महंगाई के बढ़ने से लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है हर एक चीज के दाम बहुत ज्यादा है और अगर बात करे पेट्रोल और डीज़ल की तो इसकी कीमत आज आसमान छू रही है जिसकी वजह से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पर आम जनता के लिए बड़ी खुसखबरी है जो लोग आपने काम पर जाने के लिए पेट्रोल या डीजल की गाड़ी, बाइक या स्कूटर का इस्तेमाल करते है उनको अब राहत का मौका मिला है. ola कंपनी ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है जिससे लोगो को पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत से शूटकरा मिलेगा।
ola कंपनी के बारे में तो अपने सुना होगा ये अब तक cabs की सर्विस लोगो को देती थी पर fuel के बढ़ते दाम को देकते हुए इस कंपनी ने लोगो के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने का निर्णय लिया। ola कंपनी अब इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में उतारने वाली है जिससे काम काज पर जाने वाले लोगो को थोड़ी राहत मिल सके। कंपनी ने स्कूटर को लॉन्च कर दिया है पर इसकी बुकिंग ओक्टुबर में होगी। अक्टूबर के महीने से स्कूटर की बुकिंग चालू होना शुरू हो जायेगी।
E-स्कूटर मॉडल्स
ola कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो मॉडल में बनाया है पहला OLA S1 और OLA S1 PRO दोनों स्कूटर में अलग अलग बटेरी का इस्तेमाल किया गया है पहले OLA S1 मॉडल में 2.98 KWh की बैटरी दी गयी है और दूसरे OLA S1 PRO मॉडल में 3.97 KWh की बैटरी दी गई है अगर स्कूटर के पीक पावर की बात करे तो दोनों स्कूटर में 8.5 KW का पीक पावर मिलेगा।
Model Ola S1
S1 मॉडल में कंपनी ने 2.98kWh का बैटरी दिया है कंपनी ने बताया है के ये स्कूटर 121 KM की रेंज और 90 KM तक टॉप स्पीड देने वाली है और कंपनी की तरफ से ये भी बताया गया है के ये स्कूटर 3.6 सेकंड में 0-40 KM तक का एक्सेलरेशन देगी
Model ola S1 Pro
S1 PRO मॉडल में कंपनी ने 3.97 kWh का बैटरी दिया है कंपनी ने बताया है के ये स्कूटर 181 KM की रेंज और 115 KM तक टॉप स्पीड देने वाली है और कंपनी की तरफ से ये भी बताया गया है के ये स्कूटर 3 सेकंड में 0-40 KM तक का एक्सेलरेशन देगी।
विशेषताएं (फीचर्स)
- ग्राहकों के लिए ऑटोमेटिक लॉकिंग और अनलॉकिंग की सुविधा दी गई है जिससे स्कूटर बिना चाबी के फोन से ही लॉक और अनलॉक कर सकेगा।
- लॉक और अनलॉक करने के लिए फोन का पास होना जरुरी
- बैटरी की लाइफ और ड्यूरेबिलिटी बढ़ाने के लिए बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम दिया गया है।
- स्कूटर में VOICE कमांड के साथ 7 इंच का फुल टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया जाएगा
- VCU (vehicle control unit) जो ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर
- इसमें 3GB RAM, WIFI, 4G ऑप्शन की सुविधा मिलेगी।
- सुरक्षा के लिए एंटी-थेफ्ट अलर्ट सिस्टम और हिल होल्ड फीचर
OLA S1 - 99,999 रुपए
OLA S1 PRO - 1,29,999 रुपए
EMI - 2,999 रुपए से शुरू