Photos Online कैसे बेचें ? | How to Sell Photos Online | online store kese khole ? | best Places | पुरी जानकरी

0





Photos Online कैसे बेचें ? | How to Sell Photos Online



Photos Online कैसे बेचें ? हेलो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने फोटोग्राफी के बिजनेस को ऑनलाइन कैसे चला सकते हैं इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देंगे और साथ ही साथ यह भी बताएंगे कि आप कौन कौन सी फेमस वेबसाइट पर जाकर अपने फोटोग्राफिक बिजनेस को चला सकते हैं और इसी के साथ आप अपनी ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट भी शुरू कर सकते हैं .


फोटोग्राफी करने के लिए जरूरी नहीं है कि आप एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर हो अगर आप इतने अच्छे नहीं है तब भी आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन चला सकते हो और अपनी तस्वीरों को लाइन बेच सकते बहुत सारी ऐसी ई-कॉमर्स वेबसाइट है जहां पर आप अपने इंटरेस्ट के फोटोस  बेच सकते हो  बहुत सारी ई-कॉमर्स वेबसाइट आपको आपकी इंटरेस्ट के हिसाब से तस्वीरों को बेचने की अनुमति देती है जिसको दुनिया भर के लोग खरीदते हैं


हमारे पास  ऐसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म की लिस्ट है जिस पर आप फ्री में अकाउंट बनाकर अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं यह प्लेटफार्म आपकी पिक्चर के मूल्य के हिसाब से कुछ परसेंट चार्ज करती है और मैक्सिमम हिस्सा आपको मिलता है


आप अपना ऑनलाइन ई-कॉमर्स भी खोल सकते हैं कुछ ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप अपना ऑनलाइन स्टोर खोल सकते हैं और अपनी तस्वीरों को पूरी दुनिया भर में बेच सकते हैं जहां पर आप अपने हिसाब से रेट को चुन सकते हैं और तस्वीरों को बेच सकते हैं.


चलिए बात कर लेते हैं अब उन e-commerce प्लेटफार्म के बारे में जो आपको आपके फोटोस को बेचने की अनुमति देती है इस आर्टिकल में हमने हर एक जानकारी को आप तक पहुंचाने की कोशिश की है। उम्मीद करते हैं कि आप को ये आर्टिकल पसंद आएगा।


अपने niche को परिभाषित करें 


सबसे पहला कदम अगर आप अपने फोटोग्राफी बिज़नेस को या ब्रांड को बनाना चाहते है तो उसके लिए अपने Niche को defined करना जरुरी है। अपने फोटोग्राफी केटेगरी बिज़नेस को हाई रैंक पर लेजाने के लिए आपको आपका एक specific niche को चुनना चाहिए। जिससे कस्टमर आपके प्रोडक्ट्स के लिए ज्यादा अट्रेक्शन बढ़ेगा   


अपने आला को परिभाषित करने के लिए, निम्नलिखित कारकों पर विचार करें:


Your interests and passions: आपको आपके इंटरेस्ट के रिलेटेड फोटोग्राफी बिज़नेस शुरू करना चाहिए। आपको उन्ही टाइप की फोटो क्लिक करनी चाहिए जो आपको बेहद पसंद है इसे आप उन लोगो को आपकी और आकर्षित कर पाएंगे जिन लोगों को उस टाइप की फोटो पसंद है। और आप अपने काम में ज्यादा फोकस कर पाएंगे जिससे आपके काम की क्वालिटी बढ़ेगी।  


Your skills and experience: आपको ये जानना जरुरी है कि आप फोटोग्राफी के कौन से क्षेत्र में में ज्यादा बेहतर है। आपको अपने एक्सपीरिएंस और फोटोग्राफी Skill  के according उन्ही तरह की फोटोज को सेलेक्ट करना होगा जिससे आपको अच्छा एक्सपीरिएंस और समझ है। 

 

market demand: आपको मार्केट डिमांड के ऊपर ध्यान देना जरूरी है। आपको ये जानना होगा के आप जिस टाइप के फोटोग्राफी करते हो क्या उन photos की मार्केट में अछि डिमांड है या है। क्या ऐसे भी कस्टर्मस है जो प्रीमियम photos के लिए आपको अच्छा price pay कर सके। मार्किट के डिमांड को देख कर अपने फोटोग्राफी को आगे बढ़ाना है। 


Your Personal Style: आपका स्टाइल आपको बाकि फोटोग्राफरों से अलग बनाएगा। फोटोग्राफी एक आर्ट है जो आपके नजरिए पर निर्भर करती है। आपका स्टाइल आपके नजरिए को बताता है। आप अपनी फोटोग्राफी में अनलिमिटेड uniqueness दे सकते है। और मन चाहा अट्रैक्टिव बना सकते है। लोगो को आकर्षित करना आपके नजरिए पर निर्भर करता है।


Your target audience: फोटोग्राफी एक बहुत बड़ी फील्ड है जिसमे सेकड़ो तरह के फोटो क्लिक्स होते है जिसमे से आपको अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से चुनना है। और उन्हीं ऑडियंस को टारगेट करना है जो उन्हें पसंद करती है। आप हर टाइप की फोटोग्राफी नहीं कर सकते। इसलिए आप अपने इंटरेस्ट की फील्ड में आप खुद को मास्टर बना सकते है, और उन ऑडियंस को अपनी ओर आकर्षित कर सकते है जिन्हे आपका काम पसंद है। 


Your geographic location: अगर आप मार्किट में अपनी पकड़ बनाना चाहते है तो आपको अपने एरिया में वो gap ढूंढने की जरुरत है जिसकी डिमांड है। उन gap को भर कर आप अपना नाम उस गैप में फिट कर सकते है। जिससे आपके कामयाब होने के चांस बढ़ जाते है। अगर आपको अपने एरिया की डिमांड को समझ कर काम करेंगे तो आपका बिज़नेस सक्सेस होने के रस्ते पर है। 


Your Values and Purpose: successful बिज़नेस की पीछे उनके काम की वैल्यू होती है आपका काम आपकी वैल्यू पर डिपेंड करता है। ये आपको समझना है के आप अपने काम से  समाज को क्या वैल्यू दे सकते है। जितना अच्छा आप अपने कस्टमर्स के बारे में सोचेंगे उससे ज्यादा अच्छा वो आपके बारे में सोचेंगे। और आपका बिज़नेस सक्सेसफुल बन पायेगा। 


