टोर के अंदर आप टेनिस रैकेट, फुटबॉल, क्रिकेट बल्ला, बैडमिंटन रैकेट, स्पोर्ट्स जूते, आदि बेचकर अपने स्टोर शुरू कर सकते हैं

20. प्रिंटिंग स्टोर: अगर आपको प्रिंट करना अच्छा लगता है तो आप एक प्रिंटिंग की दुकान खोल सकते हैं जिसके अंदर आप पेपर , स्टेशनरी ब्रोशर, टेम्पलेट, विजिटिंग कार्ड, आदि को प्रिंट करके सेवाएं प्रदान कर सकते हैं

21. अल्ट्रासाउंड स्टोर: अल्ट्रासाउंड स्टोर खोलकर ऑफ काफी सारी जरूरत की सर्विस दे सकते हैं जैसे की प्रेगनेंसी में आप मां और बच्चे के संबंधित सेवाएं जैसी की फोटो सोनोग्राफी, डॉप्लर स्कैन, सीजे टेस्ट आदि जैसी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं

22. फूड ट्रक: फूड ट्रक एक अच्छा  फूड स्टॉल है जिसको शुरू करके आप एक बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं अलग-अलग प्रकार के फूड्स प्रोडक्ट्स जैसे - चाय, कॉफी और भी काफी खाने वाली चीजों को बेचकर अपना स्टोर चला सकते हैं फूड ट्रक खोलने के लिए आपको कुछ खर्च करने की जरूरत पड़ती है लेकिन इससे आप काफी अच्छा पैसा कमा सकता है

23. ब्यूटी सलून: ब्यूटी सैलून खोलना एक बहुत ही demandable है जिसको शुरू करके आप महिलाओं को अलग-अलग प्रकार की सेवाएं प्रदान कर सकते हैं जैसे की हेयर कट, मेकअप, मेनीक्योर, पैडिक्योर इत्यादि जैसी सर्विस देकर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं

24. वेबसाइट डिज़ाइन: वेबसाइट डिजाइन करके बिजनेस शुरू करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है व्यापारियों के लिए वेबसाइट डिजाइन कर सकते हैं और अपना अमाऊंट चार्ज कर सकते हैं

25. सुविधा स्टोर: सुविधा स्टोर शुरू करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है इसे खोल कर आप गैर खाद सामान जैसे कि पीने वाली चीजें, बाथरूम की सामग्री, कैंसर ग्राहकों के लिए जरूरत का सामान बेचकर आप अपना स्टोर शुरू कर सकता है

26. कंसल्टेंसी सर्विस: आप एक कंसल्टेंसी सर्विस खोलकर अपना एक बिजनेस शुरू कर सकते हैं जिसके अंदर आप अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों को उनके बिजनेस और उद्योग से जुड़ी समस्याओं से बचाने की सलाह दे सकते है आप इंजीनियरिंग, मार्केटिंग या फाइनेंस आदि के लिए कंसल्टेंसी सर्विस को प्रदान कर सकते हैं

27. नेल आर्ट स्टूडियो: नेल आर्ट स्टूडियो शुरू करना एक यूनिक स्टोर आईडिया है जिसके अंदर आप नेल आर्ट मैनीक्योर और भी काफी सारी महिलाओं की ब्यूटी को बढ़ाने वाली सर्विस को प्रदान कर सकते हैं

28. घर के लिए फर्नीचर निर्माता:
घर के लिए फर्नीचर को बना सकते हैं या फिर आप स्टोर शुरू कर सकते हैं जहां पर आप खुद फर्नीचर को डिजाइन करेंगे और खुद बनाएंगे, ऐसा करके आप कस्टमर को एक क्वालिटी प्रदान कर सकते हैं और उनको एक अट्रैक्टिव फर्नीचर बेचकर अपना एक अच्छा खासा store शुरू कर सकते हैं
हैं।

29. स्वादिष्ट खाने की दुकान: फूड स्टोन शुरू करके आप लोगों को खाने की सर्विस दे सकते हैं आप अपनी दुकान को यूनिक बनाने के लिए अपने स्वाद को बेहतर बना सकते हैं जिसे खाकर लोग बार-बार आपकी दुकान पर विजिट करें आप अलग-अलग  प्रकार के व्यंजन जैसी बर्गर पिज़्ज़ा सैंडविच आदि जैसी पूर्ण सामग्री को बेचकर अपना स्टोर शुरू कर सकते हैं

