कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार

0
नेटवर्क :

आसान भाषा में नेटवर्क एक जाल होता है | जिसमे दो या दो से ज्यादा चीजे जुडी होती है और इस जाल की कोई सीमा नही होती ये जाल कितना भी बड़ा हो सकता है | हर फील्ड का अपना अलग नेटवर्क होता है | आज हम समझेंगे कंप्यूटर नेटवर्क के बारे में। ... कंप्यूटर नेटवर्क क्या होता है ? और इसके कितने प्रकार होते है ? तो चलिए देकते है | 
 
कंप्यूटर नेटवर्क :

कंप्यूटर नेटवर्क वो नेटवर्क होता है जिसमे दो से ज्यादा या बहुत ज्यादा कम्प्यूटर्स या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एक सात जुड़े रहते है इंटरनेट के द्वारा या तार के द्वारा जुड़कर काम करते है उसको ही बोला जाता है कंप्यूटर नेटवर्क इसके फायदा ये होता है के हम किसी भी फाइल या डाटा को एक कंप्यूटर में ट्रांसफर कर सकते है बड़े आराम से। 




फायदे :
  1. - जितने मर्जी उतने कम्प्यूटर्स डिवाइस को कनेक्ट कर सकते है। 
  2. - आराम से फाइल्स या डाटा, ईमेल को ट्रांसफर किया जा सकता है दुनिया के किसी भी कंप्यूटर में।  
  3. - इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को कंट्रोल किया जा सकता है 
  4. - अलग - अलग देश के लोगो से बात की जा सकती है कम्युनिकेशन कर सकते है।  

कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार :

LAN (LOCAL AREA NETWORK, लोकल एरिया नेटवर्क) रेंज [10m - 1000m]

इसका इस्तेमाल हम अपने घर में कर सकते है या फिर किसी बिउलडिंग, ऑफिस  या फिर स्कूल में कर सकते है इससे बहार या इसके आलावा हम इस नेटवर्क का इस्तेमाल नही कर सकते है। LAN नेटवर्क की रेंज बहुत काम होती है इसलिए इसका इस्तेमाल छोटी जगहों पर किया जाता है। example - वाईफाई(wifi)
 

MAN (METROPOLITAN AREA NETWORK, मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क) रेंज [5km - 50km]

इस नेटवर्क का इस्तेमाल हम एक सात बहुत सारी बिल्डिंग्स या घर, ऑफिसेस को एक सात कनेक्ट कर सकते है। मान लीजिये की एक नेटवर्क बिल्डिंग में आ रहा है और आप उस नेटवर्क को बहुत सारी बिल्डिंगस में पहुंचना चाहते है तो आप इस नेटवर्क की मदद से आराम से कर सकते है मान लीजिये आपका कोई ऑफिस है दिल्ली में और वहा पर आपके बहुत सरे ब्रांचेस है तो आप उस दिल्ली के मैन ऑफिस से सभी ब्रांचेस को जोड़ (CONNECT) कर सकते है। example - केबल टीवी नेटवर्क


 

WAD (WIDE AREA NETWORK, वाइड एरिया नेटवर्क) रेंज [1000000km]

इसका इस्तेमाल हम किसी दूसरे सेहर या दूसरे देश के नेटवर्क को जोड़ने के लिए कर सकते है इसका सीधा और सिंपल एक्साम्प्ले है इंटरनेट आपने देखा होगा के आप इंटरनेट को दुनिया के किसी भी कोने में चला सकते है इसकी रेंज काफी ज्यादा होती है इसलिए इसको कोई भी बडे आराम से चला सकता है। example - इंटरनेट(internet) 







एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top