Skip to main content

Experts Tips : इन फलो को 50 की उम्र के बाद खा सकते है | 4 ऐसे फल जिनको 50 की उम्र के बाद भी खाया जा सकता है

हेलो दोस्तों आज हम आपको 4 ऐसे फलो के बारे में बताएंगे जिनको आप 50 की उम्र में भी खा सकते है। तो चलिए शुरू करते है, फलो के अंदर मिठास काफी ज्यादा होने के कारण लोग उनको खाने से डरते है क्योकि 50 की उम्र में शुगर जैसी बीमारी होने का खतरा बहुत आम है। जिसकी वजह से लोग नहीं चाहते के उनको मिठास की वजह से मुसीबत झेलनी पड़े। लेकिन फल एक प्राकर्तिक फ़ूड है जिसका सेवन करना हमारे शरीर के लिए बहुत जरुरी और फायदे मंद है। 



फलो के अंदर भरपूर मात्रा में पोषक तत्व होते है जो हमारे शरीर को ताकत प्रदान करते है लेकिन कम उम्र के लोग तो फलो का सेवन कर सकते है जिनको कोई बीमारी नहीं होती, लेकिन उन लोगो का क्या होगा जिनकी उम्र 50 से ज्यादा हो चुकी है। आज हम आपको ऐसे फलो के बारे में बताएंगे जिनका सेवन आप किसी भी उम्र में कर सकते है लेकिन अगर आपको कोई गंभीर समस्या है तो आप अपने डॉक्टर से बात करने के बाद ही फलो का सेवन करे लेकिन अगर आपको कोई समस्या नहीं है तो आप उन फलो का सेवन कर सकते है। 

फलो के अंदर काफी सारे विटामिन्स और फाइबर होते है और इसी के सात भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट भी होता है जो हमें ताकत देता है। लेकिन दूसरी और फलो का शरीर पर नुक्सान भी हो सकता है अगर किसी को ब्लड शुगर है तो उनको फलो का सेवन नुक्सानदए हो सकता है।  

1. हरा सेब 


हरा सेब कम मीठा होता है इसलिए इसको ब्लड शुगर जैसे बीमारियों में खाया जा सकता है ये फल आपके ब्लड शुगर बीमारी में कम प्रभाव डालेगा। और हरे सेब में फाइबर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है जो शरीर को कार्बोहाइड्रेट देता है। 

पोषक तत्व

कैलोरी - 95.

वसा - 0 ग्राम।

कोलेस्ट्रॉल - 0 मिलीग्राम।

सोडियम - 2 मिलीग्राम।

कार्बोहाइड्रेट - 25 ग्राम।

आहार फाइबर - 4 ग्राम।

चीनी - 19 ग्राम।

प्रोटीन - 1 ग्राम।

पोषण

विटामिन A 

विटामिन C 

कैल्शियम

आयरन 

2. जामुन 


अपने सुबह के नाश्ते में जामुन फलो का सेवन करना शुरू करे इस फल में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है और चीनी की मात्रा कम और स्वाद में खट्टा होता है। जामुन के अंदर पाया जाने वाला फाइबर गुलनशील होता है जो शरीर में जल्दी घुल जाता है और पाचन तंत्र में घुलकर केलेस्ट्रॉल को बाहर निकलता है। केलेस्ट्रॉल की कम होने से डाइबिटीज और हदय रोग की समस्या कम होती है। 

पोषक तत्व

कैलोरी - 64

प्रोटीन - 1 ग्राम

वसा - 1 ग्राम

कार्बोहाइड्रेट - 14 ग्राम

फाइबर - 8 ग्राम

चीनी - 5 ग्राम

पोषण

फाइबर 

विटामिन सी

मगनीज 

विटामिन बी

ओमेगा -3 फैटी एसिड

पोटैशियम

3. खरबूजा 


खरबूजे में विटामिन C और पानी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। और ये हमारे शरीर में पानी की कमी को पूरा करने में मदद करता है। और त्वचा को सुन्दर और हैल्दी बनाता है। खरबूजे के अंदर 90 % पानी होता है जो शरीर में नमी प्रदान करता है जिससे शरीर का सूखा पन दूर होजाता है। खरबूजा हमारी उम्र को बढ़ाने का काम भी करता है और शरीर के हिस्सों को सुधारता है। 

