2022 के 11 New Social Media Networks कौन-कौन से है

1

हेलो दोस्तो स्वागत है हमारे चैनल पर ओर आज हम अपको बिताने जा रहे है के 2022 के social media network कौन-कौन से है. चलिए शुरु करते है. आज के समय मे सोशल मीडिया Platform एक बडा Network बन चुका है. आज लोग social media पर एक दुसरे से जुड रहे है. जिससे पुराने social media platform पीछें होते जा रहे है. आज के समय में लोगो का सोशल मीडिया की तरफ ज्यादा क्रेज है और नए फीचर्स लोगो को और भी ज्यादा जोड़ रहे है इसी के कारण कम्पनिया नए नए सोशल मीडिया प्लेटफार्म को मार्किट में ला रहे है जिससे users को एक नया एक्सप्रिएंस मिले। 

आप पिछले समय की बात करे तो फेसबुक एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म हुआ करता था। जब फेसबुक मार्किट में आया था तब लोगो ने इसको बहुत ज्यादा पसंद किया था जिससे इसकी कमाई बहुत बढ़ गई थी सभी लोगो ने फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाकर एक दूसरे से जुड़ना और बाते करना शुरू किया, पब्लिक को ये नेटवर्क बहुत पसंद आया था। लेकिन आज के समय की बात करे तो फेसबुक अब उतना पॉपुलर नही रहा अब लोग फेसबुक से ज्यादा INSTAGRAM की तरफ ज्यादा क्रेज लोगो में उतर चूका है। अब इंस्टाग्राम, ट्विटर, व्हाट्सप्प इत्यादि जैसे सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव दिखाई दे रहे है। 

आज हम 2022 के 11 New Social Media Platform के बारे में बताएंगे जिनकी users activeness बढ़ती जा रही है।और आने वाले समय में इन सोशल मीडिया पर यूजर की तादात बढ़ सकती है। 2022 के ये नए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पुराने प्लेटफार्म से अलग हो सकते है। इनके अंदर कुछ नए फीचर्स मौजूद हो सकते है जो लोगो पसंद आ सकते है। हमारे पास एक लिस्ट है जिसमे 2022 के कुछ सोशल मीडिया नेटवर्क्स है। 

1. Clubhouse 

Clubhouse एक एक नया सोशल ऑडियो एप्प है जिसमे युसर किसी भी टॉपिक के ऊपर बातचीत कर सकते है या किसी भी टॉपिक के ऊपर आराम से बैठकर सुन सकते है। अगर आप किसी बातचित में हिस्सा लेना चाहते है  तो आप अपना हाथ उठाकर हिस्सा ले सकते है। ये एप्प सिर्फ iOS यूज़र्स के लिए ही उपलब्ध था लेकिन 2021 में कंपनी ने इसको एंडरॉयइड वर्सन में लॉन्च करके सबके लिए उपलब्ध करा दिया। 

2. Octi 

Octi एक नया सोशल नेटवर्क है जो लोगो को real में एक साथ जोड़ता है इसमें users को एक नया एक्सप्रिएंस होता है। इसके अंदर लोग वीडियो बनाकर लोगो को शेयर कर सकते है और डिजिटल सिक्के कमा सकते है। जितने ज्यादा लोग आपके साथ जुड़ते है उतने ज्यादा आप सिक्के कमा सकते है Octi सोशल नेटवर्क 2022 का मनोरंजन नेटवर्क साबित हो सकता है। 

3. Twitter Space 

Twitter Spaces एक नया twitter expansion है जिसके अंदर लाइव ऑडिओ बातचीत की जा सकती है जिन एकाउंट्स पर 600 या उससे ज्यादा फोल्लोवेर्स है ट्विटर उनको स्पेस ऑफर प्रदान करता है। स्पेस का इस्तेमाल  छोटी या बड़ी बातचीत करने के लिए किया जाता है। एक दूसरे से बात करते समय यूज़र्स एक दूसरे को इमोजी भेज कर रियेक्ट कर सकते है, पिन किये गए ट्वीट कर सकते है कैप्शन को फॉलो कर सकते है या फिर बोलने के लिए request कर सकते है। 


4. CloutHub 

CloutHub एक ad-free सोशल नेटवर्क है जिसके अंदर आप पोलिटिकल, नागरिक, सामाजिक और शक्तिकरण जैसे बड़े मुद्दों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है और बड़ी चर्चा और बहस में भी हिस्सा ले सकते है इस नेटवर्क पर आप इनफार्मेशन और न्यूज़ अपडेट देख सकते हो शेयर भी कर सकते है। आप इस एप्प पर अपनी समस्या का समाधान भी पा सकते है।  

4K Resolution क्या है ? Advantages & Disadvantages पूरी जानकारी Hindi में

QLED Display क्या होती है ? QLED टीवी और OLED टीवी में क्या अंतर है ?