फ़ोटोग्राफ़ी के उदाहरणों में पोर्ट्रेट फोटोग्राफी, वेडिंग फ़ोटोग्राफ़ी, लैंडस्केप फ़ोटोग्राफ़ी, वाइल्डलाइफ  फोटोग्राफी, फ़ूड फ़ोटोग्राफ़ी और आर्किटेक्चर फ़ोटोग्राफ़ी शामिल हैं


Integrate e-commerce into your portfolio


इ-कॉमर्स वेबसाइट से आप आप अपना पोर्टफोलियो बनाकर अपने फोटो को ऑनलाइन बेच सकते है इसमें आपको कोई पैसे देने की जरुरत नहीं है, ऑनलाइन आपको ढेर सारी इ-कॉमर्स प्लेटफार्म मिल जायेंगे जहां पर आप आसानी से अपना प्रोडक्ट्स बेच पाएंगे, इसी के साथ आप अपनी official इ-कॉमर्स वेबसाइट लिंक कर सकते है जिससे आपके कस्टमर आपका प्रोडक्ट आपके ऑफिशल ऑनलाइन स्टोर से भी खरीद सकते है। 


ई-कॉमर्स को अपने पोर्टफोलियो में Integrated करने के लिए यहां कुछ tips दी गई है:


एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म चुनें: आपको अपने फोटो के लिए ऐसे प्लॅटफॉर चुनने होंगे जो आपके लिए आसान और सुरक्षित हो. जो आपको बेहतर सुविधा प्रदान करते हो. बहुत सारे इ-कॉमर्स स्टोर आपको मिल जाएंगे ,जहां पर आप अपना फोटोग्राफी का बिज़नेस ऑनलाइन कर सकते है। 


अपना ऑनलाइन स्टोर सेट करें: एक बार जब आप अपना इ-कॉमर्स प्लेटफार्म बना लेते है तो आपको अपने फोटो को प्रोडक्ट्स की तरह पेश करना होगा। आप जिस फोटो को बेचना चाहते है उसे एक पेज बनाकर सेट करे उसके साथ उसका डिस्क्रिप्शन, और सभी details, और उसका मूल्य बता कर प्लेटफार्म पर अपलोड करे। 


अपने ऑनलाइन स्टोर का प्रचार करें: अब आपको अपने प्रोडक्ट का प्रचार करना होगा, जिसमे आप आप अपनी वेबसाइट, सोशल मीडिया, यूट्यूब चैनल का उपयोग कर सकते है। कस्टमर्स को अपने प्लेटफार्म के लिए आकर्षित करने के लिए आप प्रोडक्ट्स को अट्रैक्टिव, जरूरत और हाई डिस्काउंट देकर कर सकते हो। सोशल मीडिया आज के समय में एक बहुत अच्छा प्रचार प्लेटफार्म है जिसमे आप फ्री में या थोड़े पैसे देकर अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार कर सकते है।  


अपनी बिक्री और पूर्ति को managed करें:  जब आपका स्टोर चलना शुरू हो जाए तो आपको अपने प्रोडक्ट की पूर्ति को ध्यान में रखना होगा,  प्रोडक्ट्स बिकने शुरू हो जाए तो आपको पीछे से प्रोडक्ट्स की पूर्ति करते रहना होगा। इसके लिए आप कुछ employees भी रख सकते है जो आपके प्रोडक्ट्स की shortage को पूरा करता रहेगा 


अपनी तस्वीरों को सुरक्षित रखें: तस्वीरों को ऑनलाइन बेचने की चुनौतियों में से एक उन्हें अनधिकृत उपयोग या चोरी से बचाना है। अपनी तस्वीरों को वॉटरमार्क करने या डिजिटल राइट्स मैनेजमेंट (DRM) टूल का उपयोग करने पर विचार करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आपकी तस्वीरें केवल उन ग्राहकों द्वारा उपयोग की जाती हैं जिन्होंने उन्हें खरीदा है।


लाइसेंसिंग ऑप्शन प्रदान करें: अपनी तस्वीरों के प्रिंट बेचने के अलावा, व्यावसायिक उपयोग के लिए लाइसेंसिंग विकल्पों की पेशकश करने पर विचार करें। इसमें वेबसाइटों, सोशल मीडिया, विज्ञापन, या अन्य व्यावसायिक objectives के उपयोग के अधिकार शामिल हो सकते हैं। लाइसेंसिंग विकल्पों की पेशकश से अतिरिक्त राजस्व धाराएं खुल सकती हैं और ऐसे ग्राहक आकर्षित हो सकते हैं जो प्रिंट खरीदने में रुचि नहीं रखते हैं।


अपनी बिक्री को customized करने के लिए एनालिटिक्स का उपयोग करें: अपनी बिक्री और revenue को बढ़ाने के लिए, कस्टमर के व्यवहार, conversion rates और अन्य प्रमुख मैट्रिक्स को ट्रैक करने के लिए एनालिटिक्स टूल का उपयोग करें। अपने ग्राहकों की जरूरतों और प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए अपने प्रोडक्ट की पेशकश, वैल्यू निर्धारण और मार्केटिंग रणनीतियों को customized करने के लिए इस डेटा का उपयोग करें।


excellent customer सेवा प्रदान करें: एक loyal customers आधार बनाने और पॉजिटिव चर्चा पैदा करने के लिए, बिक्री प्रक्रिया के दौरान excellent customer सेवा प्रदान करें। इसमें पूछताछ, transparent pricing और शिपिंग नीतियों, और high quality products और पैकेजिंग के लिए फ़ास्ट प्रतिक्रिया शामिल हो सकती है।


ई-कॉमर्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करके और इन युक्तियों का पालन करके, आप एक सफल ऑनलाइन व्यवसाय स्थापित कर सकते हैं और फोटोग्राफी के लिए अपने जुनून को एक लाभदायक करियर में बदल सकते हैं।


