पहला ब्लूटूथ डिवाइस | FIRST BLUETOOTH DEVICE

0

पहला ब्लूटूथ डिवाइस



हेलो दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है के ब्लूटूथ का शुरुआत कब हुई और सबसे पहला ब्लूटूथ डिवाइस कोनसा है तो चलिए शुरू करते है, जैसा की आप जानते है आज ब्लूटूथ की महत्व कितना है और इसने किता आसान बना दिया है लोगो से बात चित करना। आज आपको किसी से बात करने के लिए लम्बी वायर वाली हैंडफ्री की जरुरत नहीं। ब्लूटूथ की मदद से आप बिना तार के किसी से भी बात कर सकते है अपने फ़ोन को अपनी जेब में रख कर भी। ईटा ही नही आप गाने सुन सकते है फाइल ट्रांसफर कर सकते है इत्यादि। 

ब्लूटूथ एक वायरलेस डिवाइस है जिसका उपयोग हर जगह किया जाने लगा है हलाकि पहले इसका इस्तेमाल उस समय के लिए किया था जो लोग अपने काम में बेहद बिजी रहते है जिनके पास बार बार फ़ोन उठाने की फुरसत नहीं होती थी। जहा पर इस ब्लूटूथ देवीसे का इस्तेमाल करके आप कही भी किसी से भी बात कर सकते थे इस डिवाइस को अपने कान पर लगाना है और साल आने पर एक बटन दबाना है इससे कॉल चालू होजायेगी और आप बिना फ़ोन को जेब से निकले आराम से बात कर सकते थे बात करते करते आप दूसरा काम भी कर सकते थे। 

पहला ब्लूटूथ डिवाइस की शुरुआत 1999 में हुई। इसको कस्टमर के लिए पेश किया गया था लोगो को बार बार फ़ोन को इस्तेमाल करने से काम के बीच में कॉल को उठाना पड़ता था जिससे दूसरे काम में काने में प्रॉब्लम होती थी। इस डिवाइस को आप अपने फ़ोन से कनेक्ट कर सकते थे और किसी से भी बात कर सकते थे बिना अपने फ़ोन को इस्तेमाल किये। ब्लूटूथ की रेंज 5 मिटेर तक जा सकती है। 

1999 में जब इस हैंड फ्री ब्लूटूथ को पेश किया तो Best of show Technology Award से अर्जित किया गया था। उसके बाद मोबाइल कंपनियों ने फ़ोन में ब्लूटूथ फीचर देना भी शुरू कर दिया पहला ब्लूटूथ मोबाइल फ़ोन Ericsson T36 था। उसके बाद 2001 में ThinkPad A30 पेश किया गया जो पहला ब्लूटूथ नोटपैड था। 


                           

उसके बाद से ब्लूटूथ का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होने लगा। आज हर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में ब्लूटूथ मिलेगा जैसे मोबाइल फ़ोन, टीवी, कंप्यूटर, स्पीकर, इत्यादि। आप ब्लूटूथ का इस्तेमाल करके स्पीकर को बजा सकते है अपनी हैंड फ़ोन को कनेक्ट कर सकते है फाइल ट्रांसफर कर सकते है। यह तक की आप कंप्यूटर से साथ होने वाले कीबोर्ड और माउस भी कनेक्ट हो सकते है। इसमें आप बिना वायर के इन दोनों को चला सकते है। 2012 ०र 2018 में ब्लूटूथ डिवाइस की समस्त 1000 करोड़ हो गयी थी 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top