Experts tips: 10 simple rule इन्टरनेट security के लिए | internet safety tips in hindi

0

हेलो दोस्तों स्वागत है फिरसे इस और इन्फोर्मटिव आर्टिकल में, आज हम आपको साइबर सेक्युर्टी को सुरक्षित करने के लिए कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे। अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो आपको आज 10 ऐसी टिप्स बताएंगे जिनको जिनकी मदद से आप अपने कंप्युटर या मोबाइल डाटा को सुरक्षित कर सकते और इसके साथ साथ इन्टरनेट से आने वाले हानिकारक virus से बच सकते है और हैकिंग जेसी समस्या से खुदको बचा सकते है. तो चलिए शुरू करते है. 

आज इन्टरनेट पूरी दुनिया मे इस्तेमाल किया जाता है और हर कोई इन्टरनेट पर ऐक्टिव रेहता है इस situation मे हैकिंग का खतरा रेहता है कोई भी आपका importent डाटा चोरी कर सकता है इसलिए नीचे कुछ इसी tips है या आप इन्हें 10 importent rules है जिनका ध्यान आपको इन्टरनेट ला इस्तेमाल करते वक़्त देना चाहिए.

Internet safety rules 

10 Cyber security tips in hindi 

1. Time to time software update करना 

अपने कंप्युटर या फोन को सुरक्षित रखने के लिए अपने software को समय समय पर अपडेट करना बेहद जरूरी है सॉफ्टवेयर कंपनी अपने ऐप्लिकेशन को समय समय पर चेंज करती रहती है जिससे virus आने के चांस कम हो जाते है 

हर सॉफ्टवेयर या ऐप्लिकेशन कंपनी अपनी security को बढ़ाने के लिए अपने सॉफ्टवेयर या ऐप्लिकेशन को अपडेट करते रहते है जिससे hackers के लिए ऐप्लिकेशन और सॉफ्टवेयर को हैक करना मुश्किल हो जाता है.

2. किसी भी अनजाने लिंक पर क्लिक ना करे 

आगरा आपको कोई एसा लिंक दिखाई देता है जिसके बारे मे आप नहीं जानते तो उस लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए. Hackers hack करने के लिए किसी भी नकली site को बनाकर नकली लिंक बना सकते है जिससे आपके फोन या कंप्युटर मे virus आने या hack होने का खतरा बढ़ जाता है 

किसी भी अनजानी वेबसाइट पर login ना करे और ना ही अपना जीमेल account और फोन नंबर रजिस्टर करे एसा करने से आपके कंप्युटर और फोन का डाटा चोरी हो सकता है.

3. मजबूत पासवर्ड का उपयोग करे 

आगरा आप इन्टरनेट पर ज्यादा समय बिताते है तो आपको अपने सभी online account पर मजबूत पासवर्ड लगाने की जरूरत है. पासवर्ड को बड़े अक्षर और छोटे अक्षर नम्बर स्पेशल caracter का मिश्रण होना चाहिए. 

सभी account पर एक जेसा पासवर्ड नहीं होना चाहिए. वर्ना आपके सभी account खतरे मे आ सकते है. हर account पर strong और अलग पासवर्ड होना चाहिए.

4. File Download करते वक़्त ध्यान दे 

जब आप कोई फाइल डाउनलोड करते है तो उस फाइल को और जिस प्लेटफॉर्म को जरूर चेक कर. हमेशा जानी मानी वेबसाइट से ही फाइल डाउनलोड करे. 

बहुत सारी इसी files होती है जिनके अंदर virus और malware होता है जो आपके डिवाइस मे प्रवेश कर सकते है. और आपका important डाटा चोरी कर सकते है.

5. Free इन्टरनेट से बचे 

हम बड़ा खुश होते है जब हमने Free का इन्टरनेट मिल जाता है. या हम किसी सार्वजानिक wifi का इस्तेमाल करते है. जिसके अंदर हमने अपना फोन नंबर डालकर रजिस्टर करना होता है. ध्यान रखे आपका ये लालच आपको मुसीबत मे डाल सकता है.

आप को ये हमेशा ध्यान रखना है ke किसी भी भीड़ भाड़ वालीं जगह पर Free के इन्टरनेट के चक्कर मे अपना फोन नंबर या जीमेल id कभी ना डाले. 

6. Social media पर किसी भी अनजानी फाइल या लिंक को शेयर ना करे 

अगर आपको Social media पर किसी भी अनजानी लिंक को पर क्लिक करने से आपके फोन मे malware आ सकता है. और आपका डाटा चोरी हो सकता है. Whatsapp पर आपका नेचर पता करने जेसे लिंक पर क्लिक करने को बोला जाता हैं ओर बहुत सारे लिंक शेयर किए जाते है जिसपर लोग क्लिक करने है और बाकियों को भी शेयर करते है.

7. रजिस्टर करने से पहेले वेबसाइट की जांच करे 

आगर आप किसी भी वेबसाइट पर किसी भी तरह का रजिस्टर करने से पहेले उसकी सुरक्षा की जांच करे. आगर आप जॉब के लिए रजिस्टर कर रहे है या किसी एजुकेशन ऐप्लिकेशन पर account बना रहे हो आपको उस application कि रेटिंग चेक करनी चाहिए और लोगों द्वारा दिए गए कमेंट्स भी देखने चाहिए आपको उस प्लेटफॉर्म के बारे मे सारी जनकारी लेनी चाहिए.

