टीवी का आविष्कार किसने किया ?

0

 


टीवी का आविष्कार दुनिया की सबसे बड़ी और बेहतरीन खोज में से एक है इस खोज ने दुनिया के नजरिया और तोर तरीका ही बदल दिया यह एक शानदार खोज मानी जाती है दुनिआ के इतिहास में, आज की दुनिया काफी तरक्की कर चुकी है ज्यादातर लोग  स्मार्ट फ़ोन इस्तेमाल करते है जिसकी वजह से टीवी देखे जाने की जनसंख्या थोड़ी घाटी है पर आज भी इसने लोगो के दिल में जगह बनाई हुई है. बड़ी स्क्रीन देखने का दौर अभी गया नहीं है लोग आज भी बड़ी स्क्रीन पर अपने पसंदीदा मूवी, टीवी शो बड़ी स्क्रीन पर ही देखना पसंद करते है। 

पहले के ज़माने में लोग खेल देकर अपना मनोरंजन किया करते थे पर आज वैसा नही है, जब विकास  दौर तेजी से बढ़ रहा था तो इसने लोगो के टाइम को छीन लिया अब लोग खेल नहीं देख पाते थे इसी को देखते हुए टीवी का आविष्कार किया गया  मकसद था लोगो का घर पर ही मनोरंजन के साथ साथ दुनिया की खबर पहुंचना, धीरे-धीरे ये टीवी का दौर बढ़ता गया और देखते ही देखते इसने लोगो के घरो में अपनी जगह बना ली।  

आधुनिक दुनिया की बढ़ती रफ़्तार को देखते हुए टीवी ने भी अपने आप को आज की दुनिया में ढाला है. आज टीवी भी स्मार्ट हो चुके है  शुरुआत में टीवी बड़े डब्बे की तरह होते थे पर आज उसके विपरीत हो चुके है वजन में हलके और दिखने में पतले जो दीवार पर लगाए जा सकते है और ज्यादा चैनल के साथ लोगो का मनोरंजन कर सकते है। 

 टीवी का सबसे पहले आविष्कार किसने किया और उसके बाद कौन कौन से टीवी का आविष्कार किया गया और black & white से कलर टीवी में कैसे बदला, चलिए जानते है.

पहले टीवी अविष्कारक

 सन 1925 में  john logie baird के द्वारा पहले टीवी का आविष्कार हुआ जिन्होंने सबसे पहले मैकेनिकल टीवी बनाया जिसका नाम the televisor दिया गया था पर यह बस कठपुतली दिखाने तक ही सीमित था पर यह शुरुआत थी टीवी की जो रफ़्तार पकड़ने वाला था 

सन 1927 में (philo tylor farsworth) द्वारा सबसे पहला इलेक्ट्रॉनिक टीवी का आविष्कार किया गया जो बिजली से चलता था पर यह एक black & white टीवी था और कुछ ही चैनल तक सीमित था पर यहा पर बड़ी बात यह है के जब  farsworth ने इलेक्ट्रॉनिक टीवी की खोज की तब उनकी उम्र 21 साल थी। 

कलर टीवी 

कलर टीवी का आविष्कार सन 1938 WERNER FLECHSIG द्वारा हुआ। इन्होने सबसे पहले कलर टीवी बनाया हलाकि इसका  सारा श्रे इससे पहले टीवी को जाता है क्योकि उनके बदौलत से कलर टीवी का आविष्कार हो पाया या हम इसको पुराने टीवी का अपग्रेड वर्शन भी बोल सकते है। इस टीवी को 1939 में  प्रदर्शित किया गया पर इस कलर टीवी ने अभी तक मार्किट में कदम नहीं रक्खा था. DUMONT कंपनी द्वारा इस टीवी को MENUFACTURE किया गया और मार्किट में उतारा गया उस समय में ये सबसे ज्यादा बिकने वाला टीवी बना और DUMONT कंपनी सबसे बड़ा नेटवर्क बन गया कलर टीवी का।  



  


    

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top