30. किराना स्टोर: आप किराना स्टोर खोल कर लोगों को जरूरत का सामान दे सकते हैं इसके अंदर आप आटा, तेल, चावल, मसाले, साबुन, शैंपू, टॉयलेट क्लीनर, नॉनवेज सामान आदि बेचकर अपना स्टोर अच्छा खासा चला सकता है

31. बिजली उपकरण दुकान: बिजली उपकरण सामानों की दुकान खोलकर आप बिजली के उपकरण जैसे की फैन लाइट, गीजर, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि को बेच सकता है

32. ज्योतिष सलाह: आप एक ज्योतिष सलाह देकर बिजनेस शुरू कर सकते हैं आप लोगों को उनकी जन्म तिथि समय स्थान और आदि सुधार पर उनके भविष्य के बारे में कुछ सही बातें बताकर उनसे कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं

33. फोटोग्राफी स्टूडियो: फोटोग्राफी स्टूडियो एक अच्छा ऑप्शन है जिसके अंदर आप शादी, बच्चों का जन्मदिन, शॉपिंग मॉल आदि पर फोटोग्राफी की सेवाएं प्रदान कर दो

34. आभूषण बिजनेस: ज्वेलरी का स्टोर खोलना बहुत शानदार और थोड़ा खर्चीला आईडिया है आप ज्वेलरी को बेचकर एक अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं अपने नए डिजाइन के आभूषण चांदी के आभूषण सोने के आभूषण को बेचकर अपना स्टोर शुरू कर सकते हैं
  
35. ज्यादा वस्तुएं नहीं लगाते हुए घर से बिजनेस शुरू करें:
आप घर से ही कई छोटे बिजनेस शुरू कर सकते हैं जैसे कि ऑनलाइन ट्यूशन, वेब डिजाइनिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, आउटसोर्सिंग आदि।

36. खेल का सामान बेचना: आप खेल के सामान बेचकर बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आप खेलों के सामान जैसे कि फुटबॉल, क्रिकेट बैट, रैकेट, टेनिस बॉल, बैडमिंटन रैकेट, बोल्स, हैलमेट, ग्लव्स, टी-शर्ट आदि बेच सकते हैं।

37. संगीत स्टोर: आप संगीत स्टोर खोल कर अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं आप संगीत के अलग-अलग सामानों को अपनी शॉप पर रखकर एक यूनिक स्टोर बना सकते हैं संगीत के समान जैसे कि वाद्ययंत्र, टेप रिकॉर्डर, डीवीडी, सीडी, जुकबॉक्स आदि जैसे सामानों को बेच सकते हैं

38. जुआरी खेल का सामान बेचना: आप जुआरी खेल के सामान बेचकर भी अच्छा बिजनेस कर सकते हैं। आप जुआरी के सामान जैसे कि कार्ड, चिप्स, रूलेट, स्लॉट मशीन, पोकर चिप्स, ब्लैकजैक आदि बेच सकते हैं।

39. फोटो स्टोर: फोटो  खोलना एक अच्छा विकल्प हो सकता है जिससे आप, अपने बिजनेस की शुरुआत छोटे लेवल से शुरू कर सकते हैं आप फोटो खिंचवाने वाले कैमरे फोटोग्राफी सामान जैसे कि स्टैंड, ट्राइपॉड, फोटोग्राफी का बैकड्राप, फोटोग्राफी के लिए कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर जैसी चीजों को बेच सकते हैं

40. क्रिएटिव क्लासेस स्टोर: क्रिएटिव क्लास स्टोर खोलना से आपको एक अच्छा रिस्पांस मिल सकता है यह स्टोर  खोलकर आप अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं आप अपने स्टोर में आर्ट क्राफ्ट सामान जैसे कि रंग, पेंसिल, ब्रश, कागज,  कार्डबोर्ड, थर्माकोल, ग्लिटर, फेवीक्विक आदि सामानों को बेचकर अपना स्टोर शुरू कर सकते हैं

41. फ्लोरल सुविधाएं: फ्लॉरल सुविधाएं एक अच्छा व्यापार बन सकता है आप फूल और पौधों के लिए और मिट्टी रसायन फटलाइजर काटने वाले उपकरण आदि जैसी चीजों को बेचकर अपना अच्छा का स्टोर और बिजनेस बना सकते हैं और एक बिजनेस शुरू कर सकते हैं आप फूलों के बारे में अधिक जानकारी देने के लिए एक फ्लॉरल स्टाइलिस्ट को भी अपने साथ जोड़ सकते हैं

