इन 5 संकेतो का होना बताता है के आपका फ़ोन हैक हो चूका है

0

आज के समय में स्मार्टफ़ोन हमारे लिए काफी जरुरी डिवाइस बन चूका है देखा जाये तो ये हमारा एक साथी ही है जिसके साथ हम रोजाना काफी समय बिताते है स्मार्टफोन में हमारे निजी डाटा स्टोर रहता है जो हमारे लिए काफी जरुरी होता है और हम नहीं चाहते के कोई और हमारी निजी जिंदिगी पर नजर डाले, पर ताक झाक करने वालो की इस दुनिया में कमी नहीं है वे अपने फायदे के लिए किसी न किसी तरीको से लोगो की प्राइवेसी का सोदा  करते है। क्या आप जानते  इंडिया में हैकिंग के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है। पहले हैक करने के लिए बड़ी सख्सियत को निशाना बनाया जाता था पर आज के समय में आम जनता भी इसका शिकार हो रही है, बिज़नेस के लिए आम जनता का डाटा भी चुराना शुरू हो गया, आपके फ़ोन को हैक करने के लिए हैकर्स आपके फ़ोन में किसी न किसी तरीके से मैलीशियम ऐप को इनस्टॉल कर देते है जिससे ये आपके फ़ोन के डाटा को देख सकते है आपके ऊपर नजर रख सकते है पर आप कुछ संकेतो से जान सकते है के आपका फ़ोन हैक हुआ है या नहीं ?

हैक हो जाने के संकेत


फ़ोन का स्लो हो जाना 

जब आपका स्मार्टफोन हैंग या स्लो चलने लगे तो हो सकता है के आपके फ़ोन में कोई हैकिंग ऐप इंस्टाल हो गयी है। वैसे हैंग होना एक आम बात है ये स्टोरेज के बढ़ने की वजह से भी हो सकता है या बगराउण्ड में बहुत सारी ऐप के ओपन होने की वजह से भी हो सकता है पर अगर आपको लगे के बगराउण्ड में कोई ऐप ओपन नहीं है तो आप अपने फ़ोन को फ़ैक्टरी रिसेट कर सकते है जिससे हैकिंग ऐप आपके फ़ोन से डिलीट हो जाएगी।

 

जल्दी जल्दी बैटरी लो होना 

हैक होजाने की वजह से फ़ोन की बैटरी तेजी से  गिरने लगती है अगर आपको लगे के बैटरी वैसे काम नहीं कर रही जैसे उसको करना चाइये तो तुरंत उसकी समस्या के बारे में पता करे हो सकता है के आपकी बैटरी ख़राब हो गयी हो या फिर आपके फ़ोन में काफी सारी ऐप बेगराउण्ड में चल रही हो  उसकी वजह से भी बैटरी लौ हो सकती है पर अगर आपको लगता है के बैटरी कुछ ज्यादा ही तेजी से कम हो रही है तो हो सकता है हैकिंग ऐप आपके फ़ोन में इंस्टाल हो चुकी है। 


सभी ऐप का बार बार क्रेश होना 

अगर आपके फ़ोन की ऐप बार बार क्रेश हो रही है या वेबसाइट का काफी समय से ओपन होनाऔर ऐप का ओपन ना होना ये बताता है के आपका फ़ोन हैक हो चूका है।

 

फ़ोन की फ़्लैश लाइट का बार बार ओपन होना 

जब आप अपना फ़ोन इस्तेमाल नही कर रहे होते है और अचानक से आपके फ़ोन की फ़्लैश लाइट ऑन हो जाना बताता है के हैकर ने आपके फ़ोन को हैक कर लिया है.


बहुत सरे AD आना 

जब आप कोई वेबसाइट खोलते है और आपको बहुत सारे संधिगत विज्ञापन या काफी सारे पॉपअप देखने को मिलते है जिनको आप जानते नहीं। ये संकेत बताते है के आपका डिवाइस हैक हो चूका है। 

 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top