पैन कार्ड खो जाने पर घबराने की जरुरत नहीं बस करने है ये जरुरी काम | मिंटो में करे E-PAN CARD Download अपने मोबाइल में।

0

पेन कार्ड हमारे लिए आज एक बहुत जरुरी डॉक्यूमेंट बन चूका है इसके बिना आज हम बैंक में अकाउंट नहीं खुलवा सकते। और ये हमारा ID प्रूफ भी है जिसको संभाल कर रखना हमारी जिम्मेदारी है. पैन कार्ड का इस्तेमाल अब काफी जगह पर होने लगा है पहले ये सिर्फ उन्ही लोगो के लिए बनवाना जरुरी था जो लोग नौकरी या बिज़नेस करते थे पर आज ये सबके लिए जरुरी हो चूका है अब अगर किसी की इनकम है या नही भी है अगर वह 18 साल से ऊपर की उम्र का है तो उसको पैन कार्ड बनवाना बेहद जरुरी है। 

क्या अपने कभी सोचा है के अगर हमारा पैन कार्ड खो जाये तो क्या होगा? हम बताते है अगर पैन कार्ड खो जाये तो हमे बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और हमारे बैंक के जरुरी काम में रूकावट भी आ सकती है पर अब इस समस्या का हल निकल लिया गया है अब पैन कार्ड चोरी या खो जाने पर आपको ज्यादा घबराने की जरुरत नही है क्योंकी अब E-PAN CARD कि सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है अब पैन कार्ड खो जाने पर आप कुछ ही मिंटो में अपना E-PAN कार्ड डाउनलोड कर सकते है जिससे आपके किसी भी काम में कोई रूकावट नहीं आएगी। 

 कैसे E-PAN कार्ड डाउनलोड करे ?

STEP 1 : सबसे पहले आपको सरकारी वेबसाइट https://www.utiitsl.com/ पर जाना हैं।  

STEP 2 : PAN CARD SERVICES पर क्लिक करे। 

STEP 3 : आपको यह APPLY PAN CARD पर क्लिक करना है। 

STEP 4 : नई विंडो खुलने के बाद आपको DOWNLOAD e-PAN के ऑप्शन पर क्लिक करना है 

STEP 5 : अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी डिटेल्स डालिये जैसे पैन नंबर और DOB, अब CAPTCHA भरकर SUMBIT पर क्लिक कीजिये। 

 STEP 6 : अब आपको अपनी ईमेल ID और मोबाइल नंबर कन्फर्म करना होगा। OTP के लिए आप ईमेल या नंबर में से किसी को भी चुन सकते है। 

STEP 7 : आपके सामने एक पेमेंट का ऑप्शन ओपन होगा जिसमे आपको 8.26 रूपये की पेमेंट करनी होगी जो आप किसी भी पेमेंट ऑप्शन से कर सकते है। 

STEP 8 : इसके बाद आपके पास E-PAN का लिंक मेसेज आएगा जिस पर आपको क्लिक करना है। 

STEP 9 : यह पर आपको अपना OTP डालना है इसके बाद आपके पास डाउनलोड E-PAN का लिंक आएगा उस पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर लेना है। 

ऐसे आपके फ़ोन में इ-पैन कार्ड डाउनलोड हो जायेगा जिसको आप कही भी इस्तेमाल कर सकते है।  



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top