42. परफ्यूम स्टोर:
प्रसून का बिजनेस शुरू करना एक बहुत कमाल का आइडिया है आप परफ्यूम और इत्र का व्यापार शुरू कर सकते हैं आप अपने स्टोर में अलग-अलग प्रकार के परफ्यूम और इत्र को बेच सकते हैं आप खुशबू के बारे में अधिक जानकारी को प्राप्त करके लोगों को आकर्षित करने वाले परफ्यूम को बेचकर अपना अच्छा खासा बिजनेस शुरू कर सकते हैं

43. जूते बॉक्स: जूते के डिब्बे बनाना एक डिमांडेबल बिजनेस है आप जूते और सैंडल बॉक्स का व्यापार शुरू कर सकते हैं आप अपने स्टोर में अलग-अलग प्रकार के जूते बॉक्स रख सकते हैं जिससे बाकी जूते स्टोर के व्यापारी आपसे जूते के बॉक्स खरीदेंगे आप लोगों के जूते ठीक करने की भी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं

44. खाद्य वाहक: खाद्य वाहक के बिजनेस को शुरू करना एक आसान तरीका है आप खाद्य और वस्तुओं को लोगों के घरों तक डिलीवरी कर सकते हैं यह आपके  ग्राहकों को समय और ऊर्जा से बचाता है जिससे आपके बिजनेस की तरक्की होने के चांसेस बढ़ जाता है

45. स्मार्ट होम इंस्टॉलेशन: स्मार्ट होम इंस्टॉलेशन सर्विस प्रदान करने वाले बिजनेस शुरू करके आप अपने करियर को बना सकते हैं जिसमें आप घरों में स्मार्ट लाइटिंग,, स्मार्ट थर्मोस्टेट, और स्मार्ट होम सिक्योरिटी सिस्टम जैसी सेवाएं प्रदान करेंगे .

46. कंप्यूटर रिपेयर: कंप्यूटर रिपेयरिंग स्टोर एक डिमांडेबल स्टोर है जिसमें आप कंप्यूटर में होने वाली समस्याओं को ठीक करेंगे, इसी के साथ-साथ आप और भी बाकी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं,  जैसे कि स्मार्टफोन की समस्या को ठीक करना,  मोबाइल कवर, टेंपर्ड ग्लास इत्यादि सामान बेचकर भी आप अपना स्टोरे शुरू कर सकते हैं

47. एक्सप्रेस लॉन्च सर्विस: एक्सप्रेस लोन सर्विस शुरू करके आप एक अपना अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं आप बस और रेलवे स्टेशनों पर लोगों के लिए जल्दी खाने की सेवाओं को प्रदान कर सकते हैं आप अलग-अलग प्रकार के आइटम को रखकर लोगों को सही दामों पर बेच सकते हैं फूड आइटम के अंदर आप सैंडविच, पिज़्ज़ा, बर्गर, फ्रेंच फ्राइस इत्यादि खाद्य पदार्थ को रख सकते हैं

48. मोबाइल एप्लिकेशन विक्रेता:
मोबाइल एप्लीकेशन विक्रेता का बिजनेस एक प्रॉफिटेबल बिजनेस है आप अपनी विशेषज्ञता के आधार पर अलग-अलग प्रकार की मोबाइल एप के एप्लीकेशन को विकसित करके उनको ऑनलाइन बेच सकते हैं

49. चश्मा स्टोर: चश्मा स्टोर एक अच्छा डिमांडेबल स्टोर है जिसमें आप फैशनेबल और नजर के चश्मे को बनाकर अपना अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं हमारी सोसाइटी में हर प्रकार के लोग उपलब्ध है जिनको अलग-अलग प्रकार के चश्मों की आवश्यकता पड़ती है उन्हीं के हिसाब से आप अलग-अलग वैरायटी वाले चश्मे जैसे कि फ्रेम लेंस, क्लीनर प्रैक्टिकल केस, सनग्लासेस, इत्यादि को रख कर अपने बिजनेस को अच्छा खासा चला सकते हैं, 

50. गार्डन स्टोर: आप गार्डन स्टोर शुरू करके अपना एक बिजनेस शुरू कर सकते हैं आप अलग-अलग प्रकार के पौधे,  मिट्टी, टूल फर्टिलाइजर बिजली उपकरण और अलग-अलग प्रकार की सामग्री को बेचकर अपनी दुकान चलाते हैं

51. लाइफ कोच: लाइफ कोच एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है आप लोगों को उनके जीवन के अलग-अलग मामलों में मार्गदर्शन दे सकते हैं और उनको गाइड कर सकते हैं.

