अपने loan के कर्ज से छुटकारा पाने के लिए 10 tips

0



हेलो दोस्तों स्वागत है हमारे प्लेटफार्म पर, आज हम आपको बताने वाले है 10 ऐसी tips के बारे में, जिससे आप अपने लोन की कीमत को जल्दी से कम कर पाएंगे और जल्दी से अपने उस कर्ज से छुटकारा दिला पाएंगे। अगर आप अपने घर, कार या अपनी शिक्षा के भुक्तान के लिए किसी से उधार लेने की सोच रहे है या फिर किसी बैंक से लोन लेनी की योजना बना रहे है तो आप ये जरूर चाहेंगे के आपका लोन कम से कम इंट्रेस्ट रेट पर हो। आज हम आपको कुछ ऐसी खास टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने लोन के कर्ज को जल्दी से जल्दी कैसे चुकाए वो भी कम इंट्रेस्ट पर। 

1. अपने आस पास के लोन ऑफर्स की तुलना करे 

बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन मौजूद है जिनपर आप कुछ ही मिंटो में इंट्रेस्ट रेट पता कर सकते है और आप बहुत सारे लेंडेर से आवेदन करके आप जान सकते है के किन लोन में काम इंट्रेस्ट देना पड़ेगा। इसी के साथ आप एक ही एप्लीकेशन के द्वारा बहुत सारे क्रेडिट स्कोर भी चेक कर सकते। और तुलना करके अपने लिए एक बेहतर लोन चुन सकते है। इसके आलावा आप मार्किट प्लेस का भी इस्तेमाल कर सकते है ऑफर्स की तुलना करने के लिए 

2. लोन राशि का जल्दी भुगतान करे 

अगर अपने आपने काम के लिए बैंक से लोन लिया है और आप उसको जल्दी चुकाने में सक्षम है तो देरी ना करे, अगर आपकी इनकम इतनी है के आप लोन की राशि क़िस्त भर सकते है तो आप अपने लोन की क़िस्त को काम कर सकते है और इंट्रेस्ट रेट भी कम किया जा सकता है। जिससे आपका काफी पैसा बचेगा। ऐसा करके आप अपनी क़िस्त के कुछ महीने या फिर साल को बचा सकते है। 

3. हर महीने ज्यादा पैसे जमा करे 

अगर आप हर महीने उतनी ही क़िस्त जमा कर रहे है जितनी आपको बताई गयी है तो आपके इंट्रेस्ट रेट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकि अगर आप हर महीने की क़िस्त में थोड़े ज्यादा पैसे जमा करते है तो आपके इंट्रेस्ट रेट में काफी कमी आ सकती है। अगर आप ऐसा करने में सक्षम है तो आपका कर्ज जल्दी ख़त्म हो सकता है। अगर आप कम भुगतान करते है तो आपका इंट्रेस्ट रेट बढ़ जायेगा। अगर आप ज्यादा भुगतान नहीं कर सकते है तो न्यूनतम भुगतान जरूर करे। 

4. परिवर्तनीय दर लोन पर विचार करना जरुरी है। 

लोन का इंट्रेस्ट रेट समय के सात बदलता रहता है इसलिए आपको ये ध्यान रखना चाहिए के कही आपकी दर में कोई बदलाव तो नही आया। दर कम होने से आपका उसका हर महीने उसका लाभ मिल सकता है। बहुत से बैंक कस्टमर्स की सुविधा के लिए लोन की दर को घटा देते है जिससे उनको क़िस्त भरने में ज्यादा दिक्कत ना हो। अगर आप शुरुआत से अपनी क़िस्त में हर महीने पैसे बढ़कर देते है तो आपको शुरू से ही कम इंट्रेस्ट रेट का लाभ मिलेगा। 

