Sylvester Stallone ने कैसे तय किया 25 डॉलर से 500 मिलियन डॉलर तक का सफर ?। Sylvester Stallone ki success story

0
Sylvester Stallone ki success story

आज हम आपको एक ऐसे इंसान की सक्सेस स्टोरी के बारे में बताने जा रहे है जिसको जानकर कहेंगे के इतनी बुरी किस्मत किसी की कैसे हो सकती है। आपने Sylvester Stallone नाम तो सुना ही होगा जो अमेरिका के सुपरस्टार एक्टर है। जो आज लोगो के दिलो पर छाए हुए है। आज सिल्वेस्टर कामयाब इंसान है और बहुत ज्यादा अमीर भी है पर क्या आप जानते है के आज उनकी कामयाबी के पीछे क्या वजह है। चलिए बात करते है सिल्वेस्टर के पुराने दिनों के बारे में, जब उनके पास कुछ नहीं था। 

Sylvester Stallone का जन्म कब हुआ ?

सिल्वेस्टर का जन्म 6 जुलाई 1946, New York में हुआ था. और जन्म होने के बाद उनका आधा चेहरा परलाइस हो गया, जब वे थोड़े बड़े हुए तो उनके माँ बाप का तलाक हो गया. जिससे उनका बचपन ओर स्ट्रगल से भर गया, सिल्वेस्टर को बचपन में माँ बाप का प्यार नहीं मिल सका जिससे वो काफी उदास और दिमागी तोर से काफी परेशान रहते थे, इसी की वजह से वो ठीक से पढ़ लिख भी नहीं पाते थे। जिसके चलते बहुत सारे स्कूल ने उनको निकाल दिया इसी से परेशान होकर सिल्वेस्टर ने पढ़ना ही छोड़ दिया। 

जब वे थोड़े और बड़े हुए तो उन्होंने तय किया के वो एक्टिंग में अपना करियर बनाएंगे और एक्टर बनेगे। जिसके बाद उन्होंने अपना ऑडिसन देना शुरू कर दिया काफी धक्के खाने के बाद भी उनको कोई काम नहीं मिला। सिल्वेस्टर फिल्म की script भी लिखते थे, जिससे उनको राइटर के रूप में कोई काम मिल सके, उन्होंने बहुत सारी स्क्रिप्ट लिखी और उनको लेकर बहुत सारे प्रोडूसर के पास गए. पर किसी को भी उनका काम पसंद नही आ रहा था, हर कदम पर उनको रजेक्शन्स ही मिलते रहे। 

25 डॉलर में अपना कुत्ता बेचना पड़ गया 

कुछ सालो के बाद 1970-1975 के बिच में काम मिलना चालू हुआ पर उनको बहुत छोटे छोटे रोल मिला करते थे जो कुछ सेकंड के ही थे, इस काम के लिए उनको बहुत कम पैसे मिलते थे. और उनके करियर में भी कोई तरक्की नही हो पा रही थी। 5  साल इस काम को देने के बाद उन्होंने शादी कर ली जिसके बाद उनके ऊपर जिम्मेदारी ओर बढ़ गयी, जिसके बाद उन्होंने और मेहनत करना चालू कर दिया, लेकिन उनकी किस्मत जैसे रुट के बैठी थी ज्यादा मेहनत के बाद भी उनको कुछ ज्यादा हासिल नहीं हो सका, इस सब के बाद सिल्वेस्टर अंदर से टूटते जा रहे थे। उनके सामने ऐसा समय भी आया के उनके पास खाने तक के पैसे नहीं थे, अपने परिवार को 2 वक्त का खाना भी नहीं खिला पाते थे, पैसे की इतनी तंगी होने की वजह से उन्हें अपनी बीवी के गहने तक बेचने पढ गए जिसकी बाद उनकी बीवी नहीं उन्हें घर से बाहर निकाल दिया, तीन दिन तक सिल्वेस्टर को अपने कुत्ते के साथ बस स्टॉप पर रात गुजारनी पड़ी। और इसी के चलते उन्हें अपना पसंदीदा कुत्ता भी बेचना पड़ गया.उन्होंने 25 डॉलर में अपना कुत्ता बेचना पड़ा। 

