5 मिनट में लिखी ऋतिक रोशन के फैन ने krrish-4 की स्टोरी | ऋतिक ने दिए 100 में से 100 नंबर

फिल्म KRRISH की 15 साल पुरे होने के मोके पर ऋतिक रोशन ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमे उन्होंने krrish-4 की अनाउसमेंट की, krrish-4 की अनाउसमेंट सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। krrish फिल्म भारत की सबसे पसंदीदा सुपरहीरो फिल्म है। कोई मिल गया और क्र्रिश ये दोनों ही फिम्ले अपने टाइम की बेहतरीन फिल्मे है 

ऋतिक रोशन द्वारा krrish -4 की अनाउसमेंट के बाद उनके एक फैन ने केवल 5  मिनट में krrish-4 की स्टोरी लिख डाली, ऋतिक ने  स्टोरी पढ़ी तो उनको ये काफी पसंद आई, 5  मिनट में किसी फिल्म की स्टोरी लिखना आसान नही है इसलिए और उन्होंने अपने फैन की इमेजिनेशन को 100 में से 100 नंबर दे डाले। फैन का ये tweet अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

 

स्टोरी - krrish के सुपर विलन नसरूद्दीन शाह, टाइम मशीन से भूतकाल से 2022 के समय में कृष्ना से बदला लेने के लिए वापस आ जाते है और कृष्णा और प्रिया के बच्चो को उठाकर 2006 के समय में ले जाते है टाइम मशीन के द्वारा अब कृष्ना और प्रिया अपने बच्चो को बचने के लिए 2006 के समय में चले जाते है अब यहा नसरुद्दीन शाह क्र्रिश को पकड़ लेते है और प्रिया अकेली रह जाती है अब वह जादू आता है और प्रिया को पावर देता है ताकि वो अपनी फॅमिली को बचा साके इसके बाद वो विलन को मारकार उसका साम्राज्य ख़तम कर देती है अंत में वो सब 2022 के समय में वापस आ जाते है।  

  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.