8. फिशिंग घोटाले को पहचाने 

आपको अक्सर ये मैसेज जरूर मिला होगा के आप लाखो रूपए जीतने वाले है. या किसी सरकारी बैंक द्वारा बेजा गया मैसेज जिसमें ये लिखा होता है अपनी kyc कराने के लिए अपना आधार नंबर और account नंबर बताए. दरअसल ये एक तरह का स्कैम होता है जिससे आपके account से पेसे निकाल सके. कभी भी किसी भी बैंक द्वारा भेजा जाने वाले एसे मैसेज पर भरोसा ना करे. 

9. Two step verification के ऑप्शन को छूने 

Two step verification ऑप्शन से अपनी जीमेल account और सोशल मीडिया account को भी सुरक्षा मिलेगी दरअसल two step verification से आपको पता चल जाता है के आपके account से साथ कोई छेड़खानी तो nhii कर रहा. आगर आपके जीमेल account मे किसी भी तरह की activity होने से आपके पास मैसेज आता है जिससे आपको verify करना होता है आगर आप अपना account खुद इस्तेमाल कर रहे है तो आप उसको verify करेंगे लेकिन आगर आप अपनी जीमेल id के साथ कोई activity नहीं कर रहे है तो आप उस verify मैसेज मे verify नहीं करेंगे. 

10. Safe ब्राउजर का इस्तेमाल करें 

Cyber क्राइम से बचने के लिए और malware से बचने के लिए safe ब्राउजर का उपयोग करे. इससे आपको malware मैसेज मिल जाएगा आगर आप किसी अनजानी वेबसाइट से कोई फाइल डाउनलोड कर रहे है तो सैफ ब्राउजर आपको पहेले ही बता देगा के वो फाइल सही है या नहीं. 

आज अपने सीखा है के इन्टरनेट security को केसे बढ़ाए ऊपर बताई गयी Internet security टिप्स को जरूर उपयोग करे और अपने कीमती डाटा को चोरी होने से बचाए हमे उम्मीद है के आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. हम आपको एसे ही किसी और informative आर्टिकल मे मिलेंगे. 


In English

Hello friends, welcome again in this more informative article, today we will tell you about some tips to secure cyber security. If you use the Internet, then today I will tell you 10 such tips, with the help of which you can secure your computer or mobile data as well as avoid harmful viruses coming from the Internet and save yourself from the problem of hacking. Is. So let's start.




Today the internet is used all over the world and everyone is active on the internet, in this situation there is a risk of hacking, anyone can steal your important data, so below are some similar tips or you can follow these 10 important rules that you should pay attention to. Should be given while using the internet.


Internet safety rules


10 Cyber ​​security tips in hindi


1. Updating Time to Time Software


To keep your computer or phone safe, it is very important to update your software from time to time.


Every software or application company keeps updating its software or application to increase its security, which makes it difficult for hackers to hack the application and software.


2. Do not click on any unknown link


If you see a link that you do not know about, then you should not click on that link. Hackers can create fake links by creating any fake site to hack, which increases the risk of virus getting into your phone or computer or getting hacked.


Do not login to any unknown website, nor register your Gmail account and phone number, by doing this your computer and phone data can be stolen.


3. Use a Strong Password


If you spend more time on the internet, then you need to put a strong password on all your online accounts. Passwords must be a combination of uppercase letters and lowercase letters. Number of special characters.


Not all accounts should have the same password. Otherwise all your accounts may be in danger. Each account should have a strong and different password.


4. Pay Attention While Downloading Files


When you download a file, then definitely check that file and the platform. Always download the file from a well-known website.


There are many similar files which contain viruses and malware which can enter your device. And can steal your important data.


5. Avoid Free Internet


We are very happy when we get free internet. Or we use any public wifi. Inside which we have to register by entering our phone number. Keep in mind this greed of yours can put you in trouble.


You always have to keep this in mind that never enter your phone number or gmail id in any crowded place in the wake of free internet.


6. Do not share any unknown file or link on social media


If you click on any unknown link on social media, malware can come in your phone. And your data can be stolen. On Whatsapp, it is asked to know your nature by clicking on the link and many links are shared on which people have to click and share the rest.


7. Please check the website before registering


If you do any kind of registration on any website before you check its security. If you are registering for a job or creating an account on an education application, you should check the rating of that application and also see the comments given by people, you should take all the information about that platform.


8. Identify Phishing Scams


You must have often received this message that you are going to win lakhs of rupees. Or a message sent by a government bank in which it is written that to get your kyc done, tell your aadhaar number and account number. Actually this is a kind of scam so that money can be withdrawn from your account. Never trust such messages sent by any bank.


9. Touch the option of two step verification


With the two step verification option, your Gmail account and social media account will also be protected, in fact, with two step verification, you come to know that if someone is tampering with your account. If there is any kind of activity in your gmail account, you get a message from which you have to verify if you are using your own account then you will verify it but if you are not doing any activity with your gmail id If so, then you will not verify in that verify message.


10. Use a Safe Browser


To avoid cybercrime and to avoid malware, use a safe browser. With this you will get a malware message, if you are downloading any file from some unknown website, then the SAIF browser will already tell you whether that file is correct or not.


Today you have learned how to increase internet security, definitely use the above mentioned internet security tips and protect your valuable data from being stolen, we hope you liked this article of ours. We will meet you in another such informative article.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top