ऑनलाइन तस्वीरें बेचने के लिए बेस्ट प्लेस


ऑनलाइन आपको काफी सारी वेबसाइट मिल जाएगी जहां पर आप अपनी फोटोस को भेज सकते हो हमने आपके लिए कुछ बेस्ट फोटो सेलिंग वेबसाइट को निकाला है नीचे आपको इन वेबसाइट की जानकारी मिलेगी। 


shutterstock:  शटरस्टॉक एक फेमस स्टॉक फोटोग्राफी वेबसाइट है जो फोटो वीडियो और संगीत हाई क्वालिटी में प्रदान करते हैं फोटोग्राफर अपनी फोटो पर 30 परसेंट तक कमा सकते हैं आप अपने प्रदर्शन के बेस पर अपनी तरक्की कर सकते हैं और और भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। 


adobe stock:  एडोब स्टॉक भी बाकी वेबसाइट की तरह स्टॉक फोटोग्राफी प्लेटफॉर्म है जहां पर फोटोस खरीदी और बेची जाती है आप अपनी फोटो स्कोर एडोब क्रिएटिव की माध्यम से सीधे तस्वीरों को बेच सकते हो और आप अपनी फोटो उसके ऊपर 33% तक कमा सकते है। 


Alamy: सलामी भी एक फोटो स्टॉप वेबसाइट है दुनिया भर की फोटो को बेजती और खरीदती है इस प्लेटफार्म पर आपको हाई क्वालिटी फोटोग्राफी खरीदने और बेचने की सुविधा मिलती है और हर तस्वीर पर आप 50% तक कमा सकते हैं अपने काम के आधार पर अपनी वृद्धि को पहले से ज्यादा बढ़ा भी सकते हैं


iStock: आई स्टॉक एक स्टॉक फोटोग्राफी प्लेटफार्म है तू हाई क्वालिटी वाली फोटोग्राफी और ऑडियो और वीडियो को  प्रोवाइड करता है यहां पर फोटोग्राफर अपनी फोटो पर 45 परसेंट तक कमा सकते हैं और अपनी परफॉर्मेंस के आधार पर अपनी इनकम को बढ़ा सकते हैं


Etsy: Etsy  एक लोकप्रिय प्लेटफार्म है जहां पर हाथों से बनी फोटोग्राफी और पुराने सामानों को भी खरीदा और बेचा जाता है आप अपने हाथों से बनाए गए डिजाइन को भी यहां पर आराम से भेज सकते हो और फोटोग्राफी की दुकान भी हो सकते हो अपने प्रिंट्स को आप सीधे ग्राहकों को सेल सकते हैं  इसकी आपको हर महीने pay नहीं करता  बल्कि लेनदेन के लिए एक छोटा शुल्क लेता है  यहां पर आपको  यहां पर आपको किसी भी लिस्टिंग या महीने का शुल्क नहीं देना होता


Fine Art America: फाइन आर्ट अमेरिका प्रिंट के उत्पादों के लिए एक अच्छा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है यहां पर फोटोग्राफर या आर्टिस्ट अपनी  ऑनलाइन दुकान खोल सकते हैं और अपने प्रिंट्स सीधे कस्टमर को बेच सकते हैं


Getty Images: Getty Images एक फेमस प्लेटफार्म में जो फोटोग्राफर को पूरी दुनिया में फोटो भेजने के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करती है यहां पर फोटोग्राफर अपने फोटोस को बड़े बिजनेसमैन या किसी एडिटोरियल के लिए अपनी फोटोस को बेच सकते हैं यहां पर फोटोग्राफर 20 % से ज्यादा का कमीशन अर्जित कर सकते हैं


500px: 500p  एक बाजार है जहां पर फोटोग्राफर एक काम को पूरी दुनिया में दिखा सकता है और अपनी फोटोस को आराम से भेज सकता है यह एक मंच प्रदान करती हैं जहां पर आप अपनी फोटोस को अपने हिसाब से भेज सकते हो और अपनी फोटोग्राफी पर आप 60% तक कमा सकते हैं। 


SmugMug: स्मॉगमग  भी एक  फोटोग्राफिक प्लेटफार्म है जहां पर फोटोग्राफ अपने काम को लोगों के सामने ला सकते हैं और अपनी तस्वीरों को ऑनलाइन भेज सकते हैं यहां पर आर्टिस्ट को 85% तक कमाने का मौका मिलता है


Dreamstime: ड्रीमस्टाइम  टेक्स्ट ऑफ फोटोग्राफी प्लेटफार्म है जो ग्लोबल ऑडियंस को अपनी तस्वीर बेचने की अनुमति देता है उनको एक प्लेटफार्म प्रदान करता है इस वेबसाइट कस्टमर करके आप ग्लोबली तस्वीरें भेज और खरीद सकते हैं हर तस्वीर पर आप 60% से ज्यादा का कमीशन हासिल कर सकते हो। 


EyeEm: EyeEm एक बात और है देख हाई क्वालिटी की फोटोग्राफी  प्रोवाइड करता है यहां पर यहां पर आर्टिस्ट अपनी फोटोग्राफी को भेज सकता है और ग्राहकों से डायरेक्ट जुड़ सकता है फोटोग्राफर अपनी फोटो मूल्य पर 50% तक पैसा कमा सकते हैं। 


Stocksy: स्टॉकसी  स्टॉक फोटोग्राफी प्लेटफॉर्म है जो हाई क्वालिटी वाली छमिया प्रदान करता है फोटोग्राफर अपनी फोटो के मूल्य पर 50% तक का कमीशन कमा सकता है और यहां पर मेंबरशिप का भी ऑप्शन मिलता है जहां पर आप अपने रेवेन्यू को और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं। 


Cain Stock Photo:  यह भी एक टॉप फोटोग्राफिक प्लेटफार्म है जहां पर दुनिया भर के कस्टमर और फोटोग्राफर अपनी तस्वीरों को बेचते और खरीदते हैं इस प्लेटफार्म पर भी आपको  फोटोग्राफर की तस्वीरों के मूल्य पर 50% तक का कमीशन प्रोवाइड करती है


Foap: Foap  एक मोबाइल एप्लीकेशन है  जो फोटोग्राफर को अपनी तस्वीर को ग्लोबल बेचने के लिए एक साधन प्रोवाइड करती है यहां पर भी फोटोग्राफर अपनी तस्वीरों की बिक्री मूल्य पर 50% तक कमा सकते हैं अच्छे काम के आधार पर अपनी इनकम को भी बढ़ा सकते हैं


