बड़ी खबर - कंपनी ने कहा MARUTI SUZUKI (SWIFT DZIRE) में भी अब CNG से चलाने का मिलेगा ऑप्शन।

0


भारत में पेट्रोल - डीजल के दाम आज आसमान छू रहे है जिसकी वजह से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पेट्रोल डीजल पर दाम बढ़ना मतलब सारी चीजों पर दाम बढ़ना जिसकी वजह से लोगो की जेबे खली होती जा रही है यह काफी चिंता की बात है। इतनी बड़ी करोना महामारी के बाद लोगो के काम काज पर बुरा असर पड़ा है ऊपर से मेहगाई ने सबकी जान निकाल रक्खी है। जो लोग अपने वाहन से अपने ऑफिस जाते है. जिनकी गाडी प्रट्रोल डीजल पर आश्रित है उन्हें इस बड़ते दाम की वजह से दुगनी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। इसी समस्या को देखते हुए MARUTI ने अपनी नई CNG इंजन SWIFT DZIRE लॉन्च करने का फैसला किया है. जिन लोगो की गाडी CNG गैस पर चल सकती है वो लोग पेट्रोल डीजल को अवॉयड क्र सकते है और जो लोग कम कीमत वाली गाडी खरीदने के बारे में विचार कर रहे है तो उनके (CNG) MARUTI DZIRE एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है जिसमे उनको पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से राहत मिलेगी।

लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से लोगो में CNG गाडी की डिमांड ज्यादा देखने को मिल रही है एक SURVAY से पता चला है के लोगो में अब CNG गाड़ी के लिए ज्यादा इंट्रेस्ट बढ़ गया है लोगो की इसी डिमांड को देखते हुए  MARUTI SUZUKI ने SWIFT DZIRE को CNG इंजन में बनाने का निर्णय लिया है। वैसे मारुती ने काफी सारी गाड़ियों में CNG ऑप्शन मिलता है जिनकी डिमांड मार्किट में काफी अच्छी खासी है  पर जो लोग स्विफ्ट DZIRE के शौकीन है उनके लिए भी अब CNG में चलाने का ऑप्शन मिलेगा।

2020 के BS-VI उत्सर्जन मानको के कारण कम्पनी ने डिज़ायर का डीजल प्रोडक्शन को बंद करना पड़ा, मारुती सुजुकी डिजायर भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी में से एक है मिडल क्लास फॅमिली के दिलो में इस गाडी ने अपनी अच्छी खासी जगह बनाई हुई है ये गाडी 24 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है जिसकी कीमत एक्स-शोरूम में 5,98,000 रूपये है।     


      

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top