Social Media Marketing Risk क्या है ?

0

हेलो दोस्तों हम आपका स्वागत करते है। आज हम आपको बताने वाले है के SOCIAL MEDIA MARKETING के क्या Risk है ? इस आर्टिकल में हम जरुरी फैक्टर के बारे में बात करेंगे और आपको बताएंगे के क्या रिस्क होते है अगर आप सोशल मीडिया मार्केटिंग कर रहे है या फ्यूचर में करने वाले है तो आपको इस टॉपिक के बारे में जानकारी मिलेगी। आज के दौर में सोशल मीडिया का दौर तेजी से बढ़ता जा रहा है और अब पिक्चर और चैटिंग के बजाए अब सोशल मीडिया को बिज़नेस को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा है। अब हर एक आर्गेनाइजेशन सोशल मीडिया से जुड़े हुए है और सोशल मीडिया मार्केटिंग से अपने बिज़नेस को grow कर रहे है। 

Ecommerce Marketing का फैसला काफी मुश्किल भरा होता है क्योकि इसके अंदर बहुत सरे फैक्टर होते है जिनको मैनेज करना बहुत जरुरी होता है जैसे की सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, कंटेंट मार्केटिंग, सोशल मीडिया और संदेशो को दर्शको तक पहुंचाना शामिल है। आज हम सभी अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग का इस्तेमाल करते है। आज के समय में सोशल मीडिया एक बड़ा हतियार है अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने का जिसपर लाखो करोडो लोग एक साथ जुड़े हुए है जहा प्रमोशन करना और भी आसान हो जाता है।  

PESO ( Paid Earned Shared Owned )

PESO Model एक ऐसा मॉडल है जो मीडिया चैनल को classify करता है और मार्केटर्स को Comunication में मदद करता है। इस मॉडल की मदद से आप बहुत अच्छे तरीके से समझ सकते है के प्रचार किसके द्वारा किया जाता है और कौन इसको बनाता है। प्रचार करने के लिए मालिक कौन और इसको कौन कंट्रोल करता है ?

सोशल मीडिया प्लेटफार्म के अंदर shared एक बहुत जरुरी हिस्सा होता है  हालांकि कुछ सोशल मार्केटर्स शेयर्ड पहलु से सहमत नहीं थे लेकिन PESO के चार में से तीन पहलू मीडिया भेदों के पक्ष में है। जैसे की यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, टिकटोक इत्यादि है। 

Social Media Marketing के Risk क्या है ?

Point of Distinction 

जब मार्केटर्स PESO मॉडल को लागु करते है तो उस केस में Content, Audiance और Distribution के बारे में समझना जरुरी हो जाता है। इन तीन points के द्वारा मीडिया चैनल में अंतर करना आसान होजाता है और इसकी मदद से ये भी समझना आसान होजाता है के ads और कंटेंट एक दूसरे के साथ किस तरीके से काम करते है। 

जब आपका बिज़नेस Owned Media और shared Media के लिए कंटेंट बनाता है तो उससे आपकी ऑडियंस बढ़ती है लेकिन आप सोशल मीडिया के प्लेटफार्म को कंट्रोल नहीं कर सकते, आप सोशल मीडिया पर किए जाने वाले पोस्ट को आपका बिज़नेस कंट्रोल नहीं कर सकता है। सोशल मीडिया आपके कंटेंट और आपके followers को बढ़ाने के लिए अपने हिसाब से कंट्रोल करता है। 

Account Suspension होने का खतरा 

किसी बिज़नेस के पास खुदके सोशल मीडिया चेंनेल नहीं होते इसलिए इनको कंट्रोल करना आपके हाथ में नही होता। सोशल मीडिया लोगो का समहू होता है जिसके अंदर लाखो करोडो लोग जुड़े रहते है इसलिए आपका कंटेंट लोगो के बीच जाता है अगर आप कोई ऐसा कंटेंट पोस्ट करते है जो लोगो की जिंदिगी पर गलत प्रभाव डालेगा तो आपका अकाउंट ससपेंड हो सकता है।

सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के पास किसी का भी अकाउंट ससपेंड या ब्लॉक, रिमूव करने का अधिकार होता है। सोशल मीडिया की पॉलिसी में ये साफ़ लिखा है के वो कभी भी किसी भी कारण से आपके अकाउंट को ससपेंड या ब्लॉक कर सकती है। जिससे लाखो करोडो फॉलोवर्स एक झटके में ख़त्म हो सकते है। 

Content Removal 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म आपके कंटेंट को हटा सकते है अगर आपने कोई ऐसा कंटेंट पोस्ट किया है जो दिखने लायक नहीं है तो आपका पोस्ट हटाया जा सकता है। आप यूट्यूब के उधारण से समझ सकते है। जब आप कोई ऐसी वीडियो अपलोड करते है जो कॉपीराइट होती है तो यूट्यूब उस विडिओ को रिमूव कर देगा और आपके चैनल को भी ससपेंड कर सकता है।  

Creator Economy 

क्रिएटर इकॉनोमी ये दर्शाती है के सोशल कोई बिज़नेस नहीं है इसलिए जब कोई कंटेंट क्रिएटर कंटेंट बनाता है और उसे चेंनेल पर मोनेटाइज करता है तो सोशल मीडिया चैनल के द्वारा ही उन्हें ऑडियंस तक पहुंचाया जाता है। सारी ऑडियंस चेंनेल की वजह से ही आपके कंटेंट तक पहुंचाई जाती है। अगर कभी आप कोई ऐसा कंटेंट पोस्ट कर देते है जो किसी कानून का उलंघन करता है तो चेंनेल आपके लिए advertise को कम कर सकते है और आपकी इनकम को भी घटा सकते है। 