Twenty20: ट्वेंटी20  स्टॉक फोटोग्राफी वेबसाइट है  बड़े ब्रांड और बिजनेस के लिए हाई क्वालिटी की तस्वीरें प्रोवाइड करती है यहां पर फोटोग्राफर है अपनी तस्वीरों की बिक्री मूल्य का 20 परसेंट तक कमा सकता है और अपनी इनकम को भी अपने काम के आधार पर बढ़ा सकता है


Snapwire: Snapwire  एक ऐसा प्लेटफार्म है जो बड़ी ब्रांच और बिजनेस को जोड़ता है जहां पर फोटोग्राफर अपने फोटो को बड़े ब्रांड सौर बिजनेस के लिए अपने फोटोस को सेल करते हैं यहां पर हाई क्वालिटी इमेज प्रोवाइड की जाती है फोटोग्राफर यहां पर अपनी तस्वीरों की बिक्री मूल्य का 70 परसेंट तक कमाता है और  उसे अपने काम के आधार पर अपनी इनकम को बढ़ाने का मौका मिलता है


Crestock: क्रेस्टॉक  यह भी एक टॉप फोटोग्राफी वेबसाइट है जो फोटोग्राफर को ग्लोबली अपनी पिक्चर को बेचने के लिए प्लेटफार्म प्रोवाइड करता है एक फोटोग्राफर ग्लोबली किसी भी कस्टमर को अपनी इमेज डायरेक्ट भेज सकता है और अपनी फोटोग्राफी की तस्वीरें के मूल्य के आधार पर 40% सकता है


Photocase: फोटो के फोटोग्राफी वेबसाइट है बिजनेस के लिए तस्वीरों को बेचना और खरीदना है यहां पर फोटोग्राफर 60% तक कमा सकता है


genfolio: जेनफोलियो  एक ऐसा प्लेटफार्म है जो फोटोग्राफर को उनका काम दिखाने और बेचने की अनुमति देता है फोटोग्राफर अपने खुद के रेट सुन सकते हैं और कस्टमर को डायरेक्ट भेज सकते हैं यहां पर एक फोटोग्राफर बिक्री मूल्य का 100% तक कमा सकता है


Bluemelon: यह प्लेटफार्म भी आर्टिस्ट को उनका काम दिखाने के लिए अनुमति देता है और डर्टी कस्टमर को तस्वीर बेचने का भी एक माध्यम प्रोवाइड करता है एक आर्टिस्ट यहां पर अपनी मर्जी के रेट सुन सकता है और भेज सकता है और बिक्री मूल्य का 95% तक कमा सकता है


TourPhotos: यह प्लेटफार्म फोटोग्राफर स्कोर बिजनेस के साथ जोड़ता है जहां पर फोटोग्राफर एक बिजनेस के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन काम कर सकता है यहां पर किसी कंपनी के साथ जुड़ने का मौका मिलता है जिसके बाद आप खुद कंपनियां बिजनेस के लिए फुल टाइम या पार्ट टाइम बेसिस पर काम कर सकते हैं इस प्लेटफार्म के द्वारा आप बिक्री पर 60% तक का कमीशन कमा सकते हैं


यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह आपकी आवश्यकताओं और अपेक्षाओं को पूरा करता है, प्रत्येक प्लेटफ़ॉर्म के नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ना याद रखें। आप अधिक खरीदारों को आकर्षित करने और अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया, अपनी वेबसाइट और अन्य चैनलों पर अपने काम को बढ़ावा देने पर भी विचार कर सकते हैं।



फ़ोटोग्राफ़ी प्रिंट, उत्पाद और फ़ोटोबुक कैसे बेचें ?


फोटोग्राफिक प्रिंट फोटो बुक या कोई भी प्रोडक्ट बेचने के लिए यहां पर कुछ महत्वपूर्ण कदम बताए गए हैं आपकी फोटोग्राफिक बिजनेस के लिए यह एक शानदार तरीका है अपनी वस्तुओं की बिक्री शुरू करने के लिए नीचे हमने कुछ कदम के बारे में बात की है चलिए जानते हैं 


एक प्रिंटिंग कंपनी चुनें:  सबसे पहले आपको ऐसी कंपनी चुन्नी है जो हाई क्वालिटी और कम मूल्य पर आपको प्रिंटिंग की सेवाएं प्रदान करें ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं जो कैनवस प्रिंट और फोटो बुक जैसे अन्य फोटोग्राफिक प्रोडक्ट को प्रिंट करने का काम करती है .


अपने उत्पादों की एक सूची बनाएँ:  जब आप प्रिंटिंग कंपनी को चुन लेते हैं तो उसके बाद आपको तय करना होता है कि आप किस प्रकार के प्रोडक्ट भेजना चाहते हैं आप उनके आकार मूल्य और उनके बारे में जानकारी देना होता है जिसमें उनकी जरूरी डिटेल्स होती है .


एक ऑनलाइन स्टोर स्थापित करें: अगर आप फोटोग्राफी का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या किसी भी बिजनेस शुरू कर रहे हैं और आपके प्रोडक्ट बेच रहे हैं तो आप दूसरे प्लेटफार्म पर बेचने के साथ-साथ अपने ई-कॉमर्स प्लेटफार्म को भी तैयार कर सकते हैं अपना ऑनलाइन स्टोर बनाने के लिए आप Etsy, Shopify, या WooCommerce जैसे ऑनलाइन स्टोर प्लेटफार्म की भी मदद ले सकते हैं और अपने इ-कॉमर्स स्टोर पर आप अपनी हाई क्वालिटी की तस्वीरें भेज सकते हैं


प्रचार और छूट की पेशकश करें: कस्टमर को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए आप अपने बिजनेस को प्रमोट करें और अपने प्रोडक्ट पर अच्छी खासी छूट देकर अब ज्यादा से ज्यादा ग्राहक को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं बल्क ऑर्डर पर अच्छी खासी छूट देने पर भी विचार करना जरूरी है


कला मेलों और प्रदर्शनियों में भाग लें:  अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए और ज्यादा से ज्यादा लोगों की नजर में लाने के लिए आप कला मेले या प्रदर्शनी में भाग ले सकते हो एक शानदार तरीका है अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए और लोगों को अपना काम दिखाने के लिए जिससे आप की बिक्री बढ़ने के चांस बढ़ जाते हैं


