Bank Accounts कितने टाइप के होते है | Types Of Bank Accounts | Knowledge
BANK ACCOUNTS KE TYPES सेविंग अकाउंट(Saving Account) दोस्तों सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा चलने वाला बैंक अकाउंट होता है सेविंग अकाउंट इसके नाम से ही आप समझ गए होंगे कि इस बैंक अकाउंट का काम पैसे को सेव करना होता है अब इसमें आपको तीन बातें ध्यान रखनी होगी 🠊 इंडिया की कोई सा भी बैंक आपका सेविंग अकाउंट खोल सकता सकता है आधार कार्ड या पैन कार्ड के माध्यम से 🠊 आप किसी भी बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं और इससे बैंक को ज्यादा कमाई तो नहीं होती मगर बैंक आपसे मिनिमम बैलेंस मेंटेन करवाती है यानी की आपके ही सेविंग अकाउंट में हजार या ₹2000 का पर्टिकुलर अमाउंट होना चाहिए और यह मिनिमम बैलेंस आपके अकाउंट में हमेशा रहेगा और बैंक इस पैसे का इस्तेमाल करके थोड़ी बहुत कमाई कर सकता है 🠊 अलग-अलग सेविंग बैंक अकाउंट में, जो आपके पैसे जमा होते हैं बैंक उसमें से 2 से 6% का सालाना इंट्रेस्ट भी देती है यानी कि आपके पास जो फ्री कैश रखा हुआ है उसे आप अपने सेविंग बैंक अकाउंट में डलवा कर उससे इंटरेस्ट ले सकते हैं सेविंग अकाउंट के लाभ: सुरक्षा: बैंक में आपके पैसे सुरक्षित रहते हैं। आसान पहुंच: आप आसानी से अपने पैसे निकाल सकते हैं। ब्याज: आपको अपने जमा धन पर ब्याज मिलता है, हालांकि दर कम होती है। अन्य सुविधाएं: कई बैंक चेकबुक, एटीएम कार्ड, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाएं प्रदान करते हैं। करंट अकाउंट(Current Account) दोस्तों करंट अकाउंट ऐसा अकाउंट होता है जो हम बिजनेस में इस्तेमाल करते है करंट अकाउंट को OPEN करने के लिए हमें बैंक में 5000 से 10000 रुपए डिपॉजिट करने पड़ते हैं और अकाउंट को क्लोज करने पर बैंक हमें वो पैसा वापस कर देती है बैंक हमसे जो पैसा चार्ज करती है, उसको इस्तेमाल करके कोई इंटरेस्ट तो नहीं देती है पर बदले में अपनी बैंकिंग सर्विस इस्तेमाल करने देती है जैसे, सेविंग अकाउंट में पैसा जमा करने पर हमें इंटरेस्ट मिलता है वैसे ही करंट अकाउंट में पैसा जमा करने पर हमें कोई इंटरेस्ट तो नहीं मिलता मगर हम अपने बिजनेस के लिए ज्यादा ट्रांजैक्शन करने का ऑप्शन मिलता हैं। इस बैंक अकाउंट की मदद से हम एक दिन में कई बार ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इस अकाउंट का इस्तेमाल बिजनेस के लिए ज्यादा अमाउंट ट्रांजैक्शनकरने के लिए होता है लाभ: व्यावसायिक गतिविधियों को सुगम बनाता है: भुगतान और प्राप्तियों को आसानी से प्रबंधित करने में मदद करता है। वित्तीय लेनदेन को रिकॉर्ड रखने में सहायता करता है: सभी लेनदेन का रिकॉर्ड बैंक द्वारा रखा जाता है। व्यावसायिक विश्वसनीयता बढ़ाता है: चेक भुगतान से लेनदेन में पारदर्शिता बढ़ती है। ओवरड्राफ्ट अकाउंट (Overdraft Account) दोस्तों बिजनेस में करंट अकाउंट से ज्यादा ओवरड्राफ्ट अकाउंट इस्तेमाल होता है ओवरड्राफ्ट अकाउंट हैं यह एक तरह का करंट अकाउंट ही होता है इसमें आपको बैंक ओवरड्राफ्ट की फैसिलिटी मिलती है यानी कि मान लीजिए कि आपने किसी को चेक दिया है