ITR(income tax return) kya hai ? required documents, ITR Benefits in hindi

0
ITR क्या होता है  required documents, ITR Benefits in hindi

क्या आपको पता है ITR क्या होता है ? अगर आप नहीं जानते तो हम आपकी मदद करते है। आज हम ITR के बारे में अच्छे से जानेगे। ITR का का FULL FORM - (INCOME TAX RETURN) होता है। जो केंद्र सरकार द्वारा लिया जाता है। आप कोई भी काम करते हो जिससे आपको इनकम होती है तो उसका कुछ हिस्सा इनकम टैक्स के तोर पर सरकार को दिया जाता है। इसका मतलब आपकी साल की आमदनी पर सरकार टैक्स लेती है। इसके लिए आपको साल में एक बार ITR फॉर्म में अपनी साल की इनकम, खर्चा, सेविंग्स के बारे में जानकारी देनी होती है। 

देश के हर नागरिक को इनकम रिटर्न करना जरुरी है। इसे आप टैक्स मत समझिए, बल्कि ये एक जानकारी है आप सरकार को आपनी इनकम की जानकारी दे रहे है जिससे ये पता चल पाएगा के आप टैक्स भरने योग्य है या नहीं इससे सरकार को आपकी सालाना इनकम कितनी है के बारे में जानकारी हो जाएगी जिसके आधार पर देखा जाएगा के आपसे इनकम टैक्स वसूलना है या नहीं। अगर आपकी साल की इनकम 2.5 लाख से ज्यादा है तो आपको इनकम टैक्स चुकाना जरुरी है। 

ITR के फायदे 

अगर आपकी साल की इनकम 2.5 लाख से कम है तो तब भी आप ITR फाइल कर सकते है इससे आपको काफी जगहों पर फायदा होगा। 

बिज़नेस में फायदा
 
अगर आप एक बिज़नेस मैन है और कोई प्रोडक्ट को बनाते है तो आपको सरकार द्वारा अवसर मिलने के काफी ज्यादा चांस है. जब सरकार कोई नई योजना देश में चालू करती है तो उनके लिए प्राइवेट कंपनी की जरुरत पड़ती है। अगर आप 2 या 3 सालो से लगातार ITR कर रहे है तो हो सकता है सरकार अपनी योजना के लिए आपकी कंपनी को शामिल करे, क्योकि ITR फाइल करने से आप सरकार की नजर में एक भरोसेमंद व्यापारी है। 

बैंक से लोन मिलने में होगी आसानी 

अगर आपकी इनकम 2.5 लाख से कम है पर अपने ITR की हुई है तो आपको बैंक से लोन मिलने में आसानी होगी। क्योकि ये साबुत है जिससे बैंक को आपकी इनकम के बारे में अच्छे से पता चलेगा। लोन के लिए आवेदन करते समय आपसे ITR माँगा जाता है। जिससे आपको लोन मिलने में आसानी हो जाती है। 

विदेशी वीजा में आसानी 

आपको विदेशी यात्रा करने के लिए वीजा का होना बहुत जरुरी है, इसके बिना आप यात्रा नहीं कर सकते है  ITR फाइल की मदद से आपको वीजा मिलने में आसानी हो जाती है। क्योकि ये सरकार द्वारा एक ठोस साबुत है। 

टैक्स रिफंड 

अगर कभी आपका टैक्स ज्यादा कट जाए तो आपको जल्दी ही उसका रिफंड मिल जाएगा पर ये तभी हो पायेगा जब सरकार के पास आपको सालाना इनकम जानकारी होगी, उसकी के आधार पर देखा जाएगा के आपके टैक्स कितना है। 

जुर्माना से बचाव 

अगर आप अच्छे से और सही समय पर ITR फाइल क्र देते है तो आपके ऊपर कोई जुरमाना नहीं लगाया जायेगा, पर अगर आप लेट हो जाते है तो आपके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा। 