सोशल मीडिया पर अपने व्यवसाय का प्रचार करें:  सोशल मीडिया की मदद से आप बड़े ही आराम से अपने काम को टारगेट ऑडियंस तक पहुंचा सकते हैं एक पावरफुल डॉलर इंस्टाग्राम फेसबुक और ट्विटर जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ऑडियंस को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं और उनको अपना काम दिखा सकते हैं 


फोटोग्राफिक प्रिंट प्रोडक्ट फोटो बुक को बेचना एक फोटोग्राफिक बिजनेस के लिए एक आकर्षक और लाभकारी तरीका साबित हो सकता है सही रणनीति के साथ अगर आप मार्केटिंग करते हो तो आप ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हो और अपनी बिक्री को बढ़ा सकते हैं


फ़ोटोग्राफ़ी प्रिंट, उत्पाद और फ़ोटो पुस्तकें कहाँ बेचे


आपको ऑनलाइन बहुत सारे प्लेटफार्म मिल जाएंगे जहां पर आप अपने फोटोग्राफिक प्रोडक्ट को ऑनलाइन दे सकते हैं हमारे पास कुछ बड़े प्लेटफार्म के नाम है जो आपको नीचे मिलेंगे


Etsy:  जहां पर आप फोटोग्राफिक प्रिंट प्रोडक्ट और हाथों से बने हुए 8 को या पुरानी चीजों को आराम से भेज सकते हो यह बहुत ही फेमस वेबसाइट है जहां पर आप अपना स्टोर या अपनी एक दुकान बना सकते हो और लोगों को अपना सामान भेज सकते हो यहां पर शुरू करना आपके लिए आसान हो सकता है


fine arts america: फाइन आर्ट अमेरिका एक ऐसा होने प्लेटफार्म है जहां पर फोटोग्राफर अपने फोटोग्राफी प्रिंट कैनवस प्रिंट उस फ्रेम युक्त प्रिंट को  बेच सकता है यहां तक की वह आपके प्रोडक्ट की छपाई फ्रेमिंग और शिपिंग का काम भी खुद संभालता है


Redbubble:  रेड बबल यह रिंगटोन डिमांड प्लेटफार्म जो कलाकारों को अपनी कलाकारी दिखाने की अनुमति देता है यहां पर फोटोग्राफी प्रिंट t-shirt फोन कवर जैसे अलग-अलग प्रोडक्ट हो बेचा जा सकता है


Society6: यह कैसा प्लेटफार्म है जो आर्टिस्ट को अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट की कलाकारी दिखाने का मौका देता है जिसमें फ्रेम युक्त प्रिंट कैनवस प्रिंट और फोटोग्राफिक प्रिंट शामिल होती है यहां तक कि घर की सजावट की वस्तुएं भी आप भेज और खरीदते  है


blurb: इस प्लेटफार्म पर आप अपनी ऑनलाइन फोटो बुक बना सकते हो और उसको भेज सकते हो यहां तक कि आप अपने खुद की कीमतें भी निर्धारित कर सकते हो और अपने मुनाफे का 100% तक कमा सकते हैं


Amazon: ऐमेज़ॉन एक बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म है जहां पर आप फोटोग्राफी के साथ-साथ और भी अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट को भेज सकते हैं यहां पर आप फोटोग्राफिक प्रिंट कैनवस प्रिंट और फोटो बुक जैसे प्रोडक्ट को आराम से बेचे सकते हैं 


हमने ऊपर कुछ फेमस और फायदेमंद प्लेटफार्म के बारे में बताया है जहां पर आप अपने प्रोडक्ट को बड़ी ही आसानी से  बेच सकते हैं,  अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं इसी के साथ आप अपना खुद का ही कॉमर्स स्टोर भी खोज सकते हैं जहां पर आप अपनी मर्जी की कीमत रख सकते हैं


एक सेवा के रूप में अपनी फोटोग्राफी को कैसे बेचें ?


अपनी फोटोग्राफी को एक सेवा के रूप में बेचने के लिए आपको अपनी फोटोग्राफी की क्वेश्चन को पेश करना होगा आपको यह दिखाना हुआ कि आपकी फोटोग्राफी कितनी ज्यादा वैल्युएबल है जिससे कस्टमर आपके काम  को देखकर आकर्षित हो सके और आपकी सेवाएं ले सके हमने इस बिजनेस के लिए कुछ जरूरी क़दमों के बारे में बात की है जिनको जाना आपके लिए जरूरी


अपना आला निर्धारित करें:  सबसे पहले आपको ही तय करना होगा कि आप किस टाइप की फोटोग्राफी करते हैं और आपको किस तरह की ऑडियंस को अपना काम दिखाना है कुछ  कुछ उदाहरण यह है जैसे  मैरिज फोटोग्राफी, पोर्ट्रेट फोटोग्राफी, इवेंट फोटोग्राफी या बिजनेस फोटोग्राफी और आप प्रोडक्ट  की फोटोग्राफी करते हैं


अपना पोर्टफोलियो बनाएं: अपनी इस्किल को लोगों के सामने लेकर आए और अपने काम को बेहतर बनाएं आपको  एक पोर्टफोलियो बनाना है जिसमें आप अपने बेहतरीन काम को दिखाएंगे जिसमें आप अपनी अलग-अलग प्रकार की फोटो है शामिल कर सकते हैं जिससे लोगों को आपका काम पसंद आ सके


अपनी कीमतें निर्धारित करें: आपको यह बताना होगा कि आप अपनी सर्विस के लिए कितना चार्ज करने वाले हैं आप अपने  कंपीटीटर्स की सर्विस को जानकर उसके हिसाब से अपने रेट को निर्धारित करें


एक वेबसाइट बनाएं: अपने पोर्टफोलियो सेवाओं और कीमतों को दिखाने के लिए आपको एक वेबसाइट बनाने की जरूरत है ध्यान रहे आपकी वेबसाइट आकर्षित होनी चाहिए जो लोगों को आपकी और आपकी सेवाएं लेने के लिए आकर्षित कर सकें इससे आपका काम ग्लोबली दिखाई देगा  अपनी वेबसाइट में नेवीगेशन का ऑप्शन जरूर डालें जिससे कस्टमर आप को बड़े ही आराम से कांटेक्ट कर सके


