गुलाब जल के बेहतरीन फायदे और इस्तेमाल | बिना साइड इफ़ेक्ट वाला नेचरल ब्यूटी नुस्खा। .......

hindiiwayjt
0

गुलाब जल एक नेचुरल नुस्खा है जो हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद है प्रकर्ति ने हमारी हर जरुरत की चीज को बनाया हुआ है इससे बेहतर कुछ हो नही सकता। पानी हमारे जीवन का आधार है जो हमे जीवन देता है और हमारी प्यास भुजकर हमे अंधरुनि ताकत देता है और गुलाब के सात मिलकर ये हमारी बाहरी त्वचा को भी सुन्दर बनाता है।  

गुलाब जल को रोजाना इस्तेमाल करने से त्वचा को काफी फायदा होता है ये एक नेचरल ब्यूटी नुस्खा है जिसको कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। गुलाब जल हमारी त्वचा साफ़ करता है और त्वचा से केमिकल्स को हटाता है और नमी बनाये रकता है जिससे हमारी त्वचा अपने आप बेहतर  होने लगती है जो बहुत ज्यादा जरुरी है। 

गुलाब जल के फायदे:

  • गुलाब जल एक्जिमा या रौसेसिया से होने वाली जलन और खुजली से रहात देता है। 
  • गले की खराश के लिए भी गुलाब जल बहुत फायदेमंद होता है। पुराने समय में गुलाब जल को एंटीबायोटिक के रूप में इतेमाल किया जाता था।
  •  त्वचा की समस्याओ जैसे - मुँहासे, जलन, खुजली को दूर करने के लिए और उसको बेहतर     बनाने के लिए प्राचीन काल से इस्तेमाल होता आ रहा है। 
  •  गुलाब जल आँखों के लिए भी बहुत फायदेमंद है यह आँखों को ठंडक देता है और आँखों की समस्या को भी ठीक करता है। इसके अंदर शक्तिशाली एंटीसेप्टिक गुण होते हो जो त्वचा की समस्या को जल्दी ठीक करता है। 
  • गुलाब की पत्तिया और  गुलाब का तेल हमारी कोशिकाओं को बहेतर बनाने में मदद करता  है और नुक्सान से बचाता है क्योकि इसके अंदर काफी भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होता है। 
  • गुलाब जल का इतेमाल कटे हुए या छीले हुए घाव को तेजी से ठीक करने में भी मदद करता है। क्योकि इसमें एंटीसेप्टिक गुण होते है। 
  • गुलाब जल और गुलाब के तेल की सर पर मालिश करने से सर दर्द, चिंता, जैसी समस्या से छुटकारा मिलता है।  
  • गुलाब जल झुर्रियों को कम करता है और चिड़चिड़ी त्वचा को ठीक करता है। और ये चेहरे पर तेल से निकलने वाले पिम्पल को भी दूर करता है। 
  •  गुलाब जल धुप से होने वाले बुरे प्रभाव से बचाता है जैसे  जलन होना इत्यादि। और ये हमारी त्वचा को नमी देता है जिससे त्वचा का रुखापन दूर होता है। 
  • गुलाब जल पाचन की समस्या को भी दूर करता है। एक अध्याय में बताया गया है की गुलाब जल पेट की समस्या को सकारात्मक रूप से ठीक करता है।     

    

  इस्तेमाल करने का तरीका:

. गुलाब जल को रुई में भरकर लगाए इससे त्वचा में नमी बानी रहेगी। 
. डार्क स्पॉट्स हटाने के लिए गुलाब जल में नींबू और दही मिलाकर लगाए बहुत फायदा मिलेगा। 
. सॉफ्टनेस और निखार के लिए बेसन, दही, और गुलाब जल को मिलाकर एक पैक बनाए और    चेहरे पर लगाकर 10 मिनट बाद धोए...  
. त्वचा की ग्लो के लिए गुलाब जल में दही मिलाकर लगाए।
. गुलाब जल को बर्फ के रूप में भी इस्तेमाल करने से त्वचा को ठंडक मिलती है। 



Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top