पोषक तत्व

कैलोरी: 30

पानी: 91%

प्रोटीन: 0.6 ग्राम

कार्ब्स: 7.6 ग्राम

चीनी: 6.2 ग्राम

फाइबर: 0.4 ग्राम

वसा: 0.2 ग्राम

पोषण

विटामिन सी।

पोटैशियम। .

ताँबा।

विटामिन बी5.

विटामिन ए.

4. संतरा 


संतरे के अंदर विटामिन C और पोटाशियम की मात्रा बहुत ज्यादा होती है और इसी के साथ ये चीनी में कम होता है। पोटाशियम शरीर के ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करता है और दिल से जुडी सभी समस्याओ को भी ठीक करता है, ज्यादा पोटाशियम वाले फलो के सेवन से ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ते समय में कम होजाती है। 

पोषक तत्व & पोषण

कैलोरी: 66

पानी: वजन के हिसाब से 86%

प्रोटीन: 1.3 ग्राम

कार्ब्स: 14.8 ग्राम

चीनी: 12 ग्राम

फाइबर: 2.8 ग्राम

वसा: 0.2 ग्राम

विटामिन सी: 92%

फोलेट: 9%

कैल्शियम: 5%

पोटेशियम: 5%

अब आप जान चुके है के कौनसे फल आप खा सकते है 50 की उम्र के बाद,  फल उन लोगो के लिए है जिनको शुगर और ब्लड प्रेशर की समस्या है। अगर आप स्वस्थ है तो आप कोई सा भी फल खा सकते है। हमें उम्मीद है के आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसे ही सेहत से जुडी जानकारिया हम आपके लिए लेकर आते रहेंगे। 


In English 

Experts Tips: These fruits can be eaten after the age of 50. 4 such fruits that can be eaten even after the age of 50

Hello friends, today we will tell you about 4 such fruits, which you can eat even at the age of 50. So let's start, due to the high sweetness inside the fruits, people are afraid to eat them because at the age of 50, the risk of getting a disease like sugar is very common. Because of which people do not want that they have to face trouble because of sweetness. But fruit is a natural food, consuming which is very important and beneficial for our body.

There are plenty of nutrients inside the fruits which provide strength to our body, but young people can consume fruits who do not have any disease, but what will happen to those people whose age is more than 50. . Today we will tell you about such fruits, which you can consume at any age, but if you have any serious problem, then you should consume fruits only after talking to your doctor, but if you do not have any problem then you can use them. You can eat fruits.

There are many vitamins and fiber inside the fruit and it also has seven abundant carbohydrates which gives us strength. But on the other hand, fruits can also cause harm to the body, if someone has blood sugar, then they can be harmed by the consumption of fruits.

1. Green Apple

Green apple is less sweet, so it can be eaten in diseases like blood sugar, this fruit will have less effect in your blood sugar disease. And the amount of fiber in green apple is very high, which gives carbohydrates to the body.

Nutrients

Calorie - 95.

Fat - 0 g.

Cholesterol - 0 mg.

sodium - 2 mg.

Carbohydrates - 25 grams.

Dietary fiber - 4 grams.

Sugar - 19 grams.

Protein - 1 gram.

nutrition

Vitamin A

Vitamin C

calcium

Iron

2. Raspberries

Start consuming Jamun fruit in your morning breakfast, this fruit is high in fiber and low in sugar and sour in taste. The fiber found inside the jamun is soluble, which dissolves quickly in the body and dissolves in the digestive system to flush out the cholesterol. Due to low cholesterol, the problem of diabetes and heart disease is reduced.

