China की करेंसी क्या है और उसकी इंडियन रुपए में कितनी वैल्यू है ?

0
स्वागत है दोस्तों आपका हमारे इस प्लेटफार्म पर और आज हम आपको  बताने जा रहे है एक बहुत इंट्रेस्टिंग बात. क्या आप जनते है चाइना की करेंसी क्या है ? और उसकी इंडियन रुपए में कितनी वैल्यू  है ? इस आर्टिकल में आपको हम जरुरी बाते बताएंगे। 


जैसे हम सब जानते है के चीन भारत का पडोसी देश है और जनसँख्या में भारत चीन के बराबर ही है। फिर भी कुछ ही लोग चीन की करेंसी के बारे में कम जानते है। चीन की करेंसी काफी हद तक भारत की करेंसी से मिलती जुलती है चीन की जनसंख्या (140.21) करोड़ है। और भारत की जनसंख्या (138) करोड़ है। जो काफी करीब है। भारत भले ही चीन से जनसंख्या के बराबर है पर चीन भारत के मुकाबले काफी विकसित देश है। और इसी के चलते चीन की करेंसी की वैल्यू आज रुपए से ज्यादा है। भारत में चीन करेंसी की वैल्यू डॉलर की वैल्यू के मुकाबले काफी कम है। 

चीन की करेंसी क्या है (China Currency)



चीन की करेंसी रॅन्मिन्बी (RENMINBI) है. जो भारत के रुपए की तरह ही है. चीन के नॉट पर भी वहां के चेयरमैन की तस्वीर छपी हुई है जिनका नाम है Mao Zedong जो  people's Republic of china के पहले चेयरमैन थे जिनका जन्म सन 1893 में हुआ और मृत्यु सन 1976 में हुई, चीन की subunit (fen) है जैसे इंडिया में पैसा होता है, ऐसे ही रुपए की जगह yuan चलता है, चीन का 1 yuan = 11.21 रुपए के बराबर है। जो की डॉलर के मुकाबले काफी कम है। 
 
चीन युआन की वैल्यू अमेरिका डॉलर के मुकाबले

जैसे के सब जानते है चीन आज एक विकसित देश है और अमीरिका की तरह ही नई नई टेक्नोलॉजी का आविष्कार कर रहा है चीन में जनसँख्या भले ही सबसे ज्यादा हो पर इसके बावजूद इसने दुनिया में अपना नाम बनाया हुआ है। पर अमेरिका की करेंसी के मुकाबले चीन युआन की वैल्यू कम है, अमेरिका के 1 dollar की वैल्यू 6.37 yuan है।

चीन युआन की वैल्यू इंग्लैंड पाउंड के मुकाबले 

इंग्लैंड पौंड की वैल्यू डॉलर के मुकाबले थोड़ी सी ज्यादा हैं। इंग्लैंड एक बहुत पूराना विकसित देश है, जिसकी करेंसी  pound sterling है. 1 पाउंड की वैल्यू 8.55 युआन है, और अगर बात करे इंडियन रुपए की तो 1 पाउंड 100 रुपए के बराबर है। जो की बहुत ज्यादा है और अगर पाउंड को डॉलर में देखे तो 1 पाउंड की वैल्यू सिर्फ 1.34 डॉलर है। 
 
जरुरी जानकारी
 
चीन (china)
 
Currency : Renminbi
Subunit : fen
Basic unit : Yuan
Symbol : ¥ (Yuan)
Banknotes : 1¥, 5¥, 10¥, 20¥, 50¥, 100¥ 
Coins : 1¥, 0.1¥, 0.5¥
ISO Code : CNY

इंडिया (india)

Currency : Indian rupee
Subunit : Paisa        
Basic unit : Rupee
Symbol :  (rupee)
Banknotes : 10, 20, 50, 100, 200, 500, 2000
Coins : 1, 2, 5, 10, 20
ISO Code : INR

अमेरिका (United state)

Currency : U.S dollar
Subunit : Cent
Basic unit : Dollar
Symbol : $
Banknotes : 1$, 5$, 10$, 20$, 50$, 100$ 
Coins : penny, dime, nickel

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top