आज हम बात करने वाले है हॉलीवुड की शुरुआत कब हुई और इसी के साथ हम जानेगे के हॉलीवुड की सबसे पहेली फिल्म कोनसी थी? आज हॉलीवुड एक फिल्म इंडस्ट्री है और ये दुनिया भर में मशहूर है। हॉलीवुड की फिल्मे दुनिया भर में बहुत ज्यादा पसंद की जाती है क्योकि हॉलीवुड फिल्मो में काफी ज्यादा पैसा और मेहनत लगती है देखने वाले को बड़ा मनोरंजक महसूस होता है। जैसे जैसे टाइम बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे हॉलीवुड की फिल्मो में नई नई चीजे देखने को मिलती है लोगो के पॉजिटिव रिस्पांस से फिल्मो की क्वीलिटी और लेवल्स बढ़ते जा रहे है।
हॉलीवुड एक लोगप्रिये फिल्म इंडस्ट्री है जिसकी फिल्मे काफी मनोरंजक होती है क्योकि ये फिल्मे बड़ी ही मेहनत और सोच समझकर बनाई जाती है इन फिल्मो में करोडो रुपए लगाए जाते है और अलग अलग फील्ड के एक्सपर्ट्स और काफी सारे लोग फिल्म के पीछे काम करते है जिनकी अपनी टीम होती है। जो हम फिल्म स्क्रीन पर देखते है उसके पीछे काफी सारे लोगो की मेहनत होती है।
हॉलीवुड की स्थापना कब हुई ?
हॉलीवुड एक शहर का नाम है. जो लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया, यू.एस. शहर के भीतर है जिसको सबसे पहले सन 1887, Harvey Wilcox द्वारा नामक व्यक्ति ने रियल स्टेट के रूप में रखा। हॉलीवुड एक काफी अच्छा जिला था। H.J. Whitley नमक व्यक्ति ने इस जिले को एक आमिर लोकप्रिय शहर में बदल दिया जिसके बाद यहा पर फिल्मो की शूटिंग के लिए सेट्स लगने चालू होने लगे।
हॉलीवुड की सबसे पहेली फिल्म कोनसी थी ?
क्या आप जानते है के हॉलीवुड की पहेली फिल्म को 100 से भी ज्यादा साल बीत चुके है। हॉलीवुड की सबसे पहेली फिल्म 1908 में बनी थी जिसका नाम था द काउंट ऑफ मोंटे क्रिस्टो जो शिकागो में शुरू होने के बाद होलीवूड शहर में पूरी की गयी. धीरे धीरे होलीवूड शहर फिल्मो की दुनिया में मशहूर होने लगा और देखते ही देखते शूटिंग की तादात बढ़ने लगी 20 से भी ज्यादा कम्पनिया इस शहर में फिल्मे के लिए तैयार थी। हॉलीवुड 1915 तक आते आते अमेरिका फिल्म उद्योग बन गया।
अब आप जान चुके है के हॉलीवुड की स्थापना कब हुई और किसने की और साथ ही साथ आप ये भी जान चुके है के होल्लीवुड की सबसे पहेली फिल्म कोनसी थी।