5. HalloApp

HalloApp एक नया सोशल नेटवर्क है जिसमे आप अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों से चैट करके बातचित कर सकते है ये एप्प भी whatsapp की तरह end-to-end encrypted है जिसमे कोई भी आपके मैसेज को रीड नहीं कर सकता यहा तक की खुद HalloApp की टीम भी ये एक ad-free नेटवर्क है और आपकी फॅमिली के इनफार्मेशन को भी कलेक्ट नहीं करता सिर्फ मोबाइल नंबर से अकाउंट बन सकते है। 

6. Yubo

Yubo एक लाइव स्ट्रीमिंग सोशल नेटवर्क है जो 30 साल से कम की जनरेशन को टारगेट करता है इसके अंदर 10 से ज्यादा फ्रेंड्स के साथ लाइव वीडियो चैट कर सकते है आप इस नेटवर्क में समझदार लोगो को और डिस्कवर कम्युनिटीज को खोज सकते है इस नेटवर्क ने पिछले साल काफी पॉपुलैरिटी को हासिल किया है।  

7. PlayWork

PlayWork एक पर्सनल और प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क है जिसके अंदर यूज़र्स अपना पर्सनल Web Page बना सकते है और उसको शेयर कर सकते है। यूज़र्स किसी को भी कलाब्रेशन friend request सेंड कर सकते है Playwork को बनाने के पीछे का मकसद ये था के लोग के ऊपर समाज द्वारा लगाए गए लेबल से ज्यादा है। समाज इंसान के काम के या उसके बैकग्राउंड के आधार पर लोगो की इमेज पर लेबल्स लगा दिए जाते है। इसलिए वो खुदको खुलके एक्सप्रेस नहीं कर पाते। 

twitter account ko deactivate kese kare ?

Social Media Marketing Risk क्या है ?

(AI) Artificial Intelligence क्या होता है ? पूरी जानकारी hindi में 

8. Poparazzi

Poparazzi एक फोटो शेयरिंग एप्लीकेशन है। जिसमे यूज़र्स अपनी एक सोशल प्रोफाइल बनाकर इस नेटवर्क का मजा ले सकते है। आप इसमें अपनी pictures अपलोड कर सकते है अगर आपका कोई follower आपकी पिक्चर रेसिवे करता है तो उसकी नोटिफिकेशन आपके पास आजाती है। आप अपने पसंदीदा इंसान को फॉलो request सेंड कर सकते है जिसमे मेम्बर के अप्रूवल के बाद ही आप उनकी पिक्चर को देख सकते है।   

9. Honk

Honk एक real-Time messaging एप्लीकेशन है जिसके अंदर कोई history ऑप्शन और Send ऑप्शन नहीं होता यूज़र्स रियल टाइम में टाइप किये गए हर मैसेज को देख सकते है।  

10. Quest

Quest एक करियर एडवाइस नेटवर्क है जिसके अंदर एक्सपर्ट अपने एक्सप्रिएंस और नॉलेज शेयर करते है। जिसको सुनकर आप अपने करियर की एडवाइस प्राप्त कर सकते है  जो आपको आपके करियर में बहुत मदद करेगी। इस एप्प में आपको काफी सारे पॉडकास्ट मिलेंगे जिनको आप अपने हिसाब से सुन सकते है। 

11. MeWe

MeWe एक चेटिंग अप्लीकेशन है जिसके अंदर यूज़र्स अपने फ्रेंड्स के साथ बात चित कर सकते है और अपने फोटो या वीडियो को शेयर कर सकते है। इस नेटवर्क में ग्रुप चैटिंग का ऑप्शन भी है जिसमे आप मेंबर्स को जोड़कर ग्रुप चैटिंग कर सकते है। MeWe एक ad-free सोशल नेटवर्क है और आपकी पर्सनल इनफार्मेशन या मैसेज को भी सिक्योर रखता है। 

अब आप जान चुके है के 2022 नये सोशल मीडिया नेटवर्क कौन से है। हमें उम्मीद है के आपको हमारे ये आर्टिकल पसंद आया होगा आगे भी हम आपके लिए ऐसी सोशल से जुडी हुई जानकारिया लाते रहेंगे। हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका घन्यवाद। 

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
To Top