दुनिया की सबसे महंगी jeans जिसकी कीमत से एक फ्लैट और दो lamborghini कार खरीदी जा सकती है 😱😱

hindiiwayjt
0
सीक्रेट सर्कस (secret circus)

आज हम बात करने जा रहे है बहुत ही रोमांचक फैक्ट के बारे में जिसको जानने के बाद आपका चौकना एक नार्मल बात है। आज हम बात करने वाले है दुनिया की सबसे महंगी जीन्स के बारे में सबसे महंगी जीन्स आखिर कितनी महँगी हो सकती है ? शायद अपने इसके बारे में सोचना भी शुरू कर दिया होगा। शायद बहुत से लोग कहेंगे के उस जीन्स की कीमत ज्यादा से ज्यादा  हजारो या लाखो में होगी पर अगर हम आपको बताए के इस जीन्स की कीमत से आप 10 फ्लैट्स खरीद सकते हो या आप ब्रांड न्यू दो LAMBORGHINI कार खरीद सकते हो। यह तक जानने के बाद आपका EXCITEMENT लेवल बढ़ गया होगा और अपने अंदाजा भी लगा लिया होगा के आखिर जीन्स की कीमत कितनी होगी। इस जीन्स की कीमत 9 करोड़ 20 लाख रूपये (1.3 मिलियन डॉलर) है। 

आखिर इस जीन्स में ऐसा क्या है ? जो इसकी कीमत इतनी ज्यादा है तो चलिए जानते है. इस जीन्स की खास बात है इसकी कारीगरी जो इसको इतना कीमती बनाती है इसमें कोई मामूली कारीगरी नहीं की गयी है इस जीन्स में डायमंड से जड़ी कारीगरी की गयी है जो इसको सबसे expensive बनाती है। 

आप शायद सोच रहे होंगे के इतने पैसे कोई जीन्स में क्यों देगा इससे कम पैसो में जो 20 हजार या 30 हजार की भी जीन्स पहन सकते है और बाकी पैसे अपने काम में इस्तेमाल कर सकते है पर देखा जाये तो इस दुनिया में बहुत से ऐसे भी लोग है जिनके पास बेशुमार पैसा है और जिनको महंगी महंगी चीजे खरदने का शोक होता है उनके लिए इस जीन्स की कीमत ज्यादा नहीं है।      

 -----और ज्यादा रोमांचक फैक्ट के बारे में जानने के लिए हमारे चैनल के साथ जुड़ सकते है। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top