Nutrients

Calories - 64

Protein - 1 gram

Fat - 1 g

Carbohydrates - 14 grams

Fiber - 8 grams

Sugar - 5 grams

nutrition

fiber

vitamin C

Manganese

Vitamin B

Omega-3 Fatty Acid

potassium

3. Watermelon

Watermelon is rich in Vitamin C and water. And it helps in fulfilling the lack of water in our body. And makes the skin beautiful and healthy. Watermelon contains 90% water, which provides moisture in the body, which removes dryness of the body. Watermelon also works to increase our age and repair parts of the body.

Nutrients

Calories: 30

Water: 91%

Protein: 0.6 grams

Carbs: 7.6 grams

Sugar: 6.2 grams

Fiber: 0.4 grams

Fat: 0.2 grams

nutrition

vitamin C.

Potassium. ,

copper.

Vitamin B5.

Vitamin A.

4. Orange

The amount of vitamin C and potassium inside orange is very high and at the same time it is low in sugar. Potassium helps in reducing the blood pressure of the body and also cures all the problems related to the heart, consumption of fruits with high potassium reduces the problem of blood pressure in increasing time.

Nutrients & Nutrition

Calories: 66

Water: 86% by weight

Protein: 1.3 grams

Carbs: 14.8 grams

Sugar: 12 grams

Fiber: 2.8 grams

Fat: 0.2 grams

Vitamin C: 92%

Folate: 9%

Calcium: 5%

Potassium: 5%

Now you know which fruits you can eat after the age of 50, fruits are for those people who have problems with sugar and blood pressure. If you are healthy then you can eat any fruit. We hope that you liked this article. We will keep bringing such health-related information for you.

Comments

Popular posts from this blog

social media पर अकाउंट कैसे बनाए ?

social media पर अकाउंट कैसे बनाए ? आज के दौर में दुनिया अपना नया रास्ता बना रही है, इंटरनेट के द्वारा आज डिजिटल दुनिया हर जगह फैल चुकी है, सोशल मीडिया का क्रेज़्ज़ लोगो में बहुत ज्यादा है, आज हर कोई इंसान सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाए हुए है, और उसको रोजाना दिनों में इस्तेमाल भी कर रहे है, वैसे देखा जाए तो सोशल मीडिया आए हुए अभी कुछ टाइम ही हुए है, जिसमे लोगो की दिलचस्बी बहुत ज्यादा बनी हुई है, पर अभी भी कुछ लोग ऐसे है जिनको अब तक सोशल मीडिया का अकाउंट बनाने के बारे में जानकारी नहीं है. तो आज हम उनकी ये समय दूर करने जा रहे है, आज हम आपको पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के अकाउंट खोलना सिखाएंगे, हमारे इस लेख को फॉलो करके आपको आराम से अपने सोशल मीडिया अकाउंट को खोल पाएंगे।  2022 के 11 New Social Media Networks कौन-कौन से है Social Media Marketing Risk क्या है ? twitter account ko deactivate kese kare ? Microprocessor kya hai ? और कैसे काम करता है in hindi  शुरुआती दिनों में लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल मजे के लिए करते थे, जैसे अपने फोटो, वीडियो अपलोड करना, दोस्...

Review: The Great Indian Family review in Hindi | Vicky Kaushal की फुल ड्रामा फिल्म | जानिए इसका Review और Summary

Release date 22 September 2023 (India) Director Vijay Krishna Acharya Producer Aditya Chopra Budget ₹40 crore Distributed by Yash Raj Films Music by  Songs Pritam; Score: Kingshuk Chakravarty PERSONAL RATINGS Story 3.5/5 Direction 3/5 Acting 4/5 Cinematography 3.5/5 Music 3/5 Overall 3.4/5   CRITICS RATINGS IMDB 7.5/10 Google users 76% liked this film India TV News 3/5 The Hans India 3.5/5 Bollywood Hungama 3/5 Pinkvilla 3/5 Times of India 3/5 NDTV 3/5 Hindustan Times 3/5 Zee News 3/5 The Indian Express 3.5/5 The Wire 3/5 Film Companion 3/5 The Great Indian Family - Hindi REVIEW  'द ग्रेट इंडियन फैमिली' विजय फिल्म कृष्ण आचार्य द्वारा बनाई गयी एक छोटे शहर की बैकग्राउंड में बुनी गई  कहानी है, जो हिंदू-मुस्लिम संबंधों को लेकर एक पॉजिटिव संदेश देने की कोशिश करती है। फिल्म में विक्की कौशल, मानुषी छिल्लर, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा और यशपाल शर्मा जैसे कलाकार मौजूद हैं। व्यास त्रिपाठी (विक्की कौशल) इस फिल्म के मुख्य किरदार है और इसी के ऊपर ये कहानी आधारित है, व्य...

