अच्छा साथी खोजने के लिए 10 सुझाव | 10 suggestions to find the good partner

0

अच्छा साथी खोजने के लिए 10 सुझाव | 10 suggestions to find the good partner


अगर आप अपने लिए एक अच्छे साथी की तलाश कर रहे है थो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। आज हम बात करने वाले है के अपने लिए एक अच्छा साथी कैसे चुने, आपको कौन कौन सी बाते ध्यान में रखनी चाइए। नीचे हम कुछ जरुरी बातो के बारे में बात करेंगे जो आपको एक अच्छा साथी चुनने में और रिलेशनशिप को बेहतर बनाने में मदद करेगी।

1. सबसे पहले आपके अंदर ठहराव होना चाहिए जिससे आप चीजों को  समझ सके अगर आपका साथी आपसे कुछ कह रहा है तो आपको उनकी बातो को सुनना आना चाइए और उनकी बातो को समझे की कोशिस करे उनको जानने की कोशिस करे, जिससे आपको भी उनसे बात करने में आसानी हो जाएगी।बिना किसी की बातो को सोचे समझे, किसी से बात करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है।  

2. अपने साथी को ठीक से जानने के लिए उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताए ताकि आप उनका नेचर समझ सके और आपके साथी आपका। एक दूसरे को अच्छे से  समझने के लिए आपको कुछ महीने या साल तक लग सकता है ये आपकी आने वाली जिंदिगी का सावल है इसलिए आराम से एक दूसरे को टाइम दे। 

3. अपने आप को दयालु और प्यार करने वाला इंसान बनाए। और अपने साथी में भी आप ये खुभी ढूंढे अगर वे भी आपकी तरह दयालु और शांत सवभाव के है तो ये खुभी आपके जीवन को काफी अच्छा बना सकती है आपके लड़ाई होने के चांस काफी कम रहेंगे। 

4. अगर आप अच्छा साथी चाहते है और अपनी लाइफ को बेहतर तरीके से जीना चाहते है तो आपको ध्रूमपान की आदत से दूर रहना होगा। ना तो आपको ध्रूमपान करनी है ना ही अपने साथी में इसको स्वीकार करना है। और अगर आपका साथी ध्रूमपान करता भी है तो आपकी कोशिस हमेशा उनकी ध्रूमपान की आदत को छूटाने  वाली होनी चाहिए। हमेशा सुखी और हेल्दी जीवन को ज्यादा प्राथमिकता देनी चाइए। 

5. वो इंसान जो आपके बुरे वक्त में आपके साथ खड़ा रहे या कोई मुश्किल आने पर मुँह ना फेरे,  तो वो इंसान आपके लिए सही है। अगर आप ऐसा इंसान ढूंढ सकते है तो यकीन मानिए उस इंसान के साथ आपका जीवन काफी संतुष्टि भरा हो सकता है.  

6. हमे वो ही इंसान पसंद आता है या उसी इंसान से बाते करना चाहते है किसकी सोच हमारी सोच से मिलती जुलती है जो हमे उनके साथ कम्फर्टेबले फील कराता है, अच्छे रिलेशन के लिए दोनों में कुछ समानताए होनी चाहिए । तभी आप दोनों एक दूसरे से अच्छे से जुड़ पाएंगे। 

7. अच्छे जीवन या साथी का ये मतलब नहीं है के आपकी कभी उनसे लड़ाई ही ना हो अगर ऐसा होता है तो आपकी लाइफ काफी बोरिंग हो जाएगी ।  हलकी फुलकी लड़ाई झगड़े, बेहेस जीवन का हिस्सा है। दो लोग का अपना अपना नजरिए होता है चीजों को देखने का, जहा पर नोक जोक होने की  सम्भावना रहती ही है ये जीवन का हिस्सा है, हलकी फुलकी लड़ाई होना कोई गलत नहीं है इससे प्यार बढ़ता है अगर लिमिट में हो तो, लड़ाई हमेशा बेहस तक ही सिमीत रेहनी चाइए , और 15 मिनट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। लिमिट से बाहर जाने पर ये आपका रिलेशन ख़राब कर सकते है। 

8. ऐसा इंसान, जो आपके साथ और आपको उनके साथ समय बिताना अच्छा लगता हो जिसके बात करने पर आप बोर नहीं होते और आपको अच्छा लगता है। अगर आप दोनों को दूसरे के साथ समय बिताने में सचमे ख़ुशी मिलती है बजाए किसी की इच्छा किए बिना के बात से कुछ मिलने वाला है। एक दूसरे के साथ समय बिताना ही आपके लिए सबकुछ हो वो रिलेशन आपके लिए अच्छा है। 

9. कुछ लोग जल्दी शादी का निर्णय ले लेते है। जो  बिलकुल भी सही नहीं है। शादी से पहले आपको अपने साथी को जाना बेहद जरुरी है बिना जाने समझे शादी करना आपके लिए बुरा साबित हो सकता है। अपनी आने वाली जिंदिगी को बेहतर बनाने के लिए आपको ये काम जरूर करने चाहिए। 

10. हसी मजाक हम सबको पसंद है और सभी को ऐसे इंसान बहुत अच्छे लगते है जो हमेशा खुस रहते है और दुसरो को तनाव की बजाए खुसी देते है इसलिए गुड सेन्स ऑफ़ हूमर आपके  तनाव और बोरिंग जिंदिगी से बचाएगा। जिससे आपकी लाइफ में ख़ुशी की सम्भवना बढ़ जाएगी। 



अपने लिए अच्छे साथी को पाने के लिए इन बातो का जरूर ध्यान रखे, ये सुझाव सिर्फ आपके साथी के लिए नहीं है आपके लिए भी है. आप भी किसी ने किसी के साथी बनेगे, इसलिए आपको भी ये बाते खुद के लिए ध्यान रखनी है। 



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top