अपनी सेवाओं का Marketing करें: अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए आपको मार्केटिंग करना जरूरी है अपने काम को सोशल मीडिया  जैसे प्लेटफार्म पर डाले और टारगेट ऑडियंस को अपने काम को दिखाएं इसके अलावा अलग-अलग चैनलों पर ऐड चलाकर आप कस्टमर को आकर्षित कर सकते हैं अपने प्रोडक्ट मैं अच्छा खासा डिस्काउंट देने की पेशकश करें जिससे कस्टमर आपकी और ज्यादा आकर्षित हो सके


उत्कृष्ट ग्राहक सेवा प्रदान करें: अपने प्रोडक्ट को बेचने के बाद कस्टमर को सेवाएं प्रदान करें जिससे  कस्टमर संतुष्ट हो सके हमेशा सर्विस के लिए आगे रहे और हमेशा यह संवाद करेंगी उनकी अपेक्षाएं पूरी हो रही है या नहीं


अपने कौशल का विकास करें: अपने काम को बेहतर बनाएं और अपने स्किल को सुधारें ईशा अपडेट रहे अपनी कला को निखारने के लिए नियमित रूप से अभ्यास करते रहे जिससे आप की गुणवत्ता में सुधार होगा और आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकेंगे


अन्य पेशेवरों के साथ नेटवर्क:  अपने काम को और ज्यादा अच्छा करने के लिए आप एक्सपोर्ट के साथ जुड़ सकते हैं आप अपनी टीम बना सकते हैं जिनको उन काम में अनुभव है आप ऐसे लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं जो उस काम को अच्छे से कर सकते हैं इससे आपकी प्रोडक्टिविटी और क्वालिटी बढ़ेगी और आपके बिजनेस को भी तरक्की मिलेगी


पैकेज ऑफर करें: कस्टमर को आकर्षित करना और बनाए रखने के लिए ऑफर पैकेज  की अलग-अलग प्रकार की सेवाएं प्रदान करें उस ऑफर में उन्हें फोटोग्राफी और प्रिंट जैसी सेवाएं मिल सकेगी जिससे कस्टमर को खुशी होगी जिससे आपका बिजनेस  करने  के chance ज्यादा बढ़ जाते हैं


एक सकारात्मक अनुभव प्रदान करें: कस्टमर के साथ एक अच्छा रिलेशन बनाएं और  और काम को बहुत आसान बनाकर उनके सामने पेश करें जिससे कस्टमर को ज्यादा प्रॉब्लम ना हो,  इससे ग्राहकों के साथ एक पॉजिटिव रिलेशन बनेगा जिससे ग्राहक आपकी सेवाएं लेने के लिए बार-बार आपकी प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं


एक agreement करें: भुगतान, डिलिवरेबल्स और समय सीमा सहित अपनी सेवाओं की शर्तों को Underline करने के लिए एक agreement करें। यह आपकी और आपके ग्राहकों दोनों की सुरक्षा के लिए जरूरी है और यह सुनिश्चित करता है कि हर कोई एक ही सरफेस पर हो।


लचीले बनें: हमेशा फ्लैक्सिबल रहे और अपनी सेवाओं को कस्टमर तक समय-समय पर पहुंचाते रहे कस्टमर को अपनी ओर आकर्षित करने का यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे आप उनकी जरूरतों को पूरा करके अपने बिजनेस को ज्यादा अच्छे तरीके से बढ़ा सकते हैं


अपनी फ़ोटोग्राफ़ी को एक सेवा के रूप में बेचने के लिए कड़ी मेहनत, समर्पण और कौशल की आवश्यकता होती है। इन चरणों का पालन करके और उच्च-गुणवत्ता वाला कार्य प्रदान करके, आप एक सफल फ़ोटोग्राफ़ी व्यवसाय बना सकते हैं और एक निष्ठावान ग्राहक आधार को आकर्षित कर सकते हैं।


ऑनलाइन फ़ोटो बेचने के लिए फ़ोटोग्राफ़र का कानूनी प्राइमर


तस्वीरों को ऑनलाइन बेचने में कानूनी विचार शामिल हैं जिनके बारे में फोटोग्राफरों को पता होना चाहिए। फ़ोटोग्राफ़रों को ऑनलाइन फ़ोटो बेचते समय ध्यान में रखने के लिए यहां एक कानूनी प्राइमर है:


कॉपीराइट: कॉपीराइट एक कानूनी अधिकार है जो आपकी तस्वीरों को सुरक्षित रखने का काम करता है जिससे  जिससे आपकी तस्वीरें आपकी मर्जी के बिना इस्तेमाल ना हो सके  आप  अपनी तस्वीरों के साथ लाइसेंस भी प्रोवाइड कर सकते हैं जिससे कस्टमर उनका इस्तेमाल आपकी  सहमति से कर सकें


मॉडल और संपत्ति रिलीज़: यदि आप ऐसी तस्वीरें बेच रहे हैं जिनमें पहचान योग्य लोग या निजी संपत्ति है, तो आपको मॉडल या संपत्ति रिलीज़ प्राप्त करने की आवश्यकता होगी। एक मॉडल रिलीज एक कानूनी दस्तावेज है जो तस्वीर में व्यक्ति को व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए अपनी छवि का उपयोग करने की अनुमति देता है। एक संपत्ति रिलीज एक कानूनी दस्तावेज है जो संपत्ति के मालिक से व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए अपनी संपत्ति का उपयोग करने की अनुमति देता है।


लाइसेंसिंग समझौते: जब आप ऑनलाइन तस्वीरें भेजते हैं तो आपको अपने कस्टमर को लाइसेंस प्रदान करना होता है जो आपकी तस्वीरों को उनके  काम के लिए इस्तेमाल  करने की अनुमति देता है  इसमें अवधि और हनुमत उपयोग शामिल हो सकते हैं लाइसेंस आपकी तस्वीरों  को सुरक्षा प्रदान करता है


कर: एक फोटोग्राफर के रूप में आपको अपनी बिक्री पर सरकार को टैक्स देना होता है अपने लायबिलिटीज को समझने के लिए टैक्स पेशेवर  से चला ले और यह सुनिश्चित करें कि आप समय पर अपना टैक्स सरकार को छुपा रहे हैं