या चेक से ₹50000 की पेमेंट की है लेकिन आपके बैंक में सिर्फ ₹40000 ही मौजूद है, तो इस कंडीशन में बैंक 10000 का ओवरड्राफ्ट कर देगी और बाद में जितना अमाउंट बैंक ने आपको आपकी पेमेंट को पूरा करने में दिया है वह बाद में आपसे इंटरेस्ट के साथ ले लेगी इसे कहते हैं ओवरड्राफ्ट अकाउंट लाभ लचीलापन: अचानक आने वाली जरूरतों को पूरा करने के लिए आसान पहुंच। व्यवसायिक गतिविधियों को सुचारू बनाए रखने में मदद: भुगतान, कच्चा माल खरीदना आदि के लिए तुरंत धन उपलब्ध कराता है। क्रेडिट हिस्ट्री निर्माण: जिम्मेदारीपूर्ण उपयोग से क्रेडिट स्कोर में सुधार हो सकता है। कैश क्रेडिट खाता (Cash Credit Account) दोस्तों सीसी अकाउंट लार्ज स्केल बिजनेस में इस्तेमाल होता है जिसको हम कैश क्रेडिट अकाउंट भी बोलते हैं। यह वो अकाउंट होता है। जिसमें हम बैंक से लोन लेते हैं खुदका बिजनेस शुरू करने के लिए। बैंक हमारे बिजनेस में इस्तेमाल हो रहे स्टॉक के आधार पर हमें लोन देता है। मान लीजिए मेरे बिजनेस में मेरे पास एक करोड़ का स्टॉक है तो बैंक मेरे अकाउंट में सीसी के आधार पर एक करोड रुपए डाल देगी, तो उसके बाद बिजनेस को चलाने के लिए जो हमें पैसे की जरूरत पड़ेगी हम उस एक करोड रुपए को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात यह होती है कि उन 1 करोड़ में से मैं जितना पैसा इस्तेमाल करूंगा मुझे सिर्फ उतने का ही इंटरेस्ट देना होगा। बिजनेस में करंट अकाउंट के बाद सबसे ज्यादा USE होने वाला सीसी अकाउंट होता है। लाभ व्यावसायिक गतिविधियों में सहायता: व्यापारिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लचीला वित्तीय समर्थन प्रदान करता है। कार्यशील पूंजी प्रबंधन: कार्यशील पूंजी की कमी को दूर करने में मदद करता है। व्यापार वृद्धि: व्यापार का विस्तार करने और नए अवसरों का लाभ उठाने में सहायता करता है। एफडी अकाउंट (Fixed Deposit Account) यह वह अकाउंट होता है जिसमें आप अपने पैसे जमा करने पर, एक पार्टिकुलर टाइम तक नहीं निकाल सकते यह कमाई का बहुत अच्छा तरीका भी है। बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करने का बैंक आपको अच्छा खासा रिटर्न देता है मान लीजिए आपके पास ₹100000 है अगर आप इन ₹100000 को अपने सेविंग अकाउंट में डालते है। तो बैंक आपको सालाना उसका 3-4 परसेंट का इंटरेस्ट देगी और इस पैसे को आप साल में कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर उसकी जगह पर आप अपना पैसा FD में जमा करते है। तो बैंक आपको 6 से 7% का इंटरेस्ट देगी। लेकिन आप उस पैसे को एक साल तक या पार्टिकुलर टाइम तक नहीं निकाल सकते। अब अगर आपको किसी इमरजेंसी में उस पैसे की जरूरत पड़ती है, तो बैंक आपको पैसा तो दे देगी मगर इसका थोड़ा फाइन भी चार्ज करेगी। लाभ: सुरक्षित निवेश: बैंक में जमा राशि आमतौर पर सुरक्षित होती है। पैसा बढ़ाने का एक अच्छा तरीका: उच्च ब्याज दर के कारण पैसा तेजी से बढ़ता है। लक्ष्य पूर्ति: विवाह, शिक्षा, या अन्य लक्ष्यों के लिए धन जुटाने में मदद करता है। पीपीएफ अकाउंट(पब्लिक प्रोविडेंट फंड) दोस्तों बैंक में एक और अकाउंट होता है जिसको हम PPF