recycle bin kya hota hai?, recycle bin meaning in hindi

0


recycle bin डिलीट हुए डाटा या फाइल को टेम्परेरी स्टोर करता है, झा से दोबारा उस डिलीट हुए डाटा या फाइल को वापस से रिस्टोर किया जा सके

recycle bin क्या होता है, recycle bin meaning in hind




recycle bin क्या होता है ? क्या अपने कभी इसके बारे में सुना है। अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करते है तो आप इसके बारे में जरूर जानते होंगे। अगर फिर भी आपको नहीं पता के रीसायकल बिन क्या होता है और कैसे काम करता है तो हम आपको बताते है के आखिर ये क्यों होता है हमारे कंप्यूटर मे। 

RECYCLE BIN क्या होता है ?

जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है के रीसायकल बिन मतलब कसी भी चीज या कंप्यूटर के किसी भी डाटा को रीसायकल करना या उसको वापस कंप्यूटर में लाना। कंप्यूटर पर काम करते टाइम हमसे बहुत सी चीजे डिलीट हो जाती है या हम खुद फालतू का डाटा जिसकी हमे जरुरत नहीं होती पर कभी कभी इसके साथ साथ जरुरी डाटा भी डिलीट हो जाता है इसी चीज के लिए रीसायकल बिन होता है ताकि हम जरुरी डाटा को फिरसे रीस्टोर कर सके . 

RECYCLE BIN कैसा दिखाई देता है ?

अगर अपने नया कंप्यूटर लिया है और आपको रीसायकल बिन का icon नहीं पता तो  हम आपको इसकी फोटो नीचे दे देंगे। रीसायकल बिन हमारे कंप्यूटर के डेस्कटॉप पर ही होता है जो स्क्रीन होती है एक बाल्टी की के शेप में आप इसको आराम से पहचान सकते है और आइकॉन के नीचे नाम भी लिखा होता है।

recycle bin क्या होता है, recycle bin meaning 

RECYCLE BIN कैसे काम करता है ?

जब आप कंप्यूटर से कोई भी डाटा डिलीट करते हो तो वो डिलीट हुआ डाटा आपके रीसायकल बिन में आ जाता है। आपका डाटा कुछ भी हो सकता है जैसे - फोटो, वीडियो, फोल्डर, मूवी, सॉफ्टवेर, इत्यादि। आप आराम से अपने डाटा को रीसायकल बिन से वापस उसी फोल्डर में डाल सकते है।

यह भी पढ़े:-

RECYCLE BIN से डाटा रिस्टोर कैसे करे ?

जब आप रीसायकल बिन में जाते हो जो की आपको डेस्कटॉप पर ही मिल जाएगा उस पर डबल क्लिक करे इससे रीसायकल बिन खुल जाएगा उसके बाद आप अपना डाटा ढूंढे, डाटा मिलने के बाद उस पर डबल क्लिक करे या एक बार लेफ्ट क्लिक करके फिर राइट क्लिक करे, इससे आपके सामने RESTORE का ऑप्शन दिखाई देगा सिंपल उसपर क्लिक करे और आपका डाटा रिस्टोर हो जाएगा। 

जरुरी बात 

अगर अपने अपना डाटा रीसायकल बिन से भी डिलीट कर दिया है,तो आपको रिस्टोर करने के लिए रिकवरी सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करना पड़ेगा। वेसे अच्छा होगा के रीसायकल बिन से डाटा डिलीट ना किया जाए इससे आप अपना डाटा कभी भी रिस्टोर कर सकते है।  

 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top