Intellectual property का उल्लंघन: अपनी फोटोग्राफी को कॉपीराइट रजिस्टर्ड करके  अपनी प्रॉपर्टी को इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के उल्लंघन से बचाए आप स्वभाव लंदनों का पता लगाने के लिए और अपने काम को सुरक्षित रखने के लिए कार्यवाही करवाने के लिए  इमेज सर्च जैसे टूल का समान कर सकते  है


इन कानूनी बातों को ध्यान में रखकर, फ़ोटोग्राफ़र अपने काम की सुरक्षा कर सकते हैं और एक सफल ऑनलाइन बिक्री अनुभव सुनिश्चित कर सकते हैं। ऑनलाइन फ़ोटो बेचने से संबंधित कानूनी मुद्दों पर मार्गदर्शन के लिए किसी वकील या कानूनी विशेषज्ञ से परामर्श करना हमेशा एक अच्छा विचार होता है।


ऑनलाइन फोटो बेचने के लिए कानूनी शर्तों की शब्दावली


यहां कुछ सामान्य कानूनी शर्तें दी गई हैं जिनका सामना फ़ोटोग्राफ़रों को ऑनलाइन फ़ोटो बेचते समय करना पड़ सकता है:


Copyright: एक कानूनी अधिकार जो आपके रचनात्मक कार्य को आपकी अनुमति के बिना कॉपी या उपयोग किए जाने से बचाता है।


License: एक कानूनी समझौता जो किसी और को किसी विशिष्ट उद्देश्य और समय की अवधि के लिए आपके कॉपीराइट किए गए कार्य का उपयोग करने की अनुमति देता है।


Royalty: कॉपीराइट स्वामी को उनके कार्य के उपयोग के लिए किया गया भुगतान।


Model Release: फ़ोटो में किसी व्यक्ति द्वारा हस्ताक्षरित एक कानूनी दस्तावेज़ जो फ़ोटो को व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए उपयोग करने की अनुमति देता है।


Asset Release: एक संपत्ति के मालिक द्वारा हस्ताक्षरित एक कानूनी दस्तावेज जो संपत्ति को व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए उपयोग करने की अनुमति देता है।


fair use: एक कानूनी सिद्धांत जो शिक्षा, आलोचना और टिप्पणी जैसे कुछ उद्देश्यों के लिए अनुमति के बिना कॉपीराइट किए गए कार्य के सीमित उपयोग की अनुमति देता है।


Violation: कॉपीराइट काम को बिना मालिक की परमिशन से उस काम को करना अधिकारों का उल्लंघन है 


Trademark: एक ब्रांड और बड़े बिजनेस के लिए उसकी पहचान के लिए ट्रेडमार्क होना जरूरी है जो उसे उसके  competitors से अलग बनाता है 


public domain: कार्य जो कॉपीराइट द्वारा संरक्षित नहीं हैं और बिना अनुमति के किसी के द्वारा उपयोग किए जा सकते हैं।


DMCA निष्कासन: कॉपीराइट स्वामियों के लिए ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म से उल्लंघन कारी सामग्री को हटाने का अनुरोध करने की प्रक्रिया।


derivative work: एक नया कार्य जो मौजूदा कॉपीराइट किए गए कार्य को लेकर और मूल रचनात्मक अभिव्यक्ति को जोड़कर बनाया गया है।


Work for Hire: एक कानूनी अवधारणा जो किसी नियोक्ता या ग्राहक को किसी कर्मचारी या ठेकेदार द्वारा उनके रोजगार या अनुबंध के दायरे में बनाए गए काम के कॉपीराइट का मालिक होने की अनुमति देती है।


Exclusive License: एक लाइसेंस जो लाइसेंस धारी को कॉपीराइट किए गए कार्य का उपयोग करने का विशेष अधिकार देता है, यहां तक कि कॉपीराइट स्वामी भी लाइसेंस अवधि के दौरान इसका उपयोग नहीं कर सकता है।


Non-Exclusive License: एक लाइसेंस जो लाइसेंस धारी को कॉपीराइट किए गए कार्य का उपयोग करने की अनुमति देता है, लेकिन कॉपीराइट स्वामी इसे दूसरों को भी लाइसेंस दे सकता है।


Professional Use: आय या वित्तीय लाभ उत्पन्न करने के उद्देश्य से कॉपीराइट किए गए कार्य का उपयोग।


Moral Rights: एक कानूनी अवधारणा जो रचनाकारों को उनके काम के उपयोग को नियंत्रित करने और निर्माता के रूप में श्रेय देने का अधिकार देती है।


trademark infringement: ट्रेडमार्क का अनधिकृत उपयोग जिससे बाजार में भ्रम, धोखा या गलती होने की संभावना है।


Patent: एक कानूनी अधिकार जो आविष्कारक की अनुमति के बिना किसी आविष्कार को बनाने, इस्तेमाल करने या बेचने से बचाता है।


Compensation: किसी को होने वाली किसी भी हानि या क्षति के लिए क्षतिपूर्ति करने के लिए एक संविदात्मक दायित्व।


Responsibility: किसी चीज़ के लिए कानूनी जिम्मेदारी, जैसे कॉपीराइट या ट्रेडमार्क का उल्लंघन।


इन कानूनी शर्तों और अवधारणाओं को समझने से फ़ोटोग्राफ़रों को ऑनलाइन फ़ोटो बेचने के कानूनी परिदृश्य को नेविगेट करने और अपने बौद्धिक संपदा अधिकारों की रक्षा करने में मदद मिल सकती है।


अगर कोई आपकी फोटो चुरा ले तो क्या करें?


