social media पर अकाउंट कैसे बनाए ?

0

social media पर अकाउंट कैसे बनाए ?

social media पर अकाउंट कैसे बनाए ? आज के दौर में दुनिया अपना नया रास्ता बना रही है, इंटरनेट के द्वारा आज डिजिटल दुनिया हर जगह फैल चुकी है, सोशल मीडिया का क्रेज़्ज़ लोगो में बहुत ज्यादा है, आज हर कोई इंसान सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाए हुए है, और उसको रोजाना दिनों में इस्तेमाल भी कर रहे है, वैसे देखा जाए तो सोशल मीडिया आए हुए अभी कुछ टाइम ही हुए है, जिसमे लोगो की दिलचस्बी बहुत ज्यादा बनी हुई है, पर अभी भी कुछ लोग ऐसे है जिनको अब तक सोशल मीडिया का अकाउंट बनाने के बारे में जानकारी नहीं है. तो आज हम उनकी ये समय दूर करने जा रहे है, आज हम आपको पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के अकाउंट खोलना सिखाएंगे, हमारे इस लेख को फॉलो करके आपको आराम से अपने सोशल मीडिया अकाउंट को खोल पाएंगे। 

शुरुआती दिनों में लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल मजे के लिए करते थे, जैसे अपने फोटो, वीडियो अपलोड करना, दोस्त, रिस्तेदारो से बात करना इत्यादि, पर धीरे धीरे सोशल मीडिया की मदद से लोगो ने पैसे कमाने के नए अवसर भी ढूंढ लिए, जिससे सोशल मीडिया कंपनी को तो फायदा होता ही था बल्कि लोगो को भी फायदा होने लगा, जिससे ये रिश्ता और गहरा बन गया है, अब लोग टाइम पास के साथ साथ सोशल मीडिया से पैसे भी कमाते है. जो की एक सही रास्ता है, आपको अपना सोशल अकाउंट बनाना है और इंट्रेस्टिंग और हेल्पफुल कंटेंट पोस्ट करके आप अपने फ्रेंड्स सर्कल बड़ा सकते है, जिसके बाद आपको सोशल मीडिया की तरफ से एड्स के परमोशन करने का चांस मिल सकता है जिसके बदले में आपको पैसे भी मिलेंगे। 

SOCIAL MEDIA अकाउंट कैसे बनाए ?

FACEBOOK अकाउंट कैसे बनाए ?

STEP 1 - सबसे पहले अपने ब्राउसर में फेसबुक को OPEN करे 

STEP 2 - आपके सामने फेसबुक का पेज OPEN होने के बाद CREATE NEW ACCOUNT पर क्लिक करे

STEP 3 - अब आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म दिखाई देगा, इसमें आपको अपने डिटेल्स डालनी है 

  • FIRST NAME, - इसमें आपको अपना नाम भरना है 
  • LAST NAME - इसमें आपको अपना सर NAME भरना है 
  • MOBILE NUMBER या EMAIL ADDRESS - इसमें आपको मोबाइल नंबर या ईमेल ID डालनी है 
  • NEW PASSWORD - आपके अपने अकाउंट को ओपन करने के लिए कोई पासवर्ड सेट करना है 
  • DATE OF BIRTH - यहां आपको अपने जन्म तिथि भरनी है 
  • GENDER - इसमें आपको अपनी पहचान भरनी है, (MALE या FEMAL या OTHER)
ऊपर का ये फॉर्म भरने के बाद आपका फेसबुक अकाउंट  खुल जाएगा, अब आपको अपने फेसबुक पर अपनी एक अच्छी सी पिक्चर डालनी है और थोड़ा अपने बारे में लिखना है के आप क्या करते है उसके बाद आपका फेसबुक अकाउंट तैयार है अब आप अपने दोस्तो से बाते कर सकते है और नयी नयी पोस्ट डाल सकते है। 

INSTAGRAM ACCOUNT कैसे OPEN करे ?

आपको इंस्टाग्राम में अकाउंट बनाने के लिए दो ऑप्शन मिलते है, पहला अगर आप अपने फेसबुक के अकाउंट को इंस्टाग्राम में OPEN करना चाहते है तो आपको सिंपल अपने फेसबुक के सेटिंग ऑप्शन में जाकर इंस्टाग्राम के आइकॉन पर क्लिक करना है, या फिर आप अपने ब्राउज़र में अलग से इंस्टाग्राम को खोलते है तो आपको वहा पर आपका फेसबुक अकाउंट दिखाई देगा आप उसपर क्लिक करके भी अकाउंट बना सकते है। 