रिटर्न भरने VS टैक्स भरना 

रिटर्न भरना मतलब ITR फाइल करना जिसका मतलब है अपनी सालाना इनकम की जानकारी सरकार को देना। इसको कोई भी भर सकता है जो लोग टैक्स देने की श्रेणी में नहीं आते वो भी अगर किसी की इनकम 2.5 लाख से कम है तो उनको कोई टैक्स नहीं देना होगा। 2.5 लाख से कम इनकम वाले लोग जीरो ITR भर सकते है।  

टैक्स भरना मतलब अपनी सालाना इनकम का टैक्स देना। अगर आप की इनकम 2.5 से ज्यादा है तो आपको टैक्स चुकाना जरुरी है। रिटर्न सब लोग भर सकते है और टैक्स 2.5 लाख से ऊपर की इनकम वाले। 


जरुरी DOCUMENTS ITR भरने के लिए 

  • बैंक की जानकारी (BANK DETAILS)
  • पैन कार्ड (PAN CARD) 
  • इनकम सिलिप (INCOME SLIP)
  • TDS सर्टिफिकेट्स 
  • इंट्रेस्ट इनकम सर्टिफिकेट्स 
  • फॉर्म 16 - A, B, C 
  • SAVINGS INVESTMENT प्रूफ
  • फॉर्म 26 AS  

INCOME TAX SITE :- https://incometaxindia.gov.in


IN ENGLISH

Do you know what is ITR? If you don't know, we help you. Today we will know about ITR very well. The FULL FORM of ITR is - (INCOME TAX RETURN). Which is taken by the central government. If you do any work from which you earn income, then some part of it is given to the government on the basis of income tax. This means that the government takes tax on your year's income. For this, you have to give information about your year's income, expenses, savings in the ITR form once a year.

Every citizen of the country is required to return income. Do not consider this as a tax, rather it is an information, you are giving information about your income to the government, so that it will be able to know whether you are eligible to pay tax or not. But it will be seen whether to collect income tax from you or not. If your annual income is more than 2.5 lakhs then you are required to pay income tax.

Benefits of ITR

If your annual income is less than 2.5 lakhs, then you can still file ITR, this will benefit you in many places.

Profit in business
 
If you are a business man and make a product, then you have a lot of chances of getting an opportunity from the government. When the government starts any new scheme in the country, then a private company is required for them. If you are doing ITR continuously for 2 or 3 years, then the government may include your company for its scheme, because by filing ITR, you are a trustworthy businessman in the eyes of the government.

It will be easy to get loan from bank

If your income is less than 2.5 lakhs but your ITR is done, then you will be able to get loan from the bank. Because it is complete so that the bank will get to know about your income very well. ITR is asked from you while applying for the loan. Which makes it easy for you to get a loan.

Ease of foreign visa

It is very important for you to have a visa to travel abroad, without it you cannot travel, with the help of ITR file, it becomes easy for you to get a visa. Because this is a solid proof by the government.

Tax refund

If ever your tax is cut more, then you will get its refund soon, but this will happen only when the government will have your annual income information, based on that it will be seen how much your tax is.

Avoidance of fines

If you file ITR properly and on time, then no penalty will be imposed on you, but if you are late then you will be fined.

Return Filing VS Tax Filing

Filing of return means filing ITR which means giving information of your annual income to the government. Anyone can fill it, those who do not come under the category of paying tax, even if someone's income is less than 2.5 lakhs, then they will not have to pay any tax. People with income less than 2.5 lakhs can file zero ITR.

Paying tax means paying tax on your annual income. If your income is more than 2.5 then you are required to pay tax. Returns can be filed by all and those with income above Rs 2.5 lakh.


Required documents to fill ITR

⇰ BANK DETAILS
⇰ PAN Card
⇰ INCOME SLIP
⇰ TDS Certificates
⇰ interest income certificates
⇰ Form 16 - A, B, C
⇰ SAVINGS INVESTMENT PROOF
⇰ Form 26 AS

INCOME TAX SITE :- https://incometaxindia.gov.in

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top