आज हम बात करेंगे घरो में लगाए जाने वाले पौधो के बारे में। इस मॉर्डन ज़माने में विकास तेजी से बढ़ता जा रहा है जिससे लोगो को काफी सुविधाएं उपलब्ध हो रही है वही दूसरी तरफ विकास होने की वजे से लोगो और जानवरो की हेल्थ पर बुरा असर पढ़ रहा है। पेड़ पोधो की मात्रा कम होती जा रही है और प्रदूषण की मात्रा बढ़ती जा रही है।
क्या आप जानते है? हमारे घरो का प्रदूषण बाहर के प्रदूषण से ज्यादा खातरनाक होता है क्योकि हुमारे घरो में होने वाला पेंट में बहुत सारे केमिकल्स होते है जो हमारे शरीर पर खराब असर डालते है क्योकि हम ज्यादातर समय अपने घरो और ऑफिस में बिताते है इसलिए पेंट के इस प्रदूषण से बचने के लिए हमे अपने घरो और ऑफिस में कुछ पौधे रकने बहुत जरुरी है। यहा पर सही पोधो की जानकारी होना बहुत जरुरी है इस दुनिया में बहुत सारे टाइप्स के पौधे है घरो के पेंट से बुर प्रभाव से बचाने के लिए कुछ पौधे वैज्ञानिक रूप से सिद्ध है।आगे हम इन्ही पोधो के बारे में जानेगे।
#1 मॉन्स्टेरा डेलिसिओसा
#2 एलो वेरा
एलो वेरा एक बहुत ही फायदेमंद पौधा है जो घर की हवा को तो साफ करता ही है बल्कि इसको जूस के रूप में भी पीया जाता है जो हमारे शरीर की बहुत सारी समस्या को दूर करता है और एलो वेरा के अंदर एंटी-इफ्लेमेंटरी और एंटी-बैकटीरियल गुण होते है जिसको हम कटे, छीले घाव पर भी इस्तेमाल कर सकते है।
#3 फिलोडेंड्रोन ग्रीन
#4 पीस लिली
पीसे लिली एक रखरखाव वाला पौधा होता है इसको छायादार स्थान पर रखा जाता है और रोजाना पानी देना बड़ा जरुरी है। पीसे लिली पौधा एलर्जी की समस्या से जूझ रहे लोगो के लिए अच्छा विकल्प नही है। इस पौधे का फायदा ये है के ये रात में ऑक्सीजन का उत्पादन करता है जबकि बाकि पौधे दिन में उत्पादन करते है। ऑक्सीजन उत्पाद करने के आलावा ये अमोनिया, बेंजीन, फॉर्मेल्डिहाइड और ट्राइक्लोरोइथीलीन को हवा में से हटाता है।
#5 बर्ड्स नेस्ट फेर्न
इस पौधे को ज्यादा तर बाथरूम में रखा जाता है क्योकि बाथरूम में राखे जाने वाले प्रोडक्ट्स जैसे शैम्पू, हेयरस्प्रे, नैलपोलिश रिमूवर से जाइलेम, टोल्यूनि और फॉर्मेल्डिहाइड से निकलने वाले केमिकल्स को फिलटर करता है। इस पौधे को धुप वाले स्थान पर रखा जाता है।
#6 रबर ट्री
रबर ट्री bulberry परिवार से सम्बंदित रक्ता है और इसका वैज्ञानिक नाम फिक्स एलास्टिका है इसको ऑस्ट्रेलिया और एशिया का मूल निवासी माना जाता है। रबर ट्री को साजसजावत और घर में पॉजिटिविटी एव सुखशांति बनाये रकने के लिए भी लगाया जाता है ये पौधा हमारी सेहत पर भी काफी असर डालता है हवा में होने वाले बुरे बैक्ट्रिया को मरता है इस पौधे को ऑक्सीजन का अच्छा स्त्रोत माना जाता है क्योकि ये घर में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाता है और कार्बन डाइऑक्ससाइड की मात्रा को कम करता है।
रबर ट्री 14 -15 फुट तक बढ़ सकता है 15 - 20 साल तक जी सकता है। ये थोड़ा देख्भाल वाला पौधा होता है। दोमट मिट्टी, नमी स्थान, कम धुप, हफ्ते में 5 बार पानी देना ये सब इसकी जरूरते है जो इसको और भी ज्यादा बेहतर बनाती है।
#7 स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट एक कम रखरखाव वाला पौधा है और साप जैसे दिकने की वजे से इसको ये नाम मिला हलाकि इसका दूसरा नाम संसेविया ट्रिफसिआटा है। ये बहुत ही अडजस्टेबले पौधा है हर मौसम में खुदको ढालने की हिमत रकता है हलाकि स्नेक प्लांट को ज्यादा धुप वाला स्थान पसंद होता है घर में शांति बनाये रकने के सात सात खुदको सूखा या पानी की कमी से भी बचा सकता है। बेंजीन, फॉर्मेल्डिहाइड और ट्राइक्लोरोइथीलीन, जाइलिन, टोल्यूनि, co2 जैसे खतरनाक रसायनो को बड़े अच्छे तरीके से फिलटर कराता है।
#8 पोथोस
पोथोस नाम का ये पौधा दिकने में सिंपल और सीधा है। घर में लगाने से घर का वातावरण अच्छा कर देता है। बड़ा ही कमाल का पौधा है क्योकि कार्बन डाईआक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसे जहरीली गैस से बचता है। घर के माहौल को शांत रकता है। पोथोस कम दूप वाले स्थान पर रहना पसंद करता है इस पौधे को बच्चो और पेट्स से दूर रकना चाइये।
#9 ड्राकैना
ड्राकैना एक रखरखाव वाला पौधा है। और ये पौधा दिखने में भी बड़ा सुन्दर होता है जिससे घर की शोभा बढ़ती है ड्राकैना को सूरज की तेज रौशनी में नही रकना चाइये। इस पौधे में हर मौसम में रहने की क्षमता है ड्रेसीना पौधे की लम्बी उम्र के लिए इसको तीन अलग अलग प्रकार की मिट्टी मिलाकर लगाए जिनका नाम आप चित्र में देख सकते है। बेंजीन, फॉर्मेल्डिहाइड और ट्राइक्लोरोइथीलीन, जाइलिन को हवा से हटाता है।
#10 स्पाइडर प्लांट
स्पाइडर प्लांट घर में लगाया जाने वाला पौधा है और दिखने में बड़ा सुन्दर होता है साजसजावट के लिए भी ये बड़ा मशहूर है पर इस पौधे की कुछ जरूरते है जिनको पूरा करना बहुत जरुरी है वो ये है के इसको तेज धूप वाला स्थान पसंद नही आता, 13-27 डग्री सेल्सियस तक की गर्मी झेल सकता है। स्पाइडर प्लांट का साइंटिफिक नाम कोलोरोफ्य्तुम कोमोसम है। स्पाइडर प्लांट ऑक्सीजन का अच्छा स्रोत है और सात ही सात हवा में फैली दूषित गैसों जैसे कार्बन डाइऑक्ससाइड, मोनोक्साइड, जाइलिन को भी हटाता है। इस पौधे को घर या ऑफिस में इस्तेमाल कर सकते है।