Sarkaari kaam: Driving License बनाओ घर से बिना RTO के | Online Driving License (Process)

hindiiwayjt
0

Sarkaari kaam: Driving License बनाओ घर से बिना RTO के | Online Driving License (Process)



Sarkaari Kaam 

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए काफी उलझन सी महसूस होती है। क्युकी इसके लिए RTO ऑफिस जो जाना पड़ता है। कभी कभी तो इसको जल्दी बनवाने के लिए किसी को पैसे भी देने पढ़ जाते है। पर अब असा नहीं है आप बिना कही जाये बिना किसी को एक्स्ट्रा पैसे दिए घर से ही अपना ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते है। और घर बैठे लाइसेंस बनाने का प्रोसेस बहुत आसान होता है। हमारे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। चलिए जानते है के घर से ही ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बना सकते है। 


ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया

Driving License Online Process






सबसे पहले आपको अपने मोबिल फ़ोन या कंप्यूटर पर गूगल ब्राउज़र खोलना है। उसके बाद आपको सर्च बार में लिखना है "Driving License Online Apply" लिखकर एंटर करना है। इसके बाद "www.parivahan.gov.in" की वेबसाइट पर जाना है। उसके बाद सबसे पहले ऑप्शन पर झा लिखा हुआ है (Drivers/Learners License) उसपर क्लिक करना है। उसके बाद आपको थोड़ा सा क्रॉल करना है तो आपको स्टेट नाम (State Name) का ऑप्शन दिखेगा, आप जिस भी स्टेट से है उसका नाम यहां से सेलेक्ट करना है। इसके बाद अप्लाई करने के लिए आपके सामने एक न्य पेज खुलकर आ जायेगा। उसमे आपको "Apply For Learner License" के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब यह पर इस पेज पर आप देख्नेगे की लर्नर लाइसेंस को अप्लाई करने के लिए कुछ इंस्ट्रक्शन आपको दिखाई दे रहे है। 

  1. FILL APPLICATION DETAILS LL
  2. UPLOAD DOCUMENTS
  3. UPLOAD PHOTO AND SIGNATURE (in case of eKYC) through Aadhaar, only signature need to be uploaded)
  4. FEE PAYMENT
  5. VERIFY THE PAYMENT STATUS
  6. PRINT THE RECEIPT
  7. LL SLOT BOOK
जिसमे आपको सबसे पहले अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना है उसके बाद आपके डाक्यूमेंट्स अपलोड होंगे। उसके बाद फोटो और सिग्नेचर अपलोड होंगे। लेकिन इसी के सात आपको ये भी बताया गया है के आधार कार्ड eKYC के द्वारा फॉर्म को ऑनलाइन अप्लाई करते है तो यह पर आपके सिग्नेचर अपलोड होंगे और कुछ नहीं। तो चलिए आगे बढ़ते है और नीचे जो आप continue का ऑप्शन देख रहे है उस पर क्लिक कर दीजिए। क्लिक करने के बाद आपको एक केटेगरी विंडो दिखेगी जिसमे आपको हमेशा General वाले ऑप्शन को ही सेलेक्ट करना है और submit करना है। उसके बाद नयी विंडो में Submit via Aadhaar Authentication को सेलेक्ट करना है और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे जिसमे पहले- Aadhaar number, दूसरा - virtual id आप किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है पर ज्यादा तर लोगो के पास आधार नंबर होता है तो वो वही इस्तेमाल करते है। आधार नंबर को सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना आधार नंबर डालना पड़ता है। उसके बाद आपके आधार रजिस्टर फ़ोन नंबर पर एक OTP आता है।
उसको डाले। उसके बाद आपको नीचे 3 ऑप्शन दिखेंगे उन सभी को सेलेक्ट करे। और Authenticate पर क्लिक करे, उसके बाद आपके आधार कार्ड की पर्सनल जानकारी आपके सामने आ जाएगी। थोड़ा सा स्क्रॉल करेंगे तो Proseed पर क्लिक करे और Ok करे। 


अब आपके सामने जो जानकारी आ रही है वो आपके आधार कार्ड के द्वारा भरी जा चुकी है आपको यह पर कुछ चीजी भरनी है जैसे Age*, Place of birth*, country of birth*, qualification*, mobile number (Aadhaar Registered), identification Marks, present address, भरने के बाद थोड़ा स्क्रॉल करेंगे तो आपको Vehicle option दिखेगा। किस प्रकार का वाहन आप चलाएंगे, जिसके लिए लाइसेंस बनवाना चाहते है उसे सेलेक्ट करे Bike (two wheeler) के लिए - motor Cycle With Gear(non transport) (MCWG), (2 wheeler + 4 wheeler) के लिए - Light Motor Vehicle(LMV) दोनों को चुनना है और Ok कर देना है। 


उसके बाद Select Covs पर दोनों ऑप्शन को टिक करे।  उसके नीचे आपको Declaration दिखेगा उसमे Self Declaration Form1 पर क्लिक करे। उसके बाद आपसे कुछ सवाल पूछे जायेंगे जिसको आप yes/no टिक करेंगे। उसके बाद i hereby declare that ************** के ऑप्शन को टिक करके Submit कर देना है। और ok करना है। अब आपको captcha कोड भरके Submit पर क्लिक करना है। 


अब आपका फॉर्म भर चूका है अब आपको application reference slip दिखाई देगी जिसमे आपकी पर्सनल जानकारी और RTO लोकेशन दिखेगी, नीचे आपको next के बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको आपका APPLICATION NUMBER और DOB दिखाई देगी। captcha भरके submit करे। इसके बाद आपको अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड का ऑप्शन दिखेगा। जिसमे आपको सिर्फ सिग्नेचर अपलोड करना है और save photo & signature image  file पर क्लिक करना है और फिर next कर देना है. लास्ट में आपको fee payment करनी है। 


फॉर्म भरने के बाद आपको ऑनलाइन टेस्ट देना होता है जिसमे आपको ड्राइविंग की बेसिक जानकारी पता होनी चाहिए। टेस्ट को देते समय आपकी कमरे में आपकी रिकॉर्डिंग होगी जिसमे आप पर नजर राखी जाएगी के आप कोई चीटिंग तो नहीं कर रहे। टेस्ट पास होने के बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई हो जायेगा। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top