52. फैशन डिजाइनर: आप फैशन डिजाइनर भी बन सकते हैं। आप विभिन्न प्रकार के कपड़ों के डिजाइन कर सकते हैं और उन्हें बेच सकते हैं।

53. ग्रगृह निर्माण विशेषज्ञ: आप गृह निर्माण विशेषज्ञ बन सकते हैं। आप लोगों को उनके घर के निर्माण और संवारने से जुड़ी सलाह और मार्गदर्शन दे सकते हैं।

54. जीवन बीमा एजेंट: आप जीवन बीमा एजेंट बनकर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं आप लोगों को उनके जीवन बीमा से जुड़ी जानकारियां प्रदान करते हैं जिससे उनको एक सही बीमा चुनने में मदद मिल सकती है

55. बैंकिंग सलाहकार: बैंकिंग सलाहकार एक अच्छा विकल्प होता है अगर आप बैंक में काम करते हैं और आपको अच्छी खासी जानकारी है तो आप एक बैंक सलाहकार बन सकते हैं इसमें आप लोगों को बैंक से जुड़ी जानकारी  देंगे, जिससे लोगों को कम से कम समस्याओं का सामना  करना पड़। 

56. सोशल मीडिया विशेषज्ञ: सोशल मीडिया विशेषज्ञ बनकर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं आप लोगों के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग और उनके प्रोडक्ट का प्रचार करके उनको फायदा पहुंचा सकते हैं बदले में आपको भी अच्छा खासा प्रॉफिट मिल सकता है

57. वास्तु शास्त्र सलाहकार: वास्तु शास्त्र एक अच्छा विकल्प हो सकता है इसमें आप लोगों से उनके घरों के बारे में वास्तु शास्त्र की सलाह दे सकते हैं जिससे उनको एक अच्छा घर डिजाइन करने में मदद  मिले। 

58. अचल संपत्ति एजेंट:
अचल संपत्ति एजेंट बनकर आप अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसमें आप लोगों को निवेश करने और संपत्ति खरीदने की एक सही सलाह देकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं

59. प्रौद्योगिकी सलाहकार: प्रौद्योगिकी सलाहकार बन कर आप अपना बिजनेस अच्छा खासा चला सकते हैं इसके अंदर आप लोगों को टेक्नोलॉजी के बारे में एक सही सभा और उनको अच्छी गाइडेंस प्रदान करते हैं

60. व्यापार सलाहकार:
व्यापार सलाहकार बन के आप लोगों की अच्छी मदद कर सकते हैं जिसके बदले में लोग आपको अच्छा पैसा देंगे इसके अंदर आपको लोगों के व्यापार के बारे में जरूरी सलाह देनी होती है और मार्गदर्शन करना होता है

61. क्रिएटिव डायरेक्टर: क्रिएटिव डायरेक्टर फील्ड में अपना अच्छा करियर बना सकते हैं आप फिल्म, टीवी शो, और अन्य मीडिया के लिए और  क्रिएटिव कॉन्फ्रेंस प्रदान कर सकते है

62. अनुवाद: आप अनुवादक (ट्रांसलेटर) बनकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं जिसमें आप अलग-अलग भाषाओं को खींच कर इसका अनुवाद करके, अच्छा पैसा कमा सकते हैं

63. वीडियो एडिटर:आज के समय में वीडियो एडिटिंग एक बहुत ही डिमांडेबल करियर है, अच्छी वीडियो बनाने के लिए एक अच्छा वीडियो एडिटर होना जरूरी है जिसके लिए आप अपनी वीडियो एडिटिंग कि स्किल्स को मजबूत करके फिल्म और टीवी शो, वीडियो कंटेंट प्रदान करके एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं

64. किताब लेखक:
बुक राइटर बन कर भी आप अपनी बुक को शेयर कर सकते हैं अगर आपको लिखने का शौक है तो आप अपनी खुद की बुक लिख सकते हैं आप अपनी रुचियों को प्रकाशित और लोगों को अपनी कहानी को सुना सकते हैं.