20 घंटे तक rocky फिल्म की script तैयाक की 

कुछ दिन बाद सिल्वेस्टर ने देखा के एक दूकान के सामने भीड़ लगी हुई है उन्होंने वहां जाकर देखा तो उस दुकान में एक boxing match चल रहा था, जिसमे मोम्मद अली और वेपनेर दो बॉक्सर boxing कर रहे थे,उस मैच में मोम्मद अली अपनी पूरी ताकत से लड़ रहे थे वो बार बार गिरते और खड़े होकर लड़ते ये चीज देकर सिल्वेस्टर के दिमाग में एक idea आया और वो मैच ख़त्म होने के तुरंत बाद अपने घर गए और एक स्क्रिप्ट लिखना चालू कर दी. वो 20 घंटे तक लगातार स्क्रिप्ट लिखते रहे. आखिर में स्क्रिप्ट पूरी लिखने के बाद अगले दिन से ही वो प्रोडूसर के पास जाने लगे, शुरुआत में बहुत से प्रोडूसर को ये स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई. पर सिल्वेस्टर जानते थे के ये स्क्रिप्ट उनकी जिंदिगी बदल सकती है इसलिए वो रुके नहीं और एक के बाद एक प्रोडूसर को स्क्रिप्ट दिखाते रहे। आखिर में उनको एक प्रोडूसर मिल ही गया जिसको उनकी वो स्क्रिप्ट पसंद आई, उस प्रोडूसर को स्क्रिप्ट इतनी पसंद आ गयी के उसने स्क्रिप्ट के 1 लाख 25 हजार डॉलर देने को त्यार हो गया, ये पैसे सिल्वेस्टर की जिंदिगी बदल सकते थे पर उन्होंने पैसे लेने से मना कर दिया और ये शर्त राखी के इस फिल्म मे में lead करूंगा, प्रोडूसर ने ये बात सुनकर साफ़ मना कर दिया, उन्होंने उसे मना कर दिया इसके बाद सिल्वेस्टर स्क्रिप्ट लेकर घर आ गए। 

कुछ दिन बाद उस प्रोडूसर का कॉल आया, उन्होंने कहा के 250 लाख डॉलर में स्क्रिप्ट दे दो, सिल्वेस्टर फिर भी नहीं माने, आखिर में प्रोडूसर ने उनकी शर्त मान ली और सिल्वेस्टर को उस फिल्म में lead रोल मिल गया, उस फिल्म को बनाके रिलीज़ किया गया, जिसका नाम था rocky, जो superhit साबित हुई। पर प्रोडूसर ने उनके सामने ये शर्त राखी थी के उनको फिल्म के बाद सिर्फ 35,000 डॉलर ही मिलेंगे। सिल्वेस्टर रातो रात फेमस तो हो गए थे पर उनको इतने पैसे नहीं मिले। 

25 डॉलर का 15000 डॉलर में अपना कुत्ता वापस ख़रीदा 

35,000 डॉलर मिलने के बाद उन्होंने सबसे पहले अपना कुत्ता वापस खरीदने की सोची 3 दिन तक वो उस इंसान को ढूंढ़ते रहे जिसको उन्होंने अपना कुत्ता बेचा था, आखिर में उनको वो इंसान मिल गया, सिल्वेस्टर ने इस आदमी से अपने कुत्ते को वापस लेने की request की और बदले में 100 डॉलर का ऑफर दिया पर वो आदमी नहीं माना, उन्होने 200 डॉलर का ऑफर दिया, वो आदमी फि भी नहीं माना ऐसा करते करते बात 2000 डॉलर तक पहुंच गयी उस इंसान ने तब भी उस कुत्ते को नही बेचा, आखिर में सिल्वेस्टर ने 15,000 डॉलर देने को तैयार हो गए, इतनी कीमत के बाद उस आदमी ने उस कुत्ते को सिल्वेस्टर को लौटा दिया, 25 डॉलर का बेचने के बाद 15000 डॉलर में ख़रीदा अपना कुत्ता, सिल्वेस्टर ने बताया के ये कुत्ता मेरी जान है और इसको में नहीं छोड़ सकता। 

और उसके बाद सिल्वेस्टर की किस्मत ही पलट गयी, rocky फिल्म में उनकी एक्टिंग देखकर उनको फिल्मे मिलने लगी और देखते ही देखते वो हॉलीवूड के सबसे बड़े एक्टर की गिनती में शामिल हो गए। आज वो बहुत ही बड़े एक्टर है और 500 मिलियन डॉलर की सम्पति के मालिक है। इतने ख़राब स्थिति के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी।  


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top