आपका सुवागत है | और आज हम बात करेंगे मेमोरी कार्ड की कुछ बेसिक जानकारी के बारे में आज के समय में हर कोई स्मार्ट फ़ोन इस्तेमाल करता है और उसे मेमोरी को स्टोर करने के लिए मेमोरी कार्ड की जरुरत होती है | मेमोरी कार्ड आज के समय में काफी जरुरी हो गया है फ़ोन का डाटा स्टोर करने के लिए। अगर आप नया मेमोरी कार्ड खरीदना चाहते है तो आपको मेमोरी कार्ड के बारे में ये महतवपूण जानकारी जरूर पता होनी चाइये। तो चलिए शुरू करते है। ....
तो आज हम आपको बताएंगे के मेमोरी कार्ड खरीदने से पहले किन चीजों का ध्यान रखना होता है किस टाइप का मेमोरी कार्ड आपके फ़ोन के लिए जरुरी है | हम जानते हे की मेमोरी कार्ड हमारे फ़ोन और कमरे के लिए कितना ज्यादा जरुरी होता है लेकिन कई बार हमारा मेमोरी कार्ड ख़राब हो जाता है जिसकी वजे से हमे नया मेमोरी कार्ड खरीदना पड़ता है और उसके लिए हम दूकान पर जाते है और दूकान वाले से कहते है के 2GB का मेमोरी कार्ड या 4GB या 16GB का मेमोरी कार्ड देदो, तो वहा पर हम सिर्फ उससे GB की बात करते है वो मेमोरी कार्ड किस क्लास का या उसकी स्पीड कितनी है इसकी बात नही करते के मेमोरी कार्ड कोनसे टाइप का है या कोनसी क्लास का है और हमारे केमरे या फ़ोन के लिए कोनसा मेमोरी कार्ड हमे खरीदना चाइये तो ये बाते आपको पता होनी चाइये वरना कोई भी दुकानदार हमे बेवकूफ बना सकता है।
SD कार्ड के प्रकार (SD CARD TYPE)
1 . SDSC मेमोरी कार्ड कम डाटा स्टोर करने के लिए किया जाता है ये ज्यादा तर छोटे फ़ोन में इस्तेमाल किया जाते है।
2 . SDHC मेमोरी कार्ड 4GB - 32GB तक का डाटा स्टोर करने के लिए किया जाता है इन मेमोरी कार्ड को ज्यादातर एंड्राइड फ़ोन में इस्तेमाल करते है।
3 . SDXC मेमोरी कार्ड ज्यादा कैपेसिटी वाला मेमोरी कार्ड होता है इसमें 64GB - 2TB तक का डाटा स्टोर किया जाता है जो की काफी ज्यादा होता है।