NOMINEE क्या होता है जानिए हिंदी में

0

आज हम बात करने वाले है नॉमिनी के बारे में नॉमिनी क्या होता है और इसकी क्या जरुरत होती है आपने भी नॉमिनी के बारे में जरूर सुना होगा हो सकता है के आप इसके बारे में जानते भी होंगे पर बहुत से लोगो को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है के आखिर नॉमिनी होता क्या है ? तो चलिए जानना शुरू करते है नॉमिनी का मतलब होता है कोई उमीदवार व्यक्ति जिसका इस्तेमाल बैंक से रिलेटेड कामो में या और भी बहुत सी जगह किया जाता है बैंक के उदहारण से आप बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। जब हम बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए फॉर्म को भरते है तो उसमे एक NOMINEE के नाम से एक कॉलम होता है जिसको भरना जरुरी होता है। 

अकाउंट फॉर्म पर नॉमिनेशन का कॉलम दिया जाता है जिसमे नॉमिनी की सारी जरुरी जानकारी भरनी होती है। और इसको भरना इसलिए जरुरी होता है के अगर कभी अकाउंट होल्डर जिसका बैंक में खता है उसकी अगर अचानक किसी वजह से मौत हो जाती है तो उसके बैंक के पैसे उसके नॉमिनी को मिल सके, इसलिए नॉमिनी बनाना जरुरी होता है क्योकि बैंक अकाउंट होल्डर का सारा पैसा उसके नॉमिनी को ही देगा उसके आलावा बैंक किसी भी इंसान को अकाउंट होल्डर का पैसा नहीं दे सकता।

NOMINEE क्या होता है ?

नॉमिनी एक इंसान का उमीदवार व्यक्ति होता है जो उस इंसान की मृत्यु के बाद उस इंसान की सारी जमा पूंजी लेने का दूसरा हकदार होता है आसान भाषा में कोई इंसान बैंक में अपना खता खुलवाता है और वो इस खाते में अपनी बचत की रकम को जमा करता है अगर कभी उस अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो बैंक अकाउंट होल्डर का सारा पैसा उसके नॉमिनी को दे सकता है.


नॉमिनी की जरुरत कहा कहा पर होती है ?

नॉमिनी को हम कही भी किसी भी जगह इस्तेमाल कर सकते है जो उस इंसान के बाद का दूसरा हक़ दारी होता है नॉमिनी election party, bank, health insurance, या फिर प्रॉपर्टी नॉमिनी जिसमे उस इंसान के जाने के बाद उसकी काम या किसी भी तरहे की जिम्मेदारी दूसरा इंसान संभाल सके। 


नॉमिनी कौन कौन बन सकता है ?

देखा जाये तो नॉमिनी किसी खास इंसान को ही बनाया जाता है और बनाना भी चाइये जो उस इंसान के सबसे ज्यादा करीब हो जैसे - पति/पत्नी, बच्चे, या माँ बाप, दोस्त ज्यादा तर करीब लोगो को ही नॉमिनी बनाया जाता है पर कभी कभी ये चीजे होना सम्भव नहीं होता है इसलिए बैंक हमे अपनी मर्जी से किसी को भी नॉमिनी चुनने का हक़ देता है।

  

क्या नॉमिनी को बाद में बदला जा सकता है ?

जी हां आप कभी भी अपने नॉमिनी को जब चाहे बदल सकते है बस आपको बैंक में जाकर नॉमिनी चैनिंग का फॉर्म भरकर जमा करना है या आप ये काम घर पर ऑनलाइन के जरिए अपने नॉमिनी को बदल सकते है. नॉमिनी के लिए आप किसी का भी नाम दे सकते है फिर चाहे वह आपके परिवार वाले हो या आपके दोस्त।     

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top