डांस +6: राघव जुयाल ने शक्ति मोहन को इम्प्रेस करने के लिए रेमो डिसूजा के साथ किया कसरत मुकाबला

hindiiwayjt
0

9 ओक्टुबर को, डांस +6 शो के कोरिओग्राफर रेमो डिसूज़ा और एंकर राघव जुयाल के बीच हुआ एक मजेदार कसरत मुकाबला, राघव ने रेमो डिसूज़ा के साथ अपनी कसरत का मजेदार मुकाबला करके शक्ति मोहन को कि इम्प्रेस करने की कोशिश।

रोमो डिसूज़ा राघव को चिढ़ाते हुए कहते है के मेने तुमको काफी बार देखा है के तुम काफी सालो से शक्ति मोहन को इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहे हो, पर अब तक कोई बात नहीं बनी, जिसको देखते हुए मुझे तकलीफ होती हैं। के इतने समय से कोशिश करने के बाद भी तुम शक्ति को इम्प्रेस नहीं कर सके, रेमो राघव से कहते है के में तुम्हे अपना मानता हु। इसलिए आज में तुम्हारे सामने एक कसरत का मुकाबला रखता हु, जिसमे तुम मुझे हराकर शक्ति को इम्प्रेस कर सकते हो, रेमो ने ये भी कहां के यहा पर सब फिट है और सबके पास six पैक एब्स है सिर्फ तुम्हे छोड़कर,!    

राघव ने रेमो से कहा के मुझे छोड़ कर सबके पास एब्स होना,मुझे यूनिक बनाता है.,रेमो स्टेज पर आए और राघव से कहा के तुमको मेरे साथ push ups मुकाबला करना है, ताकि में तुमको सीखा सकूं, अपनी मस्ती के साथ राघव ने शक्ति को फ़ोन करके किया इम्प्रेस और कहा अब शादी हो चुकी है। 

रेमो का ये पुश ups मुकाबला राघव ने स्वीकार किया और, दोनों ने कुछ देर तक मुकाबला किया, पर रेमो एक फिट डांसर है जो रोजाना अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए वर्क आउट करते है जिससे राघव को हराना उनके लिए बाए हाथ का खेल था, अब राघव ने अपनी तारीफ करते हुए  मजाक किया और रेमो को खिलोने की बकरी पर बैठकर सवारी करने को कहा, हारने के बाद भी राघव ने सक्ति को चुलबुला इशारा किया। और उसने कहा के में अपनी कोशिश जारी रखूँगा।  

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top