आप सोशल मीडिया पर अपना एक अकाउंट बनाते है और उसपर कंटेंट डालते है लेकिन आप चाहे कितना भी अपने अकॉउंट को मैनेज करे सचाई ये है की वो अकाउंट आपका नही है हम उसके ऊपर काम कर सकते है लेकिन उसकी पूरी अथॉरिटी हमारे पास नहीं है। 

My Space 

ये तो हम जानते है के सोशल मीडिया पर हम अपनी मर्जी का पोस्ट कर सकते है लेकिन ये कभी हमारा नहीं हो सकता, और एक कड़वी सचाई ये भी है के सोशल मीडिया कभी हमेशा के लिए नहीं रहता। हम को सोशल प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे है कोई गारंटी नहीं है के आने वाले दस साल में वो रहेंगे या नहीं इसलिए सोशल मीडिया का एक रिस्क ये भी है के हम लम्बे समय के लिए इसके साथ जुड़े नहीं रह सकते।  

No Owned 

जब किसी कंपनी को ये लगने लगता है के उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर भरके ट्रैफिक आ रहा है तो वो उसपर अपना अधिकार जताने की कोशिश करती है जिससे कारण से वो ऐसा कदम उठा सकती है जो उनके कंटेंट और ऑडियंस को कम कर सकती है। इसलिए सोशल मीडिया किसी कंपनी के कंट्रोल में नहीं है। हमने ऊपर भी आपको बताया है के सोशल मीडिया अथॉरिटी हमारे पास नही होती है। इसलिए हम कोई भी पोस्ट डाले वो सोशल मीडिया टीम के द्वारा चेक होने के बाद ही अपलोड होता है। 

अब आप जान चुके है के सोशल मीडिया मार्केटिंग के रिस्क क्या होते है। हमे उम्मीद है के आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया होगा ऐसे ही आगे भी हम ऐसी ही यूस्फुल जानकारी आपके लिए लेकर आते रहेंगे हमारे चेनेल के साथ जुड़े रहने के लिए आपका धन्यावाद। 


IN ENGLISH

What is Social Media Marketing Risk?

Hello friends we welcome you. Today we are going to tell you what is the risk of SOCIAL MEDIA MARKETING? In this article, we will talk about the important factors and tell you what are the risks, if you are doing social media marketing or are going to do it in future then you will get information about this topic. In today's era, the era of social media is increasing rapidly and now instead of picture and chatting, now social media is being used to increase business. Now every organization is connected with social media and growing their business through social media marketing.

The decision of ecommerce marketing is very difficult because there are many factors inside it which are very important to manage such as search engine optimization, content marketing, social media and conveying messages to the audience. Today we all use social media marketing to grow our business. In today's time, social media is a big tool to promote your product, on which millions of people are connected together, where it becomes even easier to promote.

PESO ( Paid Earned Shared Owned )

PESO Model is a model that classifies media channels and helps marketers in communication. With the help of this model, you can understand very well by whom the promotion is done and who makes it. Who is the owner to promote and who controls it?

Share is a very important part of social media platform. Although some social marketers did not agree with the shared aspect, but three out of four aspects of PESO are in favor of media differences. Such as YouTube, Facebook, Twitter, Instagram, Tiktok etc.

What are the Risks of Social Media Marketing?

Point of Distinction

When marketers apply the PESO model, it becomes necessary to understand about Content, Audience and Distribution in that case. These three points make it easy to differentiate media channels and with the help of this it is also easy to understand how ads and content work with each other.

When your business creates content for Owned Media and Shared Media, it increases your audience but you cannot control the platform of social media, your business cannot control the posts you make on social media. Social media takes control of your own to increase your content and your followers.

Danger of account suspension

No business has its own social media channels, so it is not in your hands to control them. Social media is a group of people within which millions of people are connected, so your content goes among the people.

All social media platforms have the right to suspend or block, remove anyone's account. It is clearly written in the policy of social media that they can suspend or block your account at any time for any reason. Due to which millions of followers can end in a jiffy.

Content Removal

Social media platforms can remove your content If you have posted any content that is not visible then your post can be removed. You can understand with the help of youtube. When you upload a video that is copyrighted, YouTube will remove that video and may suspend your channel as well.

Creator Economy

The creator economy shows that social is not a business, so when a content creator creates content and monetizes it on a channel, it is delivered to the audience through social media channels. The entire audience is brought to your content only because of the channel. If ever you post any content that violates any law, then the channel can reduce advertising for you and can also reduce your income.

You create an account on social media and put content on it, but no matter how much you manage your account, the truth is that that account is not yours, we can work on it but we do not have its full authority.

My Space

We know that we can post on social media of our choice but it can never be ours, and there is also a bitter truth that social media never lasts forever. We are using social platforms, there is no guarantee that they will be there in the coming ten years or not, so there is also a risk of social media that we cannot stay connected with it for long.

No Owned

When a company starts to feel that its social media account is getting flooded traffic, then it tries to assert its authority over it, due to which it can take such steps which can reduce their content and audience. So social media is not under the control of any company. We have also told you above that we do not have social media authority. That's why any post we enter gets uploaded only after it is checked by the social media team.

Now you know what are the risks of social media marketing. We hope that you have liked this article, in the same way, we will continue to bring such useful information for you, thank you for staying connected with our channel.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top