Oppenheimer True Review Hindi: इससे अच्छा amazon prime का एक महीने का Subscription ले लेता ?

हेलो दोस्तों, आज में आपको बताने वाला हूँ, हां रिलीज़ हुई अब तक की सबसे बढ़िया बताने वाली फिल्म को जिसका नाम है “Oppenheimer” वैसे दोस्तों में आपको बता दू के जितना इस फिल्म के बारे में बताया जा रहा है वैसी ये फिल्म है नहीं, में आज आपको इस फिल्म का TRUE रिव्यु देने वाला हु,  Pros: ये एक सिंपल J. Robert Oppenheimer बायोपिक फिल्म है, इसके अंदर आपको sci-fi देखने को नहीं मिलेगा और ना ही एटॉमिक बम का धमाका इतना बड़ा होगा, ये ये बात मैंने वाली है के इस फिम्ल में कोई एनीमेशन और VFX को इस्तेमाल नहीं किया है,  सभी एक्टर्स ने अपना किरदार अच्छे से निभाया है। फिल्म की स्टोरी पूरी रियल स्टोरी बेस्ड है इसलिए देखने वालो को बोरिंग लग सकती है। लेकिन अगर आप ड्रामा पसंद करते है तो आपको ये फिल्म पसंद आ सकती है  Cons: असल मैंने में बोला जाए तो इस फिल्म को देखना टाइम बर्बादी होगी। इस फिल्म में जो आप देखना चाहते है वो इसमें ढूढ़ने से भी नहीं मिलेगा, पुरे तीन घंटे में ये ही सोचता रहा के इस फिल्म को के मजा आना कब शुरू होगा और ATOM बॉम्ब सीन कब आएगा। लेकिन जिस चीज की उम्मीद थी वो सिर्फ 5 मिनट का नजारा ह...

Review: The Nun II REVIEW In Hindi | VALAK ने फिर से बनाई अपनी देहशत | CRITICS RATINGS | PERSIONAL RATINGS

Release date 7 September 2023 (India) Director Michael Chaves Story by Akela Cooper Distributed by Warner Bros., Warner Bros. Pictures Based on Characters; by James Wan; Gary Dauberman Budget $38.5 million Critics Ratings IMDb 6.1/10★ Metascore 48 Rotten Tomatoes 46% Google users 90% liked this film IGN 6/10 ★ The Wrap 2/5 ★ Variety C- The Hollywood Reporter 3/5 ★ Screen Rant 3.5/5 ★ Polygon 5/10 ★ The AV Club D IndieWire C The Guardian 2/5 ★ Total Film 3/5 ★ Empire 3/5 ★ Personal Rating Story 3/5 ★ Direction 3/5 ★ Visuals 4/5 ★ Acting 4/5 ★ Atmosphere 4/5 ★ Performances 3.5/5 ★ Plot 2.5/5 ★ Jump scares 3/5 ★ Scares 2/5 ★ The Nun II REVIEW In Hindi -  एक 2023 अमेरिकी supernatural हॉरर फिल्म है, जो माइकल चाव्स द्वारा निर्देशित की गयी है और इसमें ताइसा फार्मिगा, जोनास ब्लोक्वेट और चार्लोट होप ने अपनी भूमिका निभाई है। यह 2018 की द नन की दूसरी फिल्म है और द कॉन्ज्यूरिंग यूनिवर्स की ग्यारहवीं फिल्म है। फिल्म सिस्टर आइरीन (फ़ार्मिगा), एक युवा नौसिखिया, और फ़्रांसीसी (ब्लोकेट), एक फ्र...