अगर कोई आपकी फोटो को चुरा लेता है तो उससे निपटने के लिए काफी सारे रास्ते हैं हमने नीचे कुछ जरूरी बातों के बारे में बताया है जिनको जानना बहुत जरूरी है


उल्लंघनकर्ता से संपर्क करें: सबसे पहले तो आपको उस व्यक्ति या उस कंपनी से कांटेक्ट करना है जो आपकी फोटो आपसे बिना पूछे इस्तेमाल कर रहे हैं आप उनको ईमेल के जरिए सारी बातें बता सकते हैं और उन्हें इमेज हटाने की मांग कर सकते हैं और उन्हें साफ साफ बता सकते हैं कि वह हर जगह से बोल तस्वीरों को हटा दे 


DMCA टेकडाउन नोटिस फ़ाइल करें: अगर आपकी तस्वीरों का ऑनलाइन उल्लंघन हुआ है तो आप डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट टेकडाउन नोटिस पर वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दर्ज करा सकते हैं यह कैसी प्रक्रिया ट्रिगर करेगा जिससे उल्लंघन कारी उस सामग्री को हटा देगा


एक वकील से संपर्क करें: अगर उल्लंघन कारी  आपके मैसेज का जवाब नहीं देता या लंदन ज्यादा गंभीर है तो आप एक अच्छे वकील से संपर्क कर सकते हैं जो आपके लायबिलिटी प्रॉपर्टी को कानून में विशेषज्ञता रखता है वह आपको आपके कानूनी विकल्पों में सलाह देने का काम कर सकता है और यदि अगर जरूरी हो तो आप मुकदमा चलाने के लिए भी मदद ले सकते हैं


अपना कॉपीराइट रजिस्टर करें: अगर आपकी तस्वीरों का लंदन होता है टॉप यूएस कॉपीराइट करें कालिया के साथ अपनी तस्वीरों को रजिस्टर कर सकते हैं जिससे आपको अतिरिक्त कानूनी सुरक्षा प्रदान की जाएगी


यदि आपको पता चलता है कि किसी ने आपकी तस्वीरें चुरा ली हैं, तो तुरंत कार्रवाई करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि Unauthorized उपयोग से वित्तीय नुकसान हो सकता है और आपकी पेशेवर status को नुकसान हो सकता है।


ऑनलाइन फोटो बेचने के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


Q. क्या ऑनलाइन तस्वीरें बेचने के लिए मुझे एक पेशेवर फोटोग्राफर होने की आवश्यकता है?


नही,  ऑनलाइन फोटो भेजने के लिए आपको कोई पेशेवर फोटोग्राफर होने की जरूरत नहीं है बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म है जो चौकिया फोटोग्राफिक को स्वीकार करती है और उन्हें बेचने का अवसर प्रदान करती है


Q. मैं ऑनलाइन फोटो बेचकर कितना पैसा कमा सकता हूं?


ऑनलाइन तस्वीर बेचकर आप कितना पैसा कमा सकते हैं तो प्लेटफार्म पर फोटो के प्रकार के ऊपर निर्भर करता है कुछ प्लेटफार्म प्रति स्वीकार एक निश्चित शुल्क का भुगतान करते हैं जबकि बाकी बिक्री मूल्य का प्रतिशत भुगतान करते हैं लाइसेंस और प्रिंट बिक्री के जरिए भी पैसा कमाया जा सकता है किसी भी बिजनेस  सफल होने के लिए कड़ी मेहनत और धैर्य की जरूरत होती है


Q. क्या मैं लोगों या निजी संपत्ति की खींची हुई तस्वीरें बेच सकता हूँ?


यदि आप लोगों या निजी संपत्ति की तस्वीरें बेचना चाहते हैं, तो आपको हस्ताक्षरित मॉडल रिलीज़ और संपत्ति रिलीज़ प्राप्त करने की आवश्यकता होगी। मॉडल releases आपको अपनी तस्वीर में व्यक्ति की समानता का उपयोग करने की अनुमति देती है, जबकि संपत्ति विज्ञप्ति आपको निजी संपत्ति की तस्वीरों का उपयोग करने की अनुमति देती है। इन रिलीज़ को प्राप्त करने में विफलता के परिणामस्वरूप कानूनी मुद्दे और संभावित मुकदमे हो सकते हैं।


Q. क्या मैं ऐसी तस्वीरें बेच सकता हूँ जिनमें ट्रेडमार्क या कॉपीराइट की गई सामग्री हो?


नहीं, आप ट्रेडमार्क या कॉपीराइट धारक की अनुमति के बिना ट्रेडमार्क या कॉपीराइट सामग्री वाली तस्वीरें नहीं बेच सकते। इसमें लोगो, ब्रांड नाम और कला या साहित्य के कॉपीराइट किए गए कार्य शामिल हैं। ऐसा करने से कानूनी मुद्दे और संभावित मुकदमे हो सकते हैं।


Q. अगर कोई मेरी फोटो चुराकर उन्हें ऑनलाइन बेचता है, तो क्या होगा?


अगर कोई आपकी तस्वीरें चुराता है और आपकी अनुमति के बिना उन्हें ऑनलाइन बेचता है, तो आप उल्लंघन को रोकने और हर्जाने की मांग करने के लिए कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं। इसमें संघर्ष विराम पत्र भेजना, DMCA टेकडाउन नोटिस दाखिल करना, या मुकदमा चलाना शामिल हो सकता है। अपने बौद्धिक संपदा अधिकारों की रक्षा के लिए शीघ्रता से कार्य करना महत्वपूर्ण है।


Q. क्या मुझे अपनी तस्वीरों को ऑनलाइन बेचने के लिए कॉपीराइट कार्यालय के साथ पंजीकृत करने की आवश्यकता है?


नहीं, आपको अपनी तस्वीरों को ऑनलाइन बेचने के लिए कॉपीराइट कार्यालय के साथ पंजीकृत करने की आवश्यकता नहीं है। कॉपीराइट सुरक्षा स्वचालित है, जिसका अर्थ है कि जैसे ही आप उन्हें बनाते हैं, आप अपनी तस्वीरों के कॉपीराइट के स्वामी हो जाते हैं। हालांकि, अगर आपकी तस्वीरों का उल्लंघन होता है, तो कॉपीराइट कार्यालय के साथ अपनी तस्वीरों को पंजीकृत करना अतिरिक्त कानूनी सुरक्षा और उपाय प्रदान कर सकता है।



Photos Online कैसे बेचें ? | How to Sell Photos Online, उम्मीद करते हैं आप कोई आर्टिकल पसंद आया होगा आप अपना कमेंट करके हमें अपना ओपिनियन दे और आगे भी हम आपके लिए ऐसे ही इंपॉर्टेंट आर्टिकल लेकर आते रहेंगे जिससे आपको एक सही जानकारी मिल सके वह भी हिंदी में हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए अपना ध्यान रखें

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top