अकाउंट बोलते हैं यह एक ऐसा अकाउंट होता है जिसमें हमारा पैसा सेफ एंड सिक्योर होता है और अच्छा इंटरेस्ट मिलता हैऔर इसका हमें टैक्स बेनिफिट भी मिलता हैपीएफ यानी की पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी की इस पीपीएफ अकाउंट में आप जितना भी पैसा जमा करेंगे उसका आप अपने इनकम टैक्स मे section 80c के थ्रू रेवेट भी ले सकते हैं यानी कि जितना आपने पैसा जमा किया है। उसका आपको टैक्स नहीं देना पड़ेगा है। आमतौर पर इसमें जो आप पैसा जमा करते हैं उसको 5 से 6 साल तक नहीं निकाल सकते यह पीपीएफ अकाउंट ज्यादातर इंडिया में PSU बैंक्स और पोस्ट ऑफिस में ही OPEN होता है पीपीएफ खाता खोलने के लाभ: कर लाभ: पीपीएफ पर मिलने वाला ब्याज और परिपक्वता पर प्राप्त राशि कर मुक्त होती है। इसके अलावा, पीपीएफ में किया गया निवेश आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कर कटौती के लिए पात्र है। लंबी अवधि का निवेश: पीपीएफ एक लंबी अवधि की निवेश योजना है, जिसकी परिपक्वता अवधि 15 वर्ष है। यह लंबी अवधि के वित्तीय लक्ष्यों जैसे सेवानिवृत्ति या बच्चों की शिक्षा के लिए उपयुक्त है। गारंटीड रिटर्न: पीपीएफ पर मिलने वाला ब्याज दर सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है, जो निवेशकों को सुरक्षित और स्थिर रिटर्न प्रदान करता है। डिमैट खाता (DEMAT Account) डिमैट खाता एक इलेक्ट्रॉनिक खाता है जहां आप अपने शेयर, बॉन्ड्स, म्यूचुअल फंड यूनिट्स, और अन्य सिक्योरिटीज को डिजिटल रूप से स्टोर कर सकते हैं। यह एक भौतिक शेयर प्रमाण पत्र रखने की आवश्यकता को समाप्त करता है। लाभ: सुरक्षा: डिमैट खाते में आपके सिक्योरिटीज को डिजिटल रूप से सुरक्षित रखा जाता है, जिससे चोरी या नुकसान का जोखिम कम हो जाता है। सुविधा: आप आसानी से अपने सिक्योरिटीज को खरीद सकते हैं, बेच सकते हैं और ट्रांसफर कर सकते हैं। तेजी: डिमैट खाता लेनदेन को तेजी से संसाधित करता है। सटीकता: लेनदेन रिकॉर्ड रखने की सटीकता बढ़ जाती है। पर्यावरण संरक्षण: भौतिक शेयर प्रमाण पत्रों की आवश्यकता समाप्त होने से कागज की बचत होती है। तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपने इस ब्लॉग में कुछ नया सीखा होगा अगर आपको हमारा ब्लाग अच्छा लगा हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताइए और हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहे है। |
Types Of Bank Accounts
Friends, our life revolves around money and where there is money, there are bank accounts too. If you make any payment, it is all done by our bank, so let's know how many types of bank accounts are there. In this blog, we will tell you about the types of bank accounts, so let's start.
We will also know through this blog which bank will be best for us, if you work somewhere, then which bank will be right for you or if you do some business, then what kind of bank account will you need for that and how can we grow our money, you will learn something new from this blog, so let's move forward.
TYPES OF BANK ACCOUNTS Saving Account Friends, the biggest and most popular bank account is the savings account. By its name, you must have understood that the work of this bank account is to save money. Now you have to keep three things in mind 🠊 Any bank in India can open your savings account through Aadhaar card or PAN card 🠊 You can open your savings account in any bank and the bank does not earn much from this, but the bank makes you maintain a minimum balance, that is, there should be a particular amount of thousand or ₹ 2000 in your savings account and this minimum balance will always remain in your account and the bank can earn a little by using this money 🠊 In different savings bank accounts, the bank also gives an annual interest of 2 to 6% from the money you deposit, that is, you can keep the free cash you have in your savings bank account You can deposit and get interest from it. Benefits of Savings Account: Security: Your money is safe in the bank. Easy access: You can easily withdraw your money. Interest: You get interest on your deposited money, although the rate is low. Other facilities: Many banks provide facilities like cheque book, ATM card, online banking and mobile banking. Current Account Friends, current account is an account which we use in business. To open a current account, we have to deposit 5000 to 10000 rupees in the bank and on closing the account, the bank returns that money to us. The bank does not give any interest on using the money it charges from us but in return allows us to use its banking services. For example, we get interest on depositing money in a savings account, similarly, we do not get any interest on depositing money in a current account but we get the option to do more transactions for our business. With the help of this bank account, we can do transactions multiple times in a day. This account is used to transact large amounts for business Benefits: Facilitates business activities: Helps to manage payments and receipts easily. Helps in keeping records of financial transactions: Records of all transactions are kept by the bank. Increases business credibility: Check payments increase transparency in transactions. Overdraft Account Friends, in business, overdraft account is used more than current account. Overdraft account is a type of current account. In this, you get the facility of bank overdraft i.e. suppose you have given a cheque to someone or have made a payment of ₹ 50000 by cheque but only ₹ 40000 is present in your bank, then in this condition the bank will overdraft 10000 and later the amount that the bank has given you to complete your payment will be taken from you with interest. This is called overdraft account. Benefits Flexibility: Easy access to meet sudden needs. Helps in maintaining smooth business activities: Provides immediate funds for payment, purchase of raw materials etc. Building credit history: Responsible use can improve credit score. Cash Credit Account Friends, CC account is used in large scale business, which we also call Cash Credit Account. This is the account. In which we take loan from the bank to start our own business. The bank gives us loan on the basis of the stock being used in our business. Suppose I have a stock of one crore in my business, then the bank will put one crore rupees in my account on the basis of CC, then after that whatever money we need to run the business, we can use that one crore rupees. The best thing about this is that out of those 1 crore, whatever money I use, I will have to pay interest only on that much money. After the current account, the CC account is the most used in business. Benefits Assistance in business activities: Provides flexible financial support to meet business requirements. Working capital management: Helps to overcome the shortage of working capital. Business growth: Helps to expand the business and take advantage of new opportunities. FD Account (Fixed Deposit Account) This is the account in which you cannot withdraw your money even for a part time, it is also a very good way of earning. The bank gives you a good return for making fixed deposits in the bank, suppose you have ₹ 100000, if you put this ₹ 100000 in your savings account. Then the bank will give you an interest of 3-4 percent annually and you can use this money anytime in the year, but if instead of that you deposit your money in FD. Then the bank will give you an interest of 6 to 7%. But you cannot withdraw that money for a year or for a part time. Now if you need that money in an emergency, the bank will give you the money but will also charge a small fine for it. Benefits: Safe investment: Deposits in the bank are usually safe. A good way to increase money: Money grows fast due to high interest rate. Goal fulfillment: Helps in raising funds for marriage, education, or other goals. PPF Account (Public Provident Fund) Friends, there is another account in the bank which we call PPF account. This is an account in which our money is safe and secure and gets good interest and we also get tax benefit for it. PF means Public Provident Fund, that is, whatever money you deposit in this PPF account, you can also take rebate of it in your income tax through section 80c, that is, whatever money you have deposited. You will not have to pay tax for it. Usually the money you deposit in it cannot be withdrawn for 5 to 6 years. This PPF account is mostly opened in PSU banks and post offices in India. Benefits Tax benefits: The interest received on PPF and the amount received on maturity are tax free. Apart from this, the investment made in PPF is eligible for tax deduction under section 80C of the Income Tax Act. Long-term investment: PPF is a long-term investment scheme with a maturity period of 15 years. It is suitable for long-term financial goals such as retirement or children's education. Guaranteed returns: The interest rate on PPF is determined by the government, which provides safe and stable returns to investors. DEMAT Account A demat account is an electronic account where you can store your shares, bonds, mutual fund units, and other securities digitally. This eliminates the need to hold a physical share certificate. Benefits: Security: Your securities are kept digitally safe in a demat account, reducing the risk of theft or loss. Convenience: You can easily buy, sell and transfer your securities. Speed: A demat account processes transactions faster. Accuracy: The accuracy of transaction record keeping increases. Environmental protection: Eliminating the need for physical share certificates saves paper. So friends, we hope that you have learned something new in this blog. If you liked our blog, then do let us know by commenting and stay connected with our blog. |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें