ANM kya hai ? puri jankari (all details) in hindi

0
ANM kya hai ? puri jankari (all details) in hindi

क्या आप चिकत्सा की लाइन में इंट्रेस्ट रकते है पर आपके मार्क्स या आपकी स्ट्रीम इसके बिलकुल ही विपरीत है। चिकित्सा की फील्ड में जानेके लिए डॉक्टर बनना ही एक रास्ता नहीं है और भी बहुत से काम होते है जिनमे अलग अलग लोगो की जरुरत पड़ती है। इसलिए आज हम बात करेंगे चिकत्सा से सम्बंधित ANM कोर्स के बारे में। जो लोग मेडिकल फील्ड में जाना चाहते है बिना डॉक्टर बने तो वे लोग ANM कोर्स को कर सकते है। 

ANM एक नर्सिंग कोर्स है जो 12th के बाद किया जाता है अगर आप साइंस या आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट है तो आप इसको कर सकते है। इस कोर्स को लड़कियो का कोर्स मन जाता है क्योकि इस कोर्स को ज्यादा तर दलकिया ही करती है पर अब इस फील्ड में लड़के भी हिस्सा लेने लगे है। इस कोर्स को महिला-पुरुष दोनों कर सकते है। 

ANM क्या है ?

ANM FULL FORM - (Auxiliary Nurse Midwife) अगर आपको नर्सिंग फील्ड में इंटरेस्ट है तो आप यह डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। इस क्षेत्र में नौकरी मिलने की संभावना बहुत अधिक है क्योंकि इस क्षेत्र में नर्सों की भरमार है, अगर आप इस क्षेत्र में जल्दी से अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह कोर्स आपके लिए सही है।

ANM एक दो साल का नर्सिंग डिप्लोमा कोर्स होता है जो चिकत्सा से सम्बंधित है जिसको 12th (science, arts) के बाद किया जाता है अगर आप आर्ट्स स्ट्रीम से है तब भी आप इस कोर्स को कर सकते है। महिला-पुरुष दोनों इस कोर्स को कर सकते है। इस कोर्स के बाद आपको 6 महीने की इंटर्नशिप करनी होगी जिसमे आपको सिखाया जाएगा के पेशंट का किस तरीके से ध्यान रखना है, क्या चीज जरुरी होती है और क्या नहीं सब चीज आपको सिखाई जाती है 

ANM COURSE DETAILS :

  • ANM - (Auxiliary Nurse Midwife)
  • ANM Time Duration - (2 Year + 6 month internship)
  • Eligibiliity Criteria - (12th minimum marks 50%)
  • Minimum age - (17 years to 35)
  • Average salary - (3 - 5 LPA)
  • Top ANM colleges - (Netaji subhas university, Ranchi, parul university, CMJ university, jamshedpur, etc.)
  • Course fees from NIR - private(1.5 - 2 LPA), govt.(50 -1 LPA)
  • After ANM - home care nurse, community health care, nursing school, icu nurse, staff nurse

syllabus

1 year:- health promotion, primery health care nursing, child health nursing, community health nursing

2 year:- midwife, health center management






Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top