अगर आप अलग से सिर्फ इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाना चाहते है, तो उसके नीचे वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, जहा पर आपको SIGN UP WITH EMAIL OR PHONE NUMBER का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है उसके बाद आपको अपना फ़ोन नंबर या ईमेल ID भरनी है, इतना करने के बाद आपके फ़ोन पर एक OTP CODE आएगा जिसे आपको  CONFORMATION CODE में डालना है इसके बाद आपको अपना नाम डालना है और पासवर्ड सेट करना है, ये सब करने के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा। अब बस आपको अपनी प्रोफाइल फोटो लगानी है. आपका इंस्टाग्राम अकाउंट अब तैयार है।  


STEP 1 -  सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के PLAYSTORE में जाकर WHATSAPP APP को इनस्टॉल करना है
 
STEP 2 - उसके बाद आपको WHATSAPP को OPEN करना है और AGREE AND CONTINUE पर क्लिक करना है
 
STEP 3 - अब आपके सामने फ़ोन नंबर का ऑप्शन आएगा उसमे अपना मोबाइल नंबर डालकर NEXT पर क्लिक करे 

STEP 4 - आपके फ़ोन में एक कोड आएगा उसे वेरिफिकेशन कोड के ऑप्शन में डाले 

STEP 5 - इसके बाद आपका WHATSAPP अकाउंट बन चूका है, अब आपको अपना नाम और प्रोफाइल फोटो लगानी है। 

LINKEDIN ACCOUNT कैसे बनाए ?

STEP 1 - सबसे पहले आपको अपने ब्राउसर में LINKEDIN टाइप करना है 
STEP 2 - उसके बाद आपको LINKEDIN के सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करना है 
STEP 3 - आपके सामने एक फॉर्म OPEN होगा उसमे अपनी डिटेल्स डालिए और JOIN NOW पर क्लिक कीजिए 
STEP 4 - अब आपको फ़ोन नंबर के ऑप्शन पर अपना फ़ोन नंबर डालना है। 
STEP 5 - आपके फ़ोन नंबर पर एक कोड आएगा उससे वेरिफिकेशन कोड ऑप्शन में डाले
STEP 6 - उसके बाद आपके सामने LINKEDIN का एक पेज OPEN होगा जिसमे आपको अपनी कंटरी, सिटी, डिस्ट्रिक्ट को भरना है और NEXT के ऑप्शन पर क्लिक करना है 
STEP 7 - अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखेंगे जिसमे आपसे पूछा जाऐगा के आप कौनसी जॉब करते है और दूसरा आपकी कंपनी का नाम क्या है, अगर आप अभी स्टूडेंट या फ्रेशर है तो आप I am a student के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है 
STEP 8 -  इसके बाद आपको सामने एक फॉर्म आएगा जिसमे आपको अपनी QUALIFICATION भरनी है 
STEP 9 - इसके बाद आपके ईमेल ID पर एक कोड आएगा उस कोड को अपनी ईमेल वेरिफिकेशन कोड ऑप्शन में डाले और AGREE & CONFIRM पर क्लिक करे।

अब आपका LINKEDIN अकाउंट बन चूका है, अब आपको अपनी प्रोफाइल फोटो लगानी है।

TWITTER पर अकाउंट कैसे बनाए ?

STEP 1 - सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में TWITTER सर्च कर लेना है। 
STEP 2 - उसके बाद आपको CREATE ACCOUNT का ऑप्शन दिखाई देगा, सिंपल उसपर क्लिक करे 
STEP 3 - अब आपके सामने एक फॉर्म OPEN होगा, उसमे आपको अपना नाम और फ़ोन नंबर या ईमेल ID और DATE OF BIRTH डालकर NEXT के बटन को दबा देना है। 
STEP 4 - इसके बाद आपके फ़ोन पर एक OTP CODE आएगा, उसको आप वेरिफिकेशन कोड के ऑप्शन में डाले 
STEP 5 - अब आपको एक नया पासवर्ड बनाने के लिए बोला जाएगा, जिसमे आपको 8  कैरेक्टर का MIX पासवर्ड बनाना है जैसे - ABxy88.0
STEP 6 - अब आपको अपनी प्रोफाइल फोटो लगानी होगी, और इंटरेस्ट से रिलेटेड टॉपिक को चुन कर NEXT के ऑप्शन पर क्लिक करे, 

आपका ट्विटर अकाउंट बन चुका है अब आप किसी को भी ट्वीट कर सकते है, पोस्ट अपलोड कर सकते है। 

अब आप जान चुके है के सोशल मीडिया पर अकाउंट कैसे बनाते है उम्मीद करते है के आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा, और सोशल मीडिया से जुडी जानकारों को जानने के लिए hindiwayjt के साथ बने रहे।    
  Top Stories

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top