65. ब्लॉगर: ब्लॉगर बनके आप अच्छा खासा करियर बना सकते हैं जिसमें आप अपनी रुचियों और ज्ञान के बारे में लोगों को जानकारी दे सकते हैं जिसके बदले में आप विज्ञापन दिखाकर पैसा कमा सकते हैं

66. वस्तु निर्माता: अगर आप किसी वस्तु को बनाने में माहिर है तो आप खुद का स्टोर शुरू कर सकते हैं इसमें आप अपनी बनाई हुई वस्तुओं को बेचकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं

67. वेब डेवलपर: अगर आप वेब डेवलपर है तो आप वेबसाइट बनाकर उसके बदले में अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं वेब एप्स विकसित करने और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए आप काम कर सकते है। 

68. डाटा एनालिस्ट: डाटा एनालिटिक्स,  बनकर आप सही इनकम जनरेट कर सकते हैं इसमें आप अलग-अलग प्रकार के डाटा एनालिस्ट करते हैं और अपने ग्राहकों को बिजनेस के बारे में जानकारी देते हैं

69. प्रतिनिधि: आप प्रतिनिधि बन सकते हैं। आप एक कंपनी या अन्य संगठन के लिए काम करते हुए, अपने संगठन को दुनिया में प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।

70. टेक्स्ट लेखक: आप टेक्स्ट लेखक बन सकते हैं और अपना करियर बना सकते हैं जिसमें आप अलग-अलग प्रकार के लेखन कामों को कर सकते हैं जैसे कि अनुवाद अनुसंधान, टेक्निकल डॉक्यूमेंटेशन आदि जैसे कामों को करके पैसा कमा सकते हैं

71. डिजिटल मार्केटिंग: डिजिटल मार्केटिंग एक बहुत ही बड़ी मार्केटिंग है जिसमें आप ऑनलाइन बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं इसके अंदर आप अलग-अलग प्रकार की डिजिटल माध्यमों के माध्यम से लोगों को प्रोडक्ट और सेवाओं का प्रदान कर सकते हैं

72. डायटिशियन: अगर आप हेल्थ की फील्ड में एक्सपर्ट है तो आप डायटिशियन बन सकते हैं जिसके अंदर आप लोगों को सही खान-पान के बारे में अच्छी सलाह देंगे और उनको एक अच्छी हेल्थ गाइडेंस प्रदान करें

73. ऑनलाइन क्लासेज या ट्यूटरिंग:
ऑनलाइन ट्यूशन देकर आप अपना करियर बना सकते हैं जिसके अंदर आप ऑनलाइन क्लासेस classes के काफी पैसा कमा सकते हैं आप इसे अपना व्यापार भी बना सकते हैं और छात्रों को अलग-अलग प्रकार के ट्यूशन देकर कमाई कर सकते हैं

74. आर्ट टीचर:
अगर आप आर्ट टीचर है तो आप युवकों को अलग-अलग प्रकार की  कला सीखा सकते हैं और ट्यूशन भी दे सकते हैं जिसके बदले में आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है
सामाजिक मीडिया मैनेजर: आप सामाजिक मीडिया मैनेजर बन सकते हैं आप कंपनी और व्यापारियों के लिए सोशल मीडिया पोस्ट बनाने का काम कर सकते हैं उनके लिए समुदाय बनने का भी काम कर सकते हैं


"Creative business store ideas in Hindi" हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आप बिजनेस से जुड़ी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं और छोटे-मोटे बिजनेस के बारे में गाइडेंस चाहते हैं तो हमारी इस वेबसाइट पर आप समय-समय पर विजिट करते रहे हम आपके लिए ऐसे बिजनेस से रिलेटेड आर्टिकल्स लाते रहते हैं अगर आप चाहते हैं कि आप छोटे-मोटे बिजनेस शुरू करें,  तो आप हमारे आर्टिकल्स को पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं कि कैसे छोटे बिजनेस को शुरू करें,  बिजनेस करने के तरीके के साथ-साथ हमने एक्सपोर्ट की कुछ गाइड भी आपको बताई हुई है जिनको समझ कर आप बिजनेस में होने वाले लोग और समस्याओं को कम कर सकते हैं


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top