TOP 10 Attractive Indian Bridal looks | Women's Styles 2025

Bridal looks Tips  There has been a lot of change in the Indian bridal look, which is a unique blend of old traditions and modern style. Here are some tips to get the bridal look you want. Outfit Choose the right silhouette: Choose a lehenga, saree or gown that fits your body. Choose comfort: Choose a dress that is comfortable to walk and sit in. Choose the right colors: Choose the right colors and designs that go well with your skin tone. Consider the occasion: Choose different dresses for pre-wedding ceremonies to the main ceremony. Jewelry Balance is important: Wear heavy Jewelry with a simple dress or wear simple Jewelry with a heavy dress. Match the metals: Wear gold, silver or diamond Jewelry for a perfect look. Add cultural touch: Choose Jewelry that reflects your tradition and heritage. Details not to be missed: maang tikka, earrings, bangles and other accessories Makeup and hair Choose a natural look: choose the right makeup to match your skin tone and create a na...

Microprocessor kya hai ? और कैसे काम करता है in hindi

हेलो दोस्तों हम आपका फिरसे स्वागत करते है। आज हम आपको एक बहुत ही जरुरी कंप्यूटर कॉम्पोनेन्ट की जानकारी देने जा रहे है। जिसका नाम है microprocessor क्या है। क्या आप जानते है के माइक्रोप्रोसेसर क्या है। वैसे अपने इसके बारे में पहले जरूर सुना तो होगा पर शायद आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होगी। आज हम अपने इस आर्टिकल से आपको माइक्रोप्रोसेसर के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।  माइक्रोप्रोसेसर एक कंप्यूटर प्रोसेसर होता है जो  कंप्यूटर की लाखो ट्राजिस्टर को एक साथ IC या इंटीग्रेटेड सर्किट के रूप में बनाया जाता है  ये कंप्यूटर के CPU की तरह काम करता है। अगर आप कंप्यूटर में कोई फाइल खोलना चाहते है तो सबसे पहले आपको उस फाइल की कमांड देनी होगी। कमांड आप कैसे भी दे सकते है टाइप कारके या माउस से। उसके बाद माइक्रोप्रोसेसर द्वारा मेमोरी से वो फाइल आपके सामने ओपन हो जाएगी।  मइक्रोप्रोसेसर एक कंप्यूटर का प्रोसेस्सर होता है ये एक तरह का सर्किट होता है, जो मदर बोर्ड पर लगा होता है और ये कंप्यूटर का बहुत जरुरी पार्ट होता है, ये सेंट्रल प्रोसेसि...

Hindi Review: Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Complete फैमेली धमाका Movie

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani IMDb 4.8/10 ★ Google users 54% liked this film Release date 28 July 2023 (India) Director Karan Johar Budget 160 crores INR Music director Pritam Chakraborty Producers Karan Johar, Apoorva Mehta, Hiroo Johar Screenplay Ishita Moitra, Shashank Khaitan, Sumit Roy Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani (RARKPK) - हिंदी भाषा की रोमांटिक ड्रामा जिसे करण जौहर ने लिखा और डायरेक्ट किया है इसके अंदर मैन कैरेक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, चंकी पांडे, मनीष पॉल और एली अवराम हैं, इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन द्वारा बनाया गया है।  Rocky Aur Rani Ki Prem Kahan: ये फिल्म रानी और रॉकी की कहानी पर आधारित है, जो एक फिल्म स्टार और एक बॉक्सर हैं. वे एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं और एक दूसरे से शादी कर लेते हैं. लेकिन जल्द ही, उनकी शादी में दरार आ जाती है और वे अलग हो जाते हैं. कई साल बाद, वे दोनों फिर से एक-दूसरे के कॉन्टैक्ट में आते हैं और उनके बीच प्यार फिर से जाग जाता है. लेकिन क्या वे अपने अतीत को भूलकर  एक साथ फिर से खुश रह पाएंगे? RARK...