in feed

Ads

Oppenheimer True Review Hindi: इससे अच्छा amazon prime का एक महीने का Subscription ले लेता ?



हेलो दोस्तों, आज में आपको बताने वाला हूँ, हां रिलीज़ हुई अब तक की सबसे बढ़िया बताने वाली फिल्म को जिसका नाम है “Oppenheimer” वैसे दोस्तों में आपको बता दू के जितना इस फिल्म के बारे में बताया जा रहा है वैसी ये फिल्म है नहीं, में आज आपको इस फिल्म का TRUE रिव्यु देने वाला हु, 

Pros:

ये एक सिंपल J. Robert Oppenheimer बायोपिक फिल्म है, इसके अंदर आपको sci-fi देखने को नहीं मिलेगा और ना ही एटॉमिक बम का धमाका इतना बड़ा होगा, ये ये बात मैंने वाली है के इस फिम्ल में कोई एनीमेशन और VFX को इस्तेमाल नहीं किया है, 

सभी एक्टर्स ने अपना किरदार अच्छे से निभाया है। फिल्म की स्टोरी पूरी रियल स्टोरी बेस्ड है इसलिए देखने वालो को बोरिंग लग सकती है। लेकिन अगर आप ड्रामा पसंद करते है तो आपको ये फिल्म पसंद आ सकती है 

Cons:

असल मैंने में बोला जाए तो इस फिल्म को देखना टाइम बर्बादी होगी। इस फिल्म में जो आप देखना चाहते है वो इसमें ढूढ़ने से भी नहीं मिलेगा, पुरे तीन घंटे में ये ही सोचता रहा के इस फिल्म को के मजा आना कब शुरू होगा और ATOM बॉम्ब सीन कब आएगा। लेकिन जिस चीज की उम्मीद थी वो सिर्फ 5 मिनट का नजारा है वो भी बहुत सस्ता वाला, इस फिल्म में ATOM बम्ब की इमेज को डाउन कर दिया है, बहुत की कमजोर लेवल का ATOMIC सीन है जिसमे आपको लगेगा ही नहीं के ये एक एटम बम है। 

पूरी फिल्म पोलिटिकल ड्रामा फिल्म है शुरू से लेकर आखिर तक बहस बाजी चलती रहती है। और तीन सेतुएशन को एक साथ मिक्स किया हुआ है जिसकी वजह से फिल्म बोरिंग और कन्फुसिंग है। इतने बड़े एक्टर को कास्ट करने के बाद भी इस फिम की स्टोरी में वो दम नहीं है हां सभी कैरक्टर ने अपनी भूमिका अच्छे से निभाई है मगर वो ही सब कुछ नहीं है। 

 इस फिल्म को देखने के बात मुझे निराशा है, और हमारा टाइम और पैसे दोनों बर्बाद हो गए। हो सकता है के आप हाई रेटिंग देखकर मूवी देखने जाए मगर में बता दू के कुछ समय रुख कर देखे। जब पब्लिक अपने असली रिव्यु दे तभी इस फिल्म को देखने का फैसला ले। 

अगर आपको पोलिटिकल ड्रामा पसंद है तो आप बिलकुल देखने जाए लेकिन अगर आप इस उम्मीद से  है के इस फिल्म में आपको एडवेंचर मिलेगा तो मत जाइए, इस फिल्म में ना ही कोई एडवेंचर है और ना ही कोई एक्शन और ना ही एंटरटेनमेंट का कोई स्कोप है। आपके पूरे 3 घंटे बोरिंग जगह बीताने वाले है। 


PERSONAL REVIEW RATING

ACTING 

4/5★

ADVENTURE

1/5

ACTION

1/5

ENTERTAINMENT

1/5

STORY

2/5

PERFORMANCE

1/5

CINEMATOGRAPHY

2/5

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Ads Section