आज हम बात करेंगे बहुत ही जरुरी टॉपिक के बारे में जो हमारी जिंदिगी से जुड़ा है वो है संगीत। क्या आपको संगीत सुनना पसंद है ? जाहिर सी बात है पसंद ही होगा। संगीत सुनना सभी को पसंद होता है क्योकि संगीत सुनने से बहुत अच्छा महसूस होता है संगीत में एक अलग ही पावर होती है जो हमे एक अलग ही दुनिये में ले जाता है अब सवाल ये है के गानो को सुना कैसे जाये बहुत सरे लोग डाउनलोड करके गाने सुनते है और बहुत सरे ऑनलाइन गाने सुनते है जो की मार्केट में गानो की काफी सारी एप्प्स है जिस पर जाकर बिना डाउनलोड किये फ्री में आप गाने सुन सकते है पर यहा पर आपको एड्स का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप JIO का नंबर इस्तेमाल करते है तो आपके लिए लाये है कुछ फायदे मंद जानकारी जिसको जानने के बाद आप बिना एड्स के अनलिमिटेड गाने सुन पाएंगे आपको किसी भी ऐड का सामना नही करना पड़ेगा और लगातार आप अपने पसन्दीदा गाने सुन सकते है बस आपको अपने फ़ोन में JIO APP इनस्टॉल करनी है और अपना जिओ नंबर डालकर रजिस्टर करना है और बस आपका काम हो गया। चलिए हम बताते है आपको कैसे होता है ?
सबसे पहले अपने फ़ोन में PLAY STORE खोले और सर्च करे MY JIO एप्प आपके सामने एप्प आ जायेगी अब उस एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर ले और इनस्टॉल करने के बाद मोबिल नंबर डालकर रजिस्टर करे इसके बाद आपको ऊपर कुछ मेनू दिख रहे होंगे उनमे से आपको JIOSAVAN मेनू को खोलना है और अब आप अपने मन्दपसन्द गाने सुन सकते है।
एप्प इनस्टॉल करने का तरीका
#1 सबसे पहले प्ले स्टोर को खोले