हेलीकाप्टर को किसने बनाया ?

 

आज हुम बात करेंगे हेलीकॉप्टर के आविष्कार और आविष्कार करने वाले वैज्ञानिक के बारे में. हेलीकाप्टर एक बेहतरीन आविष्कार है दुनिया के इतिहास में। हेलीकाप्टर एक हवाई वाहन है जो हवा में उड़कर अविष्कारक की इज्जत को बढ़ाता है। आज हम जानेगे के हेलीकॉप्टर का जरुरी इतिहास क्या है। हलाकि हेलीकाप्टर का आविष्कार काफी पहले ही हो गया था लेकिन आज भी बहुत सारे लोग इसके बारे में नही जानते है जिनको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नही है. अगर आप किसी कम्पटीशन की तयारी करते है तो आपके लिए ये इन्फॉर्मेशन गोल्डन साबित हो सकती है। वैसे हेलीकाप्टर के इतिहास को कोई भी पढ सकता है ये इतना मुश्किल नही है ये बस एक बेसिक जानकारी है जो हर किसी को पता होनी चाहिए। 

हेलीकाप्टर के आविष्कार ने लोगो की सोच को बदल कर रख दिया। 100 साल पहले किसी ने सोचा भी नही होगा के हवा में भी उडा जा सकता है पर आज असलियत कुछ और है हवा में उड़ा जा सकता है। हेलीकाप्टर से हवा में यात्रा करना बड़ा आसान हो गया है कम समय में अधिक दुरी आराम से तय कर लेता है जिससे टाइम की काफी बचत होती है पर हेलीकाप्टर में यात्रा करना बड़ा महंगा है इसलिए आम इंसान के लिए इसमें यात्रा करना थोड़ा मुश्किल होजाता है। सिर्फ पैसे वाले लोग ही इसमें यात्रा कर सकते है हेलीकाप्टर को ख़रीदने के लिए एक करोड़ रुपये होने चाहिए अगर आपके पास इतने पैसे है या फिर आप कोई बिज़नेस मैन है और आपकी इनकम अच्छी खासी है तो आप इसको खरीद सकते है हलाकि आज के समय में आम इंसान भी हेलीकाप्टर में यात्रा कर सकता है कुछ कम्पनिया है जो बस और ट्रैन की तरह हेलीकाप्टर में यात्रा कराती है। 

हेलीकाप्टर के अविष्कारक 

इगोर सिकोरस्की (1889-1972) को हेलीकाप्टर का पिता मना जाता है क्योकि वे पहले अविष्कारक थे जिन्होंने एक सफल हेलीकाप्टर बनाया  उससे पहले भी काफी अविष्कारक कोशिस कर चुके है पर वो सफल नही हो सके. सिकोरस्की ने 1940 में  VS-300 हेलीकाप्टर का आविष्कार किया था हलाकि उन्होंने इसकी शुरुआत 1910 से ही शुरू कर दी थी पर VS-300 पहला कामयाब हेलीकाप्टर था जो हवा में उड़ने में सक्षम था। उन्होंने US सेना के लिए 1941 में एक XR-4 नामक हेलीकाप्टर का निर्माण किया जो सेना के लिए लड़ाई के दौरान बहुत काम आ सका। उसके बाद तक़रीबन 400 हेलीकाप्टर सेना के लिए बनाये गए। 

हेलीकाप्टर का इस्तेमाल 

हेलीकाप्टर का इस्तेमाल बहुत सारी जगहे पर किया जाता है जैसे इसका इस्तेमाल यात्रा करने के लिए किया जाता है एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए जिससे टाइम की बचत होती है। सेना में इस्तेमाल किया जाता है युद्ध के दौरान हतियार लाने ले जाने, फोजियो को लाने ले जाने और उनको ढूंढ़ने के लिए भी इतेमाल किया जाता है। हेलीकाप्टर के जरिए खतरनाक इलाको में भी जैसे पहाड़, रेत की चटान जैसे इलाको में भी यात्रा की जाती है। 




अब आप जान चुके है के हेलीकाप्टर के अविष्कारक कोन है और उन्होंने इसको कब बनाया था और हेलीकाप्टर को कैसे इस्तेमाल किया जाता है और ये हमारी दुनिया में कितना महत्व रकता है ये भी आप जान चुके हो मिलते है अगली पोस्ट में धन्येवाद।   


Tags
To Top