SBI ने किया नोटिस जारी, सभी ग्राहकों को 30 जून, 2021 तक करना होगा अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक

hindiiwayjt
1

भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए अलर्ट नोटिस, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए नोटिस जारी किया है जिसमे कहा गया है के SBI के सभी ग्राहकों को 30 जून, 2021 तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना होगा। अगर ग्राहक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नही करा पाते है हो उन्हें बैंक की सेवाओं में बड़ी  दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

पैसे निकालने में हो सकती है परेशानी अगर पैन-आधार लिंक नही कराया तो 

भारतीय स्टेट बैंक ने twitter पर tweet करते हुए है  के सभी ग्राहकों को 30 जून 2021 से  पैन-आधार को लिंक कराना होगा। वरना आपका पैन कार्ड इनएक्टिव मोड़ में चला जायेगा और ग्रहको को पैसे निकलने और सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी में परेशानी का सामना करना पड सकता है

   

कहा जरुरी होता है पैन कार्ड 

पैन कार्ड की जरुरत अब हर जगहे पर होने लगी है अब ग्रहको को खाता में पैन कार्ड की जरुरत होती है और शेयर मार्किट के डीमेट खाता खुलवाने में और बैंक में पैसे जमा करने में भी इस्तेमाल होता है यदि आप पैन-आधार को जोड़ने में असफल हो जाते है तो आपका पैन कार्ड अमान्य भी  हो सकता है और आपको 1000 रुपए का जुरमाना भी भरना पड सकता है। 

ऐसे लिंक करे पैन कार्ड-आधार कार्ड  को.

आपको सबसे पहले आयकर विभाग की वेब साइट www.incometax.gov.in पर जाना होगा, उसके बाद आपको link aadhaar के option पर क्लिक करे,  उसके बाद, यह पर पैन कार्ड, आधार कार्ड की जानकारी डाले, अब लिंक आधार पर क्लिक करे। 



 



sms के द्वारा करने का तरीका 

567678 या 56161 पर मेसेज से भी पैन-आधार को लिंक करा सकते है     

     

Tags

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top