इनके बारे में भी जानिए 

5. अपने लोन को Refinance करने का विचार करे। 

अगर आपके लोन लेने के बाद आपको अपनी इनकम या क्रेडिट स्कोर में पहले से ज्यादा सुधार देखने को मिला है तो आप refinancing  के ऊपर विचार कर  सकते है इसमें आप ज्यादा एडवांटेज मिलेगा और अनुकूल शर्तो का भी फायदा उठा सकते है इसमें आपको बेहतर रेट और सर्विस दी जाएगी। 

6. आने कर्ज के लिए बोनस या गिफ्ट्स के पैसे इस्तेमाल करे 

आप अपने कर्ज को चुकाने के लिए अपने बोनस और टैक्स रिफंड का इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप किसी सरकारी नौकर या किसी बड़ी कंपनी में काम करते है तो आपको साल का बोनस तो जरूर मिलता होगा। अगर आपको एक साल का 20 हजार का बोनस मिलता है तो आप उसको कर्ज को चुकाने में इस्तेमाल कर सकते है इससे आपकी साल की इनकम में फायदा मिलेगा। 

7. कम भुगतान के लिए sign up करे 

जिस बैंक से अपने लोन लिया है अगर उस बैंक की एप्लीकेशन में आप अकाउंट बनाते है तो आपको थोड़ा डिस्काउंट मिल सकता है। काफी सारे बैंक ये ऑफर देते  के अगर उनकी एप्लीकेशन में अकाउंट बनाने से वो लोन में डिस्काउंट देते है जिससे थोड़ा लाभ मिलता है। अकाउंट बनाने से आप उनकी नजर में एक जिम्मेदार कस्टमर साबित होंगे। जिससे आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ेगा और भविष्ये में दर कम होने की सम्भावना बढ़ेगी। 

8. छोटी क़िस्त अवधि को चुने 

हम आपको नीचे बताएंगे के किस लोन के लिए कितनी अवधि होनी चाहिए, अगर आप कम समय के लिए लोन को चुनते है तो इसमें आपको फायदा हो सकता है। छोटी अवधि में आपको हर महीने ज्यादा क़िस्त चुकानी होगी लेकिन इंट्रेस्ट रेट कम देना होगा जो लम्बी अवधि के मुकाबले कम है। 

  • student Loan के लिए 5 से 20 साल का समय होना चाहिए। 
  • personal loan के लिए 1 से 12 साल का समय 
  • vechicle loan के लिए 1 से 7 का समय      

9. Student लोन के लिए federal विकल्प को चुन सकते है। 

अगर आप स्टूडेंट लोन लेना चाहते है तो federal स्टूडेंट लोन को चुन सकते है क्योकि इसमें आपको सबसे कम इंट्रेस्ट रेट मिलता है और सुरक्षा भी ज्यादा होती है। स्टूडेंट लोन में एक इंसान को बाकि लोन के मुकाबले काफी सुविधा मिल जाती है अगर आप किसी शहर में काम करते है तो 120 महीनो के लिए भुगतान करना काफी बेहतर है। स्टूडेंट लोन में आपको सरकार की तरफ से लोन माफ़ करने का लाभ भी मिल सकता है। 

10. अपने लोन के लिए capitalize ब्याज को ना चुने।

ये ब्याज unpaid ब्याज होता है। इसे आपकी लोन की बची हुई राशि में जोड़ा जाता है जिसके बाद आपको ज्यादा ब्याज देना पड़ता है इससे आपके कुल लोन की राशि बढ़ जाएगी। जब आपकी financial स्थिति इतनी अच्छी नहीं होती और आप लम्बे समय के लिए लोन लेते है इससे आपको लम्बा समय मिल जाता है अपना लोन चुकाने का लेकिन आपको ब्याज की दर ज्यादा देखनी पड़ती है।    

ये कुछ टिप्स थी जो आपको लोन चुनने और उनका  भुगतान करने में मदद करेगी। हमे उम्मीद है के आपको हमारी ये टिप्स फायदे मंद लगी होगी, और आगे भी हम आपके लिए ऐसी ही टिप्स लेकर आते रहेंगे। लोन से जुडी जानकारिया लेना चाहते है  साथ जुड़े रहिए हम आपको आसान भाषा में बड़ी से बड़ी जानकारिया उपलब्ध कराएंगे। 

