टेलीग्राम के इस नए बेस्ट फीचर से किसी को भी SHOW नहीं होगा अपोका फ़ोन नंबर 🙈🙈

0

टेलीग्राम एक बहुत ही फेमस सोशल मीडिया एप्प है जिसमे लोग अपने दोस्त रिस्तेदारो से बाते कर सकते है टेलीग्राम अपने users को बेस्ट सर्विस देने में कोई कसर नहीं छोड़ता, इसलिए उसने इसमें काफी अमेज़िंग fetears दिए हुए है जो लोगो को सेफ फील कराये। टेलीग्राम बाकि सोशल मीडिया प्लेटफार्म से काफी ज्यादा अच्छे fetears अपने users को देता है जिसमे आप काफी कुछ सीख सकते है टेलीग्राम आपको एक सोशल ग्रुप चैनल बनाने की सुविधा देता है जिसमे कोई भी यूजर्स सर्च करके अपने पसंदीदा उस चैनल से जुड़ सकता है।


टेलीग्राम ने हाल ही में अपने यूज़र्स के लिए एक नया फीचर ऐड किया है जो और किसी भी सोशल मीडिया एप्प में देखने को नहीं मिलेगा। जिसमे यूज़र्स अपने मोबाइल नंबर तक को छिपा सकते है जिसमे वे किसी से भी बात कर सकते है बिना अपना नंबर शो किये। जो लोग ज्यादा प्राइवेसी पसंद करते है तो ये फीचर उनके लिए बेस्ट है जिसमे उनका नंबर किसी को दिखाई नहीं देगा और वे आराम से बात भी कर सकते है। इसकी मदद से कोई भी अनजान इंसान आपके contact नंबर को नहीं देख सकता। 

चलिए जानते है उस फीचर के बारे में - सबसे पहले आपको पप्ले स्टोर से टेलीग्राम को इनस्टॉल करना है या अपडेट करना है उसके बाद जब टेलीग्राम आपके फ़ोन में खुल जायेगा तब आपको बाई और तीन लाइन्स दिखाई देंगी उस पर क्लिक कीजिये उसमे आपको सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आपको privacy and security के ऑप्शन पर क्लिक करना है यह पर आपको काफी सारे ऑप्शन नजर आएंगे इसमें से आपको फ़ोन नंबर के ऑप्शन में जाना है इसमें आपको तीन ऑप्शन नजर आएंगे जिसको आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते है अगर आप अपना नंबर किसी को दिखाना नहीं चाहते तो आप nobody को सेलेक्ट कीजिये। 
  


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top