जानिए, आपकी whatsapp & facebook चैटिंग कोई और तो नहीं पढ़ रहा | remove करे अगर आपका fb और whatsapp अकाउंट किसी और डिवाइस में एक्सेस है तो।

0


आज के समय में सोशल मीडिया तेजी से बढ़ रहा है लोग सोशल मीडिया पर अपनी निजी जन्दिगी में क्या चल रहा है अभी उनका क्या स्टेटस है यह सब भी शेयर करते है। टाइम to टाइम फोटो, वीडियोस शेयर करना अब लोगो की आदत सी हो गयी है मनो जैसे ये जिंदिगा का हिस्सा हो. पर यही सच है आज के समय में लोग इनके बिना रह नही सकते देखा जाये तो सोशल मीडिया के काफी सारे फायदे भी है। अब लोगो को बात करने के लिए बार बार कॉल करने की जरुरत नही यहा तक की इनके जरिये नए दोस्त भी बना सकते है फेसबुक और व्हाट्सप्प सोशल मीडिया में सबसे ऊपर है करोड़ो लोग रोजाना इनको इस्तेमाल करते है लेकिन हमारा आकउंट अगर किसी और के हातो में चला जाये तो ये हमे काफी मुसीबत में डाल सकता है। ऐसी बहुत सी एप्प है को सोशल मीडिया का डाटा एक्सेस कर सकती है और हमारी प्राइवेट चैट्स को पढ़ सकते है.  

आज हम आपको बतायेगे के आपका फेसबुक और व्हाट्सप्प अकाउंट को किस किस जगह पर एक्सेस किया गया है और किन किन  डिवाइस में open हुआ है फेसबुक और व्हाट्सप्प बहुत ही बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिनको दुनिया भर के लोग इस्तेमाल करते है पर यहा लोगो को ध्यान देने की जरुरत है के लेवल बात करना ही काफी नहीं है समय समय पर अपने अकाउंट को चेक करते रहना चाहिए के ये किसी और डिवाइस में log in तो नहीं हुआ है ये चीजे चेक करना जरुरी है तो चलिए जानते है के कैसे इन चीजों को चेक करते है। 

फेसबुक  :

अगर आप नहीं जानते के आपका फेसबुक अकाउंट किन-किन डिवाइस में लोग इन है और आप पता करना चाहते है के आपका फेसबुक अकाउंट कोई और तो नहीं चला रहा तो इनको जानने का तरीका बड़ा आसान है सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट पर आना है अब आपको ऊपर तीन लाइन्स दिखाई दे रही होगी उस पर क्लिक केरे अब setting ऑप्शन में जाये और वहा आपको security and login के ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आप चेक कर सकते है के आपका अकाउंट किन किन डिवाइस में ओपन है। और इसको रिमूव करने के लिए आपको आल सेशन remove करना होगा। 


व्हाट्सप्प  :

व्हाट्सप्प फेसबुक कंपनी का ही एक चैटिंग एप्प है जिसमे लोग अपने दोस्तों रिश्तेदारों से बाते करते है ये सबसे मशहूर चैटिंग एप्प है जो लोगो को बड़े सिंपल तरीके से बात करने की सुविधा देता है लेकिन हमे ध्यान देने की जरुरत है के फेसबुक की तरह इसके अकाउंट को भी समय समय पर चेक करना बेहद जरुरी है तो चलिए जानते है के आपका व्हाट्सप्प अकाउंट किन-किन डिवाइस में open है आपको सिंपल अपने whatsapp account में  आना है और ऊपर तीन डॉट पर क्लिक करना है वहा  पर आपको whatsapp web का ऑप्शन दिखाई देगा।  उस पर क्लक करके चेक कर सकते है के अकाउंट किन किन डिवाइस में एक्सेस हो रहा है अगर whatsapp web में कोई दूसरा डिवाइस show नहीं हो रहा है तो आपको कुछ बदलाव करने की जरुरत नही लेकिन अगर कोई दूसरा डिवाइस show हो रहा है जिसमे आपका व्हाट्सप्प अकाउंट open है जिसको आप नहीं जानते तो आपको यहा अपना आल सेशन को रिमूव करके अपने व्हाट्सप्प का पासवर्ड चेंज करना होगा। 


 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top