इस BUFFALO DIET PLAN से 30 किलो तक दूध देने की क्षमता बढ़ जाएगी और दूध की ताकत भी बढ़ जाएगी

hindiiwayjt
0



आज हम आपको बताने जा रहे है के भैंस का सही डाइट प्लान क्या होता है, ताकि आपकी भैंस ताकतवर और ज्यादा दूध दे सके, अगर आप भैंस जैसे दूध देने वाले पशु को पालते है, और आप उसके दूध को बेहतर बनाना चाहते है तो आपको ये आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए,  जिससे आपकी भैंस अच्छा और ज्यादा दूध दे सके. हम आपको कुछ डाइट प्लान के बारे में बताएंगे ताकि आप भी अपनी भैंस को ये डाइट दे सके, 

हमने जो डाइट प्लान नीचे दिया है ये हमने उन लोगो से मिलके तैयार किया है जिनकी भैंस दिन का 30 KG तक दूध देती है, उनका कहना है के वो अपनी भैंस को ये ही डाइट देते है जिससे उनकी भैंस इतना दूध दे पाती है, अगर आप भैंस का दूध बेचकर अपना घर चलते है तो आपके लिए ये चीज अनमोल साबित हो सकती है और आपके बिज़नेस को काफी फायदा हो सकता है, इस डाइट से आपकी भैंस की भी सेहत अच्छी रहेगी और उसकी दूध देने की क्षमता भी बढ़ेगी। 

 (भैंस) BUFFALO DIET PLAN 

अगर आप चाहते है के आपकी भैंस अच्छा और ज्यादा दूध दे तो आपको उसकी सेहत को ठीक करना होगा। आपको ये बाते जानना बेहद जरुरी है के आपकी भैंस के लिए कोनसा आहार सही है, किस चारे को खाने से आपकी भैंस की सेहत सही रहती है। चलिए अब बात करते है उसकी डाइट की, कौन कौन सा आहार सही रहता है भैस की सेहत के लिए सबसे पहले बनौले की खल, (MIX फीड = मक्का + सोया + चना छिलका + 8 KG चने की चुरी +  बिनौले + 1 KG सिरा) ये आहार आपको मिक्स करके दिन में दो बार अपनी भैंस को देना है जिससे उसको बेहतर पोषण मिल सके. नीचे डाइट को फॉलो करे। 

30 किलो तक दूध की क्षमता को बढ़ाने के लिए 

  • बिनौले की खल : 31/2 KG 
  • MIX फीड - (मक्का + सोया + चना छिलका + चने की चुरी + बिनौले + 1 KG सिरा) : 6 KG 
  • ORGANIC फीड : 2 KG 
  • चने का छिलका और खंडा : 11/2 KG 
  • 200 ग्राम देसी घी दूध के साथ आहार के बाद 



ऊपर बताई गई डाइट को मिक्स करके 6 किलो सुबह और 6 किलो शाम को देना है, इसके बाद आप भैंस को 200 ग्राम तेल या फिर 200 ग्राम घी दूध में डालकर भी दे सकते है, अगर आप इस डाइट को देना शुरू करते है तो आपको रिजल्ट दिखना शुरू हो जाएगा, अगर आपकी भैंस की खुराक कम है तो आप उसे डॉक्टर को दिखाकर लीवर टॉनिक भी दे सकते है जिससे उसकी भूख बढ़ जाएगी। एक बात और है ध्यान देने वाली के हरा चारा कम दे और सूखा चारा ज्यादा दे। 

ज्यादा आहार देने से दूध देने की क्षमता नहीं बढ़ती बल्कि पशु को समझकर, उसको क्या पसंद है और क्या नहीं, और कोनसी चीज देनी सही है इस तरीके से डाइट देना बहुत जरुरी है जिसमे आप सिर्फ वो ही चीजे दे जो जरुरी है बहुत से लोग है जिनको ये बाते पता नहीं होती, के कोनसी चीज देनी है और कितनी देनी है. वैसे सारे पशु एक दूसरे से अलग होते है , और सबका शरीर और खाने की क्षमता भी, तो सही तरीका ये होगा के आप इसी डाइट को अपने हिसाब से दे, आप चाहे तो इस आहार को दिन में चार बार दे सकते है जिससे भैंस के पेंट में कोई समस्या ना हो। 

ध्यान देने वाली बात 

हमें उम्मीद है के आपको ये आर्टिकल इन्फोर्मटिव लगा होगा, अगर आप भैंस का दूध बेचते है तो ये बाते आपके लिए जरुरी है, हम आपको एक बात और बता दे, दूध को ज्यादा बढ़ाने के चक्कर में अपने पशु को कोई गलत आहार न दे इससे आपके पशु को समस्या हो सकती है।  


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top