APPLE कंपनी 2020 का टर्नओवर, जानिए हिंदी में

0

आज हम बताने जा रहे है APPLE कंपनी के साल के टर्नओवर के बारे में, आखिर एप्पल कंपनी का  एक साल का टर्नओवर कितना है APPLE कंपनी के बारे में हम सब जानते है ये दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है देखा जाये तो apple ब्रांड दुनिया भर में मशहूर है। और इसके गैजेट को खरीदने के लिए लोग लाखो रुपए तक खर्च कर देते है आखिर ऐसा क्यों है और इसके पीछे ऐसी क्या वजह है के जिसके लिए लोग पैसा दिल खोलकर खर्च करते है देखा जाये तो मार्किट में और भी बहुत सी कंपनी है जो same काम करने वाले गेजेट्स बनाती है जैसे फ़ोन, लैपटॉप, टीवी पर उनकी मार्किट apple के मुकाबले काफी कम है जबकि वे इससे कम दामों में बेचते है। आखिर क्या वजह है के एप्पल गैजेट महंगा होने के बावजूद भी सबसे ज्यादा मार्किट बनाए हुए है। 

अगर आप जानना कहते है के आखिर apple इतनी सक्सेसफुल कंपनी कैसे है तो एक बार इसका इतिहास जानने की जरुरत है इस कंपनी को बनाने वाले इंसान ने काफी मेहनत और समझदारी से इस कंपनी को खड़ा किया जिनका नाम Steve Jobs है जो की एक collage ड्रॉपआउट्स है उन्होंने सबसे पहले दुनिया को स्माल कंप्यूटर दिया जिसका इस्तेमाल घरो या ऑफिस में आसानी किया जा सके.इस कंपनी की शुरुआत 1 अप्रेल सन1976 में हुई। 

एप्पल अपने कस्टमर्स को सिर्फ गेजेट्स ही नहीं बेचता बल्कि वह फ़ोन और लैपटॉप के जरिये अपनी क्वालिटी और ईमानदारी को लोगो तक पहुँचता है, अगर अपने कभी apple कंपनी का कोई भी गैजेट इस्तेमाल किया है तो आप इस बात को जानते होंगे, apple के प्रोडक्ट्स महंगे उसकी क्वालिटी की वजह से है दूसरा एप्पल एक रॉयल ब्रांड है जिसको खरीदकर लोग कॉंफिडेंट फील करते है, जिस इंसान ने इस कंपनी को बनाया है उसका संघर्ष लोगो को इंस्पायर करता है और आगे भी करता रहेगा। 

apple कंपनी टर्नओवर 

अगर एप्पल के साल का टर्नओवर की बात करे तो आप जानकर हैरान हो जाएंगे के आखिर एक कंपनी का इतना ज्यादा  टर्नओवर कैसे हो सकता है कंपनी का टर्नओवर मार्किट के हिसाब से उपर नीचे होता रहता है इसलिए हम आपको पिछले 4 साल के टर्नओवर के बारे में बताते है। 

2017 - ($141.2 बिलियन)

2018 - ($166.2 बिलियन)

2019 - ($142.3 बिलियन)

2020 - ($137.7 बिलियन) 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top