IN ENGLISH

10 tips to get rid of your loan debt

Hello friends, welcome to our platform, today we are going to tell you about 10 such tips, by which you will be able to reduce the cost of your loan quickly and get rid of that debt quickly. If you are thinking of taking a loan from someone to pay for your house, car or your education or are planning to take a loan from any bank, then you will definitely want your loan to be at least interest rate. Today we will tell you some such special tips, with the help of which you can repay your loan loan as soon as possible and that too at low interest.



1. Compare Loan Offers Near You

There are many such applications available on which you can find out the interest rate in a few minutes and you can apply to many lenders and you can know in which loan work interest will have to be paid. Along with this, you can also check multiple credit scores through a single application. Compare and choose a better loan for yourself. Apart from this, you can also use the market place to compare the offers.

2. Pay the amount early

If you have taken a loan from the bank for your work and you are able to repay it quickly, then do not delay, if your income is so much that you can pay the loan amount in installment, then you can work your loan installment and The interest rate can also be reduced. That will save you a lot of money. By doing this you can save a few months or even years of your installment.

3. Deposit more money every month

If you are depositing the same amount every month as you have been told, then your interest rate will not make any difference, but if you deposit a little more money every month then your interest rate can come down significantly. . If you are able to do this then your loan can be cleared quickly. If you pay less, your interest rate will increase. If you can't pay more, then make the minimum payment.

4. Variable rate loans are a must to consider.

The interest rate of the loan varies from time to time, so you should keep in mind that there is no change in your rate. With the rate lower, you can get the benefit of it every month. Many banks reduce the loan rate for the convenience of the customers so that they do not have much problem in paying the installment. If you increase the amount every month in your installment from the beginning, then you will get the benefit of low interest rate from the beginning.

5. Consider refinancing your loan.

If after taking your loan, you have seen more improvement in your income or credit score than before, then you can consider refinancing, in this you will get more advantage and can also take advantage of favorable terms, in this you will get better rates and service. will be given.

6. Use bonus or gifts money for coming loan

You can use your bonus and tax refund to pay off your debt. If you work in a government servant or a big company, then you must have got the bonus of the year. If you get a bonus of 20 thousand for one year, then you can use it to repay the loan, this will benefit your year's income.

7. Sign up to pay less

If you create an account in the application of that bank from which you have taken your loan, then you can get a small discount. Many banks offer this offer if by creating an account in their application, they give a discount in the loan, which gives some benefit. By creating an account, you will prove to be a responsible customer in their eyes. This will increase your credit score and increase the chances of the rate going down in the future.

8. Choose the shorter installment tenure

We will tell you below which loan should be for how long, if you choose the loan for a short period, then you can benefit in it. In the short term, you will have to pay more installments every month but the interest rate will be lower which is lower than the long term.

The time period for student loan should be 5 to 20 years.

1 to 12 years for personal loan

1 to 7 time for vehicle loan

9. Student can choose federal option for loan.

If you want to take student loan, then you can choose federal student loan because in this you get the lowest interest rate and the security is also high. In student loan, a person gets a lot of convenience as compared to other loans, if you work in a city, then paying for 120 months is much better. In student loan, you can also get the benefit of loan waiver from the government.

10. Do not choose to capitalize interest for your loan.

This interest is unpaid interest. This is added to the balance amount of your loan, after which you have to pay more interest, which will increase your total loan amount. When your financial condition is not so good and you take a loan for a long time, it gives you a long time to repay your loan but you have to look at the rate of interest.

These were some tips that will help you choose and pay off the loan. We hope that you have found these tips of ours to be beneficial, and we will continue to bring similar tips for you in future also. Want to get information related to loan, stay connected, we will provide you the biggest information in easy language.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top