MARVAL, WHAT IF....? REVIEW (IN HINDI)

0

 


क्या होगा अगर मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) मैन कैरेक्टर बदल दिए जाए अगर सारे सुपर हीरो की जगह कोई और ले ले तो क्या होगा ऐसा ही कुछ दिखाया गया है MCU की इस WHAT IF....? वेब सीरीज में, AVENGERS ENDGAME के बाद मार्वल WANDAVISION, THE FALCON AND THE WINTER SOLDIER, LOKI जैसी वेब सीरीज पहले ही रिलीज़ कर चूका है. मार्वल अपने दर्शको के लिए हर साल कुछ ना कुछ लाता रहता है वैसे देखा जाये तो मार्वल की फिल्मे दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाली फिल्मे होती है 

WHAT IF....? के बारे में बात करे तो इस वेब सीरीज में कल्पना करके दिखाया गया है के अगर अवेंजर्स के सुपर हीरो को बदल दिया जाए तो क्या चेंज आएगा मार्वल अपने दर्शको को ये दिखाना चाहता है के क्या होगा अगर CAPTAIN AMERICA की जगह पेगी कार्टर होती और बकी बार्न्स एक ज़ोम्बी CAPTAIN AMERICA से लड़ता और टी चल्ला (BLACK PANTHAR) स्टार लार्ड होता तो आगे की मूवी कैसी होती अगर अवेंजर्स में आज के सुपर हीरो की जगह ये कैरेक्टर होते तो क्या होता, मार्वल की इस वेब सीरीज का पहला एपिसोड DISNEY PLUS HOTSTAR पर रिलीज़ हो चूका है 

 

MARVAL के CHIEF KEVIN FEIGE ने 2019 में ये कहा था के WHAT IF .....? की कहानी कॉमिक की कहानी पर आधारित है और उन्होंने कहा था के मूवी में नए एलिमेंट्स में बदलाव करके देखते है के आने वाली स्टोरी में क्या चेंज आता है ऐसे ही मार्वल की एक सीरीज में आपको कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे जिससे ये देखा जायेगा के चीजों में कैसे बदलाव आता है 

इस सीरीज को 1977 में शुरू हुई UATU THE WATCHER की कॉमिक बुक के बाद ही तैयार की गयी है जिसकी VOISE डबिंग JEFFREY WRIGHT द्वारा दी गयी थी। MCU के नए कैरेक्टर जैसे पेगी कार्टर, डॉक्टर स्ट्रेंज, टी चल्ला, थॉर जैसे कैरेक्टर और मार्वल के डिरेक्टर BRYAN ANDREWS और लेखक AC BRADLEY के साथ इस सीरीज में वापस आएंगे।  

WHAT IF ....? के ट्रेलर में दिखाया गया है के(IRON MAN) टोनी स्टार्क जब पहेली आयरन मैन फिल्म के शुरुआती सीन में जब अपने हतियारो की TESTING करने के लिए अफगानिस्तान जाते है और वहा पर उन पर आतंकवादियों का हमला हो जाता है तो उस सीन में टोनी स्टार्क के पास उनकी कंपनी की मिसाइल आकर गिरती है जिसके फटने से उनकी छाती में मिसाइल के छोटे छोटे टुकड़े घुस जाते है जिसके बाद आयरन मैन बनने की शुरुआत होती है पर इस सीरीज में दिखाया गया है के मिसाइल गिरने के बाद सही समय पर KILLMONGER वहा आकर टोनी स्टार्क को बचा लेता है जिसके बाद IRON MAN बनने की प्रक्रिया वही पर रुख जाती है। जिसमे टोनी स्टार्क कभी भी आर्क रिएक्टर नहीं बना पायेगा और ना ही वो IRON MAN बन पायेगा जिससे वो अवेंजर्स की सुपर हीरो की लिस्ट से भी बाहर  हो जायेगा  

पेगी कार्टर को कैप्टेन कार्टर दिखाया गया है इसमें ये दिखाया गया है के कैप्टेन अमेरिका स्टीव रोजस जी जगह पेगी कार्टर को सुपर सोल्जर सीरम लग जाती है जिसके बाद उनको कैप्टन